क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बदल गया आपका Aadhaar Card, जानिए क्या है खास, कैसे बनवाए नया आधार

बदल गया आपका Aadhaar Card, जानिए क्या है खास, कैसे बनवाए नया आधार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आपका आधार कार्ड( Aadhaar Card) बदल गया है। आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। नए बदलाव में आधार कार्ड के लुक को पूरी तरह से बदल दिया गया है। अब आपका आधार कार्ड पीवीसी( PVC Card) के साथ रिप्रिंट होगा, जिसे आप अपने वॉलेट में आसानी से कैरी कर सकते हैं। नए आधार को रखना बेहद आसान और सुरक्षित है, जिसे आपको दोबारा रिप्रिंट करवाने की भी जरूरत नहीं है।

Good News: नेट बैंकिंग का बदला नियम, दिसंबर 2020 से 365 दिन 24x7 मिलेगी RTGS सर्विसGood News: नेट बैंकिंग का बदला नियम, दिसंबर 2020 से 365 दिन 24x7 मिलेगी RTGS सर्विस

 बदल गया आपका आधार कार्ड

बदल गया आपका आधार कार्ड

UIDAI ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अब आपका आधार कार्ड पूरी तरह से बदल गया है। नया आधार( Aadhaar Card) आपको एटीएम कार्ड( ATM Card) की तरह दिखेगा। दरअसल अब आधार कार्ड PVC कार्ड पर रिप्रिंट किया जा सकेगा, जो दिखने में एटीएम कार्ड या आपके क्रेडिट-डेबिट कार्ड की तरह होगा। आधार कार्ड के साइज को सुविधाजनक बनाया गया है, ताकि इसे आधार से लोग अपने साथ कैरी कर सकें।

 क्या है नए आधार में खास

क्या है नए आधार में खास

नए आधार को पीवीसी कार्ड में रिप्रिंट किया जा सकेगा, जिसके चलते इसे आसानी से कैरी किया जा सकेगा। इतना ही नहीं इसके साइज की वजह से आप इसे अपने वॉलेज में अपने एटीएम कार्ड के साथ कैरी कर सकते हैं। अब आपको इसे लैमिनेट करवाने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं पीवीसी कार्ड होने की वजह से ये वाटर प्रूफ होगा। आप आसानी ने ऑनलाइन तरीके से अपना पीवीसी वाला आधार कार्ड बनवा सकते हैं। नया आधार पहले से अधिक सुरक्षित है। इसमें होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज के साथ-साथ माइक्रोटेक्स्ट मौजूद है, जो इसे आकर्षक और सेफ बनाता है। इसे बनवाने के लिए आपको मात्र 50 रुपए खर्च करना होगा।

 कैसे बनवाएं नया आधार कार्ड

कैसे बनवाएं नया आधार कार्ड

नया आधार पीवीसी कार्ड ( Aadhaar PVC Card ) बनवाने के लिए के लिए आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां My Aadhaar सेक्शन में जाकर Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक कर अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर भरना होगा। जिसके बाद कैप्चा भरकर Sent OTP करना होगा। ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे ओटीपी की जगह पर भरना होगा। इसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर जाकर 50 रुपए का पेमेंट ऑनलाइन तरीके से करना होगा। इसके बाद आपका आधार पीवीसी कार्ड आपके घर पर पहुंच जाएगा।

Comments
English summary
Big Update in Aadhaar Card: Aadhaar Card in New Look, Aadhaar PVC card gets fitted in wallet like ATM card. Know How to apply.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X