क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI के ग्राहकों बड़ा झटका, होम लोन पर बढ़ाई ब्याज दर, जानें कितना बढ़ेगा EMI का बोझ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(State Bank Of India) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। लॉकडाउन के बीच बैंक ने अपने उन ग्राहकों को झटका दिया है, जिन्होंने SBI से रेपो रेट लिंक्ड बेस्ड होम लोन ली है। दरअसल बैंक ने Repo Linked Home Loan Rates में 30 बेसिक प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। एसबीआई द्वारा रेपो लिंक्ड होम लोन ब्याज दरों में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब होम लोन महंगा हो गया है। लोगों पर EMI का बोझ बढ़ गया है।

<strong>Video: ICICI बैंक के ATM में घुसा जहरीला किंग कोबरा, कैश निकालने गए लोगों की निकली चीख</strong>Video: ICICI बैंक के ATM में घुसा जहरीला किंग कोबरा, कैश निकालने गए लोगों की निकली चीख

 SBI ने दिया झटका

SBI ने दिया झटका

42 करोड़ खाताधारकों वाले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने रेपो लिंक्ड बेस्ड होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। SBI बैंक अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से बॉरोअर्स और रियल्टी फर्म्स के लिए क्रेडिट रिस्क बढ़ गया है, जिसके बाद बैंक को ये फैसला लेना पड़ा है। बैंक ने न केवल रेपो लिंक होम लोन की ब्याज दरें बढ़ाई बल्कि प्रॉपर्टी के आधार पर लिए जाने वाले पर्सनल लोन (P-LAP) पर भी ब्याज दरों में 30 बेसिक प्वाइंड या 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के साथ ही लोगों पर EMI का बोझ बढ़ेगा।

 MCLR में की 0.15 फीसदी की कटौती

MCLR में की 0.15 फीसदी की कटौती

आपको बता दें कि एसबीआई ने इसके पहले गुरुवार को ही MCLR बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 15 बेसिक प्वाइंट की कटौती की घोषणा की। इस कटौती का लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा, जिन्होंने बैंक से MCLR से लिंक्ड होम लोन , पर्सनल लोन, ऑटो लोन लिया है। बैंक द्वारा MCLR दर में 15 आधार अंक की कटौती के बाद अब उन ग्राहकों को पहले से कम EMI देना होगा। बैंक की नई ब्याज दर 10 मई 2020 से लागू होंगी। SBI के इस फैसले से एमसीएलआर से जुड़े 30 साल के 25 लाख रुपए के होम लोन पर मासिक किस्त करीब 255 रुपए तक कम हो जाएगी। आपको बता दें कि अधिकतर बैंक MCLR या रेपो रेट लिंक्ड दर पर ही होम लोन देते हैं।

 एक नजर नई ब्याज दरों पर

एक नजर नई ब्याज दरों पर

SBI द्वारा ब्याज दरों में बदलाव किए जाने के बाद नई ब्याज दरों पर एक नजर डालते हैं। नई ब्याज दर लागू होने के बाद अब 75 लाख रुपए तक के लोन के लिए ब्याज गर में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं 30 लाख रुपए के लोन पर अब 7.40 फीसदी ब्याज देना होगा। वहीं 30 लाख से लेकर 75 लाख रुपए तक के लोन के लिए नई ब्याज दर 7.65 फीसदी होगी। जबकि, 75 लाख रुपए से अधिक के ब्याज दर पर अब 7.75 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। अगर मैक्सीगेन होम लोन कैटेगरी की बात करें तो अब 30 लाख रुपए से अधिक के होम लोन पर 7.75 फीसदी ब्याज लगेगा। वहीं पर्सनल लोन अगेन्स्ट प्रॉपर्टी (P-LAP) पर ब्याज दर 8.90 फीसदी से बढ़कर 9.20 % हो गया है।

Comments
English summary
Big Update: EMI for SBI's repo-linked home loans to go up, Bank hikes risk premium. Details here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X