क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BUDGET 2019: चुनावी साल के बजट में मोदी सरकार ने किसे क्या दिया?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चुनावी साल में मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने किसानों, मजदूरों और मध्यम वर्ग के लिए कई बड़े ऐलान किए। अरुण जेटली की अनुपस्थिति में पीयूष गोयल ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया। अंतरिम बजट पेश करते हुए पीयूष गोयल ने किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपए देने का ऐलान किया। सरकार की ओर से बजट में ऐलान किया कि जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर जमीन है उनके खाते में हर साल 6 हजार रुपए सीधे ट्रांसफर किया जाएगा। वहीं, पीयूष गोयल ने 5 लाख तक की आमदनी पर टैक्स में छूट का बड़ा ऐलान किया।

5 लाख तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं

5 लाख तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं

बजट 2019 में मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए टैक्स में छूट की सीमा 5 लाख करने का ऐलान कर दिया। अभी तक टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख थी, जिसे अब 5 लाख कर दिया गया है। पीयूष गोयल के इस ऐलान के साथ ही अब सैलरी क्लास के लोगों को बड़ी राहत मिल गई है। उन्हें अब 5 लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है। 40 हजार तक के ब्याज पर टीडीएस नहीं लगेगा। 5 लाख से ऊपर वालों को एक साल में 13 हजार तक का फायदा होगा। इस फैसले से 3 करोड़ लोग टैक्स के दायरे से बाहर हुए। सैलरी क्लास को 7 लाख तक की आमदनी पर टैक्स नहीं लगेगा। पीयूष गोयल ने कहा कि जनवरी 2019 में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ को पार कर गया।

ये भी पढ़ें: बजट 2019: रेलवे के लिए वित्तमंत्री ने की ये बड़ी घोषणाएं ये भी पढ़ें: बजट 2019: रेलवे के लिए वित्तमंत्री ने की ये बड़ी घोषणाएं

'हर साल किसानों को 6000 रुपए'

'हर साल किसानों को 6000 रुपए'

हाल के दिनों में किसानों की नाराजगी सामने आई थी और कई बार किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए थे। सरकार ने उनको साथ लाने की कोशिश की है और इसी के तहत पीयूष गोयल ने ऐलान किया कि हर महीने 6000 रुपए से 12 करोड़ छोटे और पिछड़े किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। जिन किसानों के पास 2 हेक्टेअर जमीन है उनके खाते में हर वर्ष 6 हजार रुपए सीधे ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना पर कुल 75000 करोड़ रुपए का सरकार पर अतिरिक्त व्यय आएगा। पीयूष गोयल ने कहा कि इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है जिसके तहत हर साल किसानों को 6000 रुपए दिया जाएगा। यह पैसा तीन किश्तों में किसानों को उनके बैंक खाते में सीधे दिया जाएगा। वर्ष 2019-20 के लिए कुल 75000 करोड़ रुपए की राशि का प्रस्ताव रखा गया है।

10 करोड़ मजदूरों को पेंशन और बीमा

10 करोड़ मजदूरों को पेंशन और बीमा

पीयूष गोयल ने मजदूरों के लिए कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि 21 हजार सैलरी वाले मजदूरों को 7 हजार का बोनस मिलेगा। पीयूष गोयल ने मजदूरों के लिए श्रमयोगी मानधन योजना की घोषणा की। संगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों, जिनका पीएफ कटता है, उनका 6 लाख का इंश्योरेंस होगा। उन्होंने कहा कि 15 हजार कमाने वालों के लिए मासिक पेंशन का प्रावधान किया गया है। ऑर्गेनाइज्ड लेबर्स के लिए पेंशन स्कीम का ऐलान वित्त मंत्री ने किया। इस स्कीम के लिए 500 करोड़ रुपए जरूरत पड़ने पर दिए जाएंगे। 10 करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा। मजदूरों को हर महीने 3 हजार रुपए की पेंशन दी जाएगी। इसके लिए हर महीने 100 रुपए का अंशदान देना होगा।

