क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jio की वजह से BSNL में अनिश्चितकालीन हड़ताल, सरकार से नाराज कर्मचारियों ने लगाए आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलिकॉम कंपनियों की मुश्किलें बढ़ गई। जियो के फ्री ऑफर्स की वजह से टेलिकॉम कंपनियों के पास अपने कस्टमर बनाए रखना मुश्किल हो गया। जियो से मिल रही चुनौती की वजह से टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्राइस और डेटा वॉर शुरू हो गया। अब जियो की वजह से सरकारी टेलिकॉम कंपनी दूरसंचार कंपनी BSNL के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। BSNL कर्मचारी यूनियनों ने वित्तीय संकट के लिए जियो को जिम्मेदार ठहराया है। यूनियंस का आरोप है कि सरकार रिलायंस जियो को संरक्षण दे रही है। इसके विरोध में सरकारी टेलिकॉम कंपनी के कर्मचारी यूनियंस ने 3 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।

 जियो की वजह से BSNL परेशान

जियो की वजह से BSNL परेशान

बीएसएनएल ने वित्तीय संकट के लिए निजी कंपनी रिलायंस जियो को जिम्मेदार ठहराया है। कर्मचारी यूनियनों ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अन्य कंपनियों की तुलना में जियो को संरक्षण दे रही है। कर्मचारी यूनियन ने आरोप लगाया है कि सरकार ने बीएसएनएल को 4जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन इसलिए नहीं किया, ताकि कंपनी जियो के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सके।

 3 दिसंबर से हड़ताल पर BSNL

3 दिसंबर से हड़ताल पर BSNL

BSNL यूनियनों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा दूरसंचार क्षेत्र संकट में है। इस वित्तीय संकट की वजह रिलायंस जियो है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्लान और कॉल रेट से BSNL समेत बाकी टेलिकॉम कंपनियों को गिराने की कोशिश की है। ऑल यूनियंस एंड एसोसिएशंस ऑफ बीएसएनएल ने आरोप लगाया कि जियो लागत से कम दरें पेश कर रही है। जियो की वजह से एयरसेल, टाटा टेलीसर्विसेज, रिलायंस टेलीकम्युनिकेशंस और टेलीनॉर जैसी कंपनियों ने अपनी सर्विस बेद कर ली। यूनियंस ने आरोप लगाया कि जियो पैसे की ताकत के बल पर लागत से कम दरें पेश कर रही है। वो बाजार से बाकी कंपनियों को गायब करना चाहती है।

 सरकार पर लगाया आरोप

सरकार पर लगाया आरोप

बीएसएनएल यूनियनों ने कहा कि जियो बाजार से प्रतिस्पर्धा खत्म करने के बाद अपने प्लान में जोरदार बढ़ोतरी करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार जियो को संरक्षण दे रही है। बीएसएनएल ने कहा कि कंपनी ने 4जी स्पेक्ट्रम की मांग करती आ रही है लेकिन सरकार के उनकी एक न सूनी। ऐसा इसलिए ताकि बीएसएनएल जियो के साथ प्रतिस्पर्धा न कर सके। हालांकि सरकार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

Comments
English summary
Blaming Reliance Jio for financial woes of the telecom sector, employee unions of BSNL on Wednesday alleged that the government was favouring the latest entrant over other firms and said they will go on an indefinite strike from December 3.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X