क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Budget 2019: पीयूष गोयल बोले- ये देश के 130 करोड़ लोगों का बजट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज (शुक्रवार) संसद में पेश किया गया। प्रचंड जीत के बाद दूसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार के इस कार्यकाल का पहला बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। इस बार बजट को 'बही-खाता' का नाम दिया गया। कैबिनेट से बजट को मंजूरी मिलने के बाद निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश के हर नागरिक तक पहुंचने की सरकार की कोशिश जारी है।

Finance Minister Nirmala sitaraman Maiden budget live Updates

<strong>ये भी पढ़ें: Economic Survey: 2019-20 में तेल की कीमतों में गिरावट का अनुमान</strong>ये भी पढ़ें: Economic Survey: 2019-20 में तेल की कीमतों में गिरावट का अनुमान

पढ़ें, पल-पल का लाइव अपडेट

Newest First Oldest First
5:04 PM, 5 Jul

कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना

रणदीप सुरजेवाला ने साधा बीजेपी पर निशाना, बोले- गांव,गरीब और किसान हाशिये पर। क्या थोथे शब्दों से कृषि संकट हल होगा, 5 साल में मोदी 1.0 ने डीजल पर 443% व पेट्रोल पर 211% एक्साइज बढ़ा, जनता की जेब काट कर रु 13,00,000 करोड़ की कमाई की।
5:00 PM, 5 Jul

बजट पर कांग्रेस की तरफ से आई प्रतिक्रिया, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी बोले- इस बजट में कुछ भी नया नहीं, पुरानी बातों को ही दोहराया गया, ये नई बोतल में पुरानी शराब है।
4:50 PM, 5 Jul

गृहमंत्री अमित शाह- मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के बजट पर प्रतिक्रिया दी, शाह ने इसे किसान, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सपने को पूरा करने वाले बजट बताया
4:48 PM, 5 Jul

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत- ये बहुत व्यापक बजट, हम विशेष रूप से प्रसन्न हैं क्योंकि वित्त मंत्री ने नीति आयोग की भूमिका को स्वीकार किया
4:39 PM, 5 Jul

बजट पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल- इसने स्टार्टअप, जॉब क्रिएशन, मेक इन इंडिया को बहुत बड़ा बल दिया है, इससे व्यापारियों को पेंशन की सुविधा मिली, ये देश के 130 करोड़ लोगों का बजट
4:24 PM, 5 Jul

प्रकाश जावड़ेकर- अगर विश्व में आज हमारी छठी सबसे बड़ी अथर्व्यवस्था है तो उसे तीसरे-चौथे स्थान पर लाने का विजन पेश करने वाला ये बजट है।
3:55 PM, 5 Jul

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा- यह बजट देश के गरीब लोगों को, दलितों, किसानों, देश के युवाओं और महिलाओं को समर्पित है।
3:04 PM, 5 Jul

प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने कहा- बजट 10 साल के विजन को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। स्टार्टअप को टैक्स छूट दी जा रही है। बजट में ग्रामीण और शहरी के साथ-साथ पूरे समाज का ध्यान रखा गया है।
2:20 PM, 5 Jul

नितिन गड़करी- वित्त मंत्री ने बुनियादी ढांचे को अत्यधिक प्राथमिकता दी है। 2018-19 में हमारे विभाग का बजट 78,626 करोड़ था, अब यह रु 83,000 करोड़ से अधिक का है
2:19 PM, 5 Jul

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये सभी वर्गों का बजट है,ये भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में ले जाएगा
2:17 PM, 5 Jul

बजट के पास सेंसेक्स में 352 अंकों की गिरावट, 39,555.12 अंकों पर पहुंचा सेंसेक्स
1:57 PM, 5 Jul

बजट पर बोले पीएम मोदी- न्यू इंडिया के लिए बजट में देश के कृषि क्षेत्र को बदलने का रोडमैप है
1:12 PM, 5 Jul

गोल्ड भी हुआ महंगा

निर्मला सीतारमण- सोना पर शुल्क बढ़ाकर 10 फीसदी टैक्स से बढ़ाकर 12.5 फीसदी किया गया
1:09 PM, 5 Jul

