क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jio को जोरदार झटका, BSNL ने उतारा रिलायंस जियो से भी सस्ता प्लान, मिलेगा ये खास फीचर्स

Jio को मिली टक्कर, BSNL ने उतारा जियो से भी सस्ता प्लान, मिलेगा ये खास फीचर्स

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो हमेशा से अपने सस्ते और फ्री प्लान्स के लिए जाना जाता है। जियो के प्लान हमेशा बाकी कंपनियों के प्लान से किफायती होते हैं। रिलायंस जियो और बाकी टेलिकॉम कंपनियों से मिल रही चुनौतियों की वजह से सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल को बड़ा नुकसान हुआ। ऐसे में कंपनी ने नए प्लान की घोषणा की है। खास बात ये हैं कि BSNL का ये प्लान रिलायंस जियो के प्लान को सीधी चुनौती दे रहा है। BSNL का ये नया प्लान जियो के प्लान से भी सस्ता है।

Reliance Jio के नए प्लान्स का ऐलान, 199 रुपए से शुरुआत, यहां देखें नए टैरिफ प्लान की पूरी लिस्टReliance Jio के नए प्लान्स का ऐलान, 199 रुपए से शुरुआत, यहां देखें नए टैरिफ प्लान की पूरी लिस्ट

BSNL का नया प्लान

BSNL का नया प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने सरकार की ओर से राहत पैकेज मिलने की घोषणा के बाद तेजी से कमबैक करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने मार्केटिंग रणनीति तैयार कर ली है। अपने प्रतिस्‍पर्धी कंपनियों को चुनौती देने के लिए बीएसएनएल ने खास तैयारी की है। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को कड़ी टक्‍कर देने के उद्देश्‍स से बीएसएनएल ने खास तैयारी की है। BSNL ने नया प्लान पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह प्‍लान इंडस्‍ट्री में अन्‍य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में सबसे सस्‍ते हैं और अधिक फायदा दे रहा है।

 BSNL के प्लान के सामने जियो भी पस्त

BSNL के प्लान के सामने जियो भी पस्त

बीएसएनएल ने 365 दिनों की वैधता के साथ नया प्रीपेड प्‍लान पेश किया है। बीएसएनएल का ये प्लान जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तुलना में सबसे सस्‍ता है।BSNL ने 365 दिनों की वैलेडिटी वाला प्लान 1699 रुपए की कीमत के साथ पेश किया है। वहीं रिलायंस जियो के 365 दिनों की वैधता वाले प्लान की कीमत 2198 रुपए है। जबकि एयरटेल के प्‍लान की कीमत 2398 रुपए है और वोडाफोन आइडिया के प्‍लान की कीमत 2399 रुपए है। कीमत में सबसे सस्ता प्लान BSNL का है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 3जीबी डाटा मिलता है। ऑफ-नेट कॉल्‍स के लिए बीएसएनएल के इस प्‍लान में 250 मिनट प्रति दिन मिलते हैं। वहीं बाकी कंपनियों के एक साल की वैधता वाले प्लान में केवल 35 मिनट प्रति दिन ही मिलते हैं।

 BSNL-MTNL का विलय

BSNL-MTNL का विलय


आपको बता दें कि लगातार घाटे में चल रहे BSNL को उबारने के लिए सरकार ने VRS स्कीम की शुरूआत की, जिसका बेहद अच्छा रिस्पांस मिला। कंपनी के 92000 हजार से ज्यादा लोगों ने VRS के लिए आवेदन दिया। वहीं कंपनी को घाटे से उबारने के लिए सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल का आपस में विलय का फैसला लिया। बीएसएनएल और एमटीएनएल के विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी का नेटवर्क देशव्‍यापी होगा। सरकार ने बीएसएनएल को 4जी स्‍पेक्‍ट्रम खरीदने के लिए धन राशि भी उपलब्‍ध कराई है, जिससे बीएसएनएल के पूरे देश में 4जी सेवा शुरू करने का भी रास्‍ता साफ हो गया है।

<strong> Beware: फोन में छुपा ये Bug चुरा रहा है आपके बैंक खाते की डीटेल, अब तक लग चुका है 60 बैंकों को चूना</strong> Beware: फोन में छुपा ये Bug चुरा रहा है आपके बैंक खाते की डीटेल, अब तक लग चुका है 60 बैंकों को चूना

Comments
English summary
BSNL introduced Cheaper Plan than Reliance Jio, Here is the Full Detail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X