क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Railway Budget 2020: रेलवे के लिए हुए बड़े ऐलान, बढ़ेंगी तेजस जैसी हाईस्‍पीड ट्रेनें

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही हैं। बजट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। हर कोई ये जानना चाह रहा है कि किस क्षेत्र में क्‍या-क्‍या घोषणाएं हुईं। बजट में रेलवे को लेकर भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं। मोदी सरकार ने इस बजट में 550 रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा 27 हजार किलोमीटर ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा। वित्त मंत्री ने बताया कि मानव रहित रेल फाटकों को पूरी खत्म कर दिया गया है। उन्‍होंने ऐलान किया कि मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड रेल के कार्य में तेजी लाई जाएगी।

Recommended Video

Budget 2020: Railway को लेकर बड़े ऐलान, Tejas की तरह और Private train होंगी Launch | Oneindia Hindi

 Bigg Boss के विनर तो बने सिद्धार्थ शुक्‍ला लेकिन बाजीगर बना कोई और, विजेता से भी किए मोटी कमाई Bigg Boss के विनर तो बने सिद्धार्थ शुक्‍ला लेकिन बाजीगर बना कोई और, विजेता से भी किए मोटी कमाई

Budget 2020: रेलवे के लिए हुए बड़े ऐलान, बढ़ेंगी तेजस जैसी हाईस्‍पीड ट्रेनें

ये नए उपाय किए जाएंगे

  • सोलर पावर ग्रिड रेल पटरी के किनारे बनेगा।
  • 150 ट्रेन पीपीपी मोड में चलाने का फैसला।
  • तेजस जैसे ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी।
  • तेजस जैसी ट्रेनों से टूरिस्ट जगहों को जोड़ा जाएगा।
  • 148 किलोमीटर बेंगलूरू ऊपनगरीय ट्रेन सिस्टम बनेगा।
  • केंद्र सरकार 25% पैसा देगी। इस पर 18 हजार 600 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • पीपीपी के तहत चार स्टेशन पुनर्विकास परियोजना।

साल 2017 से आम बजट और रेल बजट एक साथ हो रहे हैं पेश

आपको बता दें कि 21 सितम्बर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 92 साल से चली आ रही रेल बजट की परंपरा को खत्म कर दिया था। कैबिनेट ने रेल बजट को आम बजट में मिलाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी। उसके बाद से ही (साल 2017 से) रेल बजट अब अलग से पेश नहीं किया जाता है।

बजट से जुड़ी कुछ रोचक बातें

  • बजट शब्द की उत्पत्ति फ्रेंच भाषा के 'बॉजेट' से हुई है, जिसका अर्थ होता है चमड़े का बटुआ। बजट के जरिए सरकार अगले साल के आय-व्यय का ब्योरा पेश करती है।
  • वर्ष 2000 तक आम बजट शाम 5 बजे पेश होता था, लेकिन वाजपेयी सरकार के वक्त इसे बदला गया और तब के वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने इसे 11 बजे पेश करना शुरू किया था।
  • जेम्स विल्सन को भारतीय बजट का संस्थापक कहते हैं।
  • भारत का पहला बजट 18 फरवरी 1860 को वायसराय की परिषद में जेम्स विल्सन ने पेश किया था।
  • स्वतंत्र भारत का पहला बजट तत्कालीन वित्तमंत्री आर के शनमुखम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया था।
  • पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने पीएम के साथ वित्तमंत्री भी रहते हुए बजट पेश किए थे।
  • नेहरू ऐसे पहले पीएम थे जिन्होंने बजट पेश किया था।
  • भारतीय इतिहास में सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड वित्तमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है, वित्तमंत्री रहते हुए उन्होंने दस बार बजट पेश किया था।
  • मोरारजी देसाई के बाद अगर किसी का नाम आता है तो वे हैं पी चिदंबरम जिन्होंने 9 बार बजट पेश किया।

Comments
English summary
Budget 2020: Nirmala Sitharaman announces- Indian Railways to get solar power boost, More Tejas-type trains.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X