ये भी पढ़ें: Budget 2019: देशभर में 1 करोड़ डिजिटल गांवों का होगा निर्माण ये भी पढ़ें: Budget 2019: देशभर में 1 करोड़ डिजिटल गांवों का होगा निर्माण

रक्षा क्षेत्र को तीन लाख करोड़ से ज्यादा की रकम

रक्षा क्षेत्र को तीन लाख करोड़ से ज्यादा की रकम

पीयूष गोयल ने इस वर्ष के बजट में रक्षा क्षेत्र को तीन लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा की रकम दी है। इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी दावा किया सरकार ने पिछले 40 वर्षों से अटके वन रैंक वन पेंशन यानी ओआरओपी के वादे को भी पूरा किया है। पीयूष गोयल ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन जो पिछले पिछले 40 वर्षों से अटका हुआ था, हमारी सरकार ने उसको लागू किया है।

रेलवे बजट कुल 64 हजार 587 करोड़

रेलवे बजट कुल 64 हजार 587 करोड़

इस बार का रेलवे बजट कुल 64 हजार 587 करोड़ का है। रेलवे में विकास कार्यों के लिए 1.58 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। रेलवे वंदे मातरम सेमी हाईस्पीड ट्रेन जल्द चलाएगा। इसकी खास बात ये है कि ये पूरी तरह भारत में बनी ट्रेन है। उन्होंने कहा कि इस साल सरकार ने सभी मानवरहित क्रॉसिंग भी खत्म कर दिए हैं। तो वहीं रेलवे का घाटा कम किया गया है। उन्होंने खानपान और रेलवे की दूसरी सुविधाओं में भी बेहतरी आने की बात कही। अरुणाचल प्रदेश को भी रेलवे के नेटवर्क से जोड़ा गया है। ये पहली बार है जब मेघालय, त्रिपुरा और मिरोजम, अरुणाचल रेल के नक्शे पर आया है।

25 हजार कमाई वालों को ESI

25 हजार कमाई वालों को ESI

सरकार ने ग्रेच्युटी भुगतान सीमा को 10 लाख से 20 लाख रुपये कर दिया है। अगर कोई कर्मचारी 5 साल के बाद नौकरी छोड़ता है तो उसे मिलने वाली अधिकतम 10 लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है। 25 हजार कमाई वालों को ESI सुविधा दी जाएगी। अब लोग महज 59 मिनट में एक करोड़ रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश करते हुए इस बात का ऐलान कि अब महज 59 मिनट में एक करोड़ रुपए तक का लोन हासिल किया जा सकता है।

इसके अलावा पीयूष गोयल ने कई बड़े ऐलान किए

इसके अलावा पीयूष गोयल ने कई बड़े ऐलान किए

पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि एक लाख डिजिटल गांवों का निर्माण किया जाएगा, जिसके तहत गावों में डिजिटल युग को आगे बढ़ाया जाएगा। मोबाइल डेटा के क्षेत्र में काफी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। संभवत: मोबाइल डेटा के इस्तेमाल और कॉल दर दुनिया में सबसे कम है।

  • मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ का आवंटन
  • फिल्म इंडस्ट्री को शूटिंग के लिए सिंगल विंडो एक्सेस
  • पशुपालन और मछली पालन करने वालों को ब्याज दरों में 2 फीसदी की राहत
  • आपदा प्रभावित लोगों को ब्याज में 5 प्रतिशत की छूट
  • 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाएगा
  • गायों के लिए राष्ट्रीय कामधेनु योजना शुरू की जाएगी
  • दूसरा मकान खरीदने से टैक्स में राहत
  • हरियाणा में बनेगा देश का 22वां एम्स

English summary
Budget 2019: no income tax till Rs 5 lakh, Rs 6,000 income for farmers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X