5 लाख तक की सालाना आय वालों को टैक्स में छूट

निर्मला सीतारमण- जैसा कि मैंने पहले कहा था, हमने छोटे और मध्यम आय वाले लोगों पर बोझ कम करने के उपाय किए हैं। 5 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को किसी भी टैक्स का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं। टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
1:08 PM, 5 Jul

पेट्रोल-डीजल महंगा

लोकसभा में निर्मला सीतारमण- पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी एक रु बढ़ाई गई
1:05 PM, 5 Jul

किसी व्यक्ति के बैंक से एक साल में एक करोड़ से अधिक की राशि निकालने पर 2% का TDS लगाया जाएगा
1:01 PM, 5 Jul

अमीरों पर टैक्स बढ़ा

लोकसभा में निर्मला सीतारमण- 2 से 5 करोड़ आय वालों पर 3 फीसदी अतिरिक्त सरचार्ज, 5 करोड़ से ऊपर आय़ वालों पर 7 फीसदी अतिरिक्त सरचार्ज
12:54 PM, 5 Jul

आईटीआर में पैन जरूरी नहीं

लोकसभा में निर्मला सीतारमण- आईटीआर में पैन कार्ड जरूरी नहीं, आधार से भी भर सकते हैं आयकर रिटर्न
12:52 PM, 5 Jul

घर खरीदने पर टैक्स छूट

लोकसभा में निर्मला सीतारमण- सस्ता घर खरीदने वालों को टैक्स छूट, 45 लाख का घर खरीदने पर ब्याज पर 3.5 लाख की छूट, 2 लाख की छूट पहले ही थी
12:48 PM, 5 Jul

वित्तमंत्री- लोन के ब्याज पर 1.5 लाख तक की छूट, इलेक्ट्रिक कारों पर 5 फीसदी जीएसटी, ई-वाहनों पर GST को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जाएगा
12:43 PM, 5 Jul

लोकसभा में निर्मला सीतारमण- अगले 5 सालों में बुनियादी सुविधाओं पर 5 लाख करोड़
12:43 PM, 5 Jul

लोकसभा में निर्मला सीतारमण- 11.37 लाख करोड़ हुआ डायरेक्ट टैक्स, पहले 6.38 लाख करोड़ था डायरेक्ट टैक्स
12:36 PM, 5 Jul

लोकसभा में निर्मला सीतारमण ने टैक्स पेयर्स को दिया धन्यवाद, ईमानदारी से टैक्स देने वालों की तारीफ की
12:35 PM, 5 Jul

20 रु का भी सिक्का आएगा

लोकसभा में निर्मला सीतारमण- एक, दो, पांच, दस रु के नए सिक्के जारी होंगे, 20 रु का भी सिक्का आएगा
12:32 PM, 5 Jul

लोकसभा में निर्मला सीतारमण- सरकार 2019-20 में 4 और दूतावास खोलने पर विचार कर रही है, भारतीय समुदाय के लोगों को बेहतर और अधिक सुलभ सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार उठाएगी कदम
12:25 PM, 5 Jul

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 70 हजार करोड़

निर्मला सीतारमण- आर्थिक सुधारों पर जोर जारी रहेगा, देश में क्रेडिट ग्रोथ 13 फीसदी से ऊपर तक गई, क्रेडिट को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 70 हजार करोड़ रु मुहैया कराए जाएंगे, इन सुधारों के कारण बैंकों का NPA घटा, सरकार ने 4 लाख करोड़ रु का कर्ज वसूला
12:21 PM, 5 Jul

NRI को भारत आते ही आधार कार्ड देने की सुविधा

निर्मला सीतारमण- अब NRI को भारत आते ही आधार कार्ड देने की सुविधा, उन्हें 180 दिनों तक भारत में रहने की जरूरत नहीं
12:20 PM, 5 Jul

महिलाओं के लिए अलग से मुद्रा लोन

लोकसभा में निर्मला सीतारमण- जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा, महिलाओं के लिए अलग से एक लाख रुपये के मुद्रा लोन की व्यवस्था
12:15 PM, 5 Jul

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण- महिलाओं के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है, नारी तू नारायणी
12:14 PM, 5 Jul

लोकसभा में निर्मला सीतारमण- सरकार ने 36 करोड़ LED बल्ब बांटे, इसके जरिए देश का 18431 करोड़ रुपये सालाना बचता है
READ MORE

Comments
English summary
Finance Minister Nirmala sitaraman Maiden budget live Updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X