क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब महज 59 मिनट में मिल जाएगा 1 करोड़ रु तक का लोन, ये है पूरी प्रक्रिया

Google Oneindia News

Recommended Video

How to get Rs 1 Crore loan in 59 minutes | 59 मिनट में ऐसे लें 1 करोड़ तक का लोन | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट के जरिए छोटे, मझोले और लघु उद्यमियों को सौगात देते हुए सिंगल विंडो ऑनलाइन पोर्टल खोलने का ऐलान किया। इसके जरिए इन उद्यमियों को केवल 59 मिनट के अंदर एक करोड़ रु तक का लोन मिल सकता है। तो, आइए जानते हैं कैसे केवल 59 मिनट के भीतर एक करोड़ रु तक का लोन मिलेगा।

मिलेगा 1 करोड़ रु तक का लोन

मिलेगा 1 करोड़ रु तक का लोन

एमएसएमई यानी मीडियम एंड स्माल इंटरप्राइजेज के लिए डेडिकेटेड ऑनलाइन पोर्टल शुरू करने की बात वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कही। इसके अतिरिक्त छोटे दुकानदारों को भी लोन देने की व्यवस्था भी की गई है। सरकार ने इसके लिए ब्याज सब्सिडी के तौर पर 350 करोड़ रु अलग रखे हैं। इस वजह से लोन पर ब्याज दर 2 फीसदी कम रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार 2.0 के पहले बजट में क्या रहा खास, जानिए 10 बड़ी बातेंये भी पढ़ें: मोदी सरकार 2.0 के पहले बजट में क्या रहा खास, जानिए 10 बड़ी बातें

उद्यमी को इन प्रक्रियाओं का पालन करना होगा

उद्यमी को इन प्रक्रियाओं का पालन करना होगा

सबसे पहले, पोर्टल (psbloansin59minutes.com) पर जाएं, इसके बाद नीचे की तरफ दिए गए Apply Now के बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां पर उद्यमी को अपना नाम, ईमेल-आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर के सामने OTP प्राप्त करने का विकल्प मौजूद है, जिसपर क्लिक करते ही मोबाइल पर एक OTP मिलेगा। ओटीपी प्राप्त होने के बाद प्राइवेसी पॉलिसी, टर्म्स एंड कंडिशन, डिस्केमर आदि चेक कर लें फिर Proceed बटन पर क्लिक करें।

देनी होगी उद्यम से जुड़ी हर जानकारी

देनी होगी उद्यम से जुड़ी हर जानकारी

अगला पेज खुलने पर जीएसटी नंबर, यूजरनेम और पासवर्ड के साथ सबमिट पर क्लिक करें। अगर जीएसटी का पासवर्ड नहीं है तो OTP प्राप्त कर इसकी सहायता से आप लॉगिन कर सकते हैं। इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उद्यमी को अपने इनकम टैक्स रिटर्न को एक्सएमएल (XML) फाइल फॉर्मेट में अपलोड करना होगा। इसके बाद उक्त उद्यमी को पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ फॉर्मेट में सबमिट करना होगा।

इन-प्रिंसिपल अप्रूवल की कॉपी लेकर बैंक की ब्रांच जाएं, मिलेगा लोन

इन-प्रिंसिपल अप्रूवल की कॉपी लेकर बैंक की ब्रांच जाएं, मिलेगा लोन

इसके बाद अब उद्यम के मालिक या डायरेक्टर की निजी जानकारी मांगी जाएगी और एजुकेशन संबंधित, मालिकाना हक आदि की जानकारी भी सबमिट करनी होगी। इसके अलावा लोन की डिटेल मांगी जाएगी। इन सारी डिटेल्स को दर्ज करने के बाद संबंधित लोन प्रोडक्ट सामने नजर आएंगे। उद्यमी अपनी जरूरत के हिसाब से लोन प्रोडक्ट का चुनाव कर सकते हैं। इन सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद लोन का इन-प्रिंसिपल अप्रूवल होगा और इसकी एक कॉपी ईमेल के जरिए उद्यमी को भेजी जाएगी। इस लेटर की एक कॉपी निकालकर रख लें। इस लेटर की कॉपी को लेकर बैंक की ब्रांच जाएं और अपना लोन प्रपोजल सबमिट करें। इन-प्रिंसिपल लेटर पर जितनी राशि मेंशन की गई है, उतना लोन बैंक से उद्यमी को मिल जाएगा।

Comments
English summary
budget 2019: rs 1 crore loan for MSMEs in just 59 minutes, know complete process
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X