क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुश्किल में बाबा रामदेव, पतंजलि पर लटकी 3 करोड़ के जुर्माने की तलवार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किल बढ़ती जा रही है। बाबा रामदेव की आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि के प्रोडक्ट में खामी पाई गई है। एक बार फिर से पतंजलि प्रोडक्ट्स सवालों के खेरे में आ गए हैं। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) की एक रिपोर्ट ने पतंजलि को दो ब्रांड्स पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पतंजलि द्वारा शर्बत के दो ब्रांड्स पर भारत और अमेरिका में अलग-अलग गुणवत्ता को उजागर किया गया है, जिसके बाद बाबा रामदेव की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है।

<strong>पढ़ें- बाबा रामदेव पर मेहरबान हुई फडणवीस सरकार, 50% कम कीमत पर दे दी 400 एकड़ जमीन</strong>पढ़ें- बाबा रामदेव पर मेहरबान हुई फडणवीस सरकार, 50% कम कीमत पर दे दी 400 एकड़ जमीन

 बाबा रामदेव की बढ़ी मुश्किल

बाबा रामदेव की बढ़ी मुश्किल

अमेरिकी फूड एजेंसी ने पतंजलि के दो प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक पतंजलि द्वारा भारत में बेचे जाने के लिए शर्बत उत्पादों के लेबल पर अलग-अलग दावे दिए गए हैं। जबकि अमेरिका निर्यात किए जाने वाले शरबत में अलग दावे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अमेरिकी खाद्य विभाग पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करने पर विचार कर रहा है। अगर कंपनी द्वारा दर्ज की शिकायत में पतंजलि दोषी पाई जाती है तो कंपनी पर करीब 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।

पतंजलि प्रोडक्ट पर फिर से उठे सवाल

पतंजलि प्रोडक्ट पर फिर से उठे सवाल

अमेरिकी फूड कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पतंजलि ने भारत में बेचे जाने के लिए शर्बत उत्पादों के लेबल पर अलग-दावे किए गए है, जबकि अमेरिका निर्यात किए जाने वाले शरबत में अलग दावे हैं। अमेरिकी कंपनी के एक अधिकारी ने पिछले साल पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के हरिद्वार संयंत्र की इकाई-तीन का निरीक्षण किया था, जिसके बाद अपनी रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि अमेरिकी बाजार में पतंजलि ‘बेल शर्बत' और ‘गुलाब शर्बत' नाम के उत्पाद बेच रही है, जबकि भारतीय लेबल पर औषधीय और आहार संबंधी अतिरिक्त दावे हैं।

 3 करोड़ का जुर्माना 3 साल की सजा

3 करोड़ का जुर्माना 3 साल की सजा

इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि पतंजलि संयंत्र में शहद की प्रोसेसिंग के दौरान प्रोडक्शन इक्विपमेंट के ऊपर कबूतर उड़ रहे थे, जिसे प्रोडक्शन के दौरान हटा दिया गय। जब ये सवाल पतंजलि से पूछे गए तो इसका कोई जवाब नहीं मिला। अगर अमेरिकी फूड एजेंसी इस रिपोर्ट के आधार पर पतंजलि पर केस दर्ज करती है और पतंजलि दोषी पाई जाती है तो बाबा रामदेव की कंपनी पर 3 करोड़ का जुर्माना और अधिकारियों को 3 साल तक की सजा हो सकती है।

Comments
English summary
Labels on Patanjali's two sharbat products, earmarked to be sold within India, were found to be having "additional medicinal and dietary market claims" as compared to the ones on bottles set aside for export to America, according to the US health regulator.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X