क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! टिकट बुकिंग को लेकर IRCTC ने उठाया बड़ा कदम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। IRCTC की वेबसाइट के जरिए टिकट बुकिंग करने वाले करोड़ों यूजर्स को झटका लगने वाला है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन IRCTC को करोड़ों यूजर्स अब एक्सेस नहीं कर पाएंगे। हैरान मत होइए अगर आपके भी सिस्टम में Window XP और Window 2003 डला है तो आप भी अब IRCTC को अपने सिस्टम पर एक्सेस वहीं कर पाएंगे। विंडोज एक्सपी और विंडोज सर्वर 2003 वाले सिस्टम पर IRCTC की वेबसाइट अब रन नहीं हो पाएगी। दरअसल इंडियन रेलवे ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in को टीएलएस 1.2 पर माइग्रेट करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद करोड़ों यूजर्स आईआरसीटीसी वेबसाइट से टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे।

 IRCTC की वेबसाइट से नहीं कर पाएंगे टिकटों की बुकिंग

IRCTC की वेबसाइट से नहीं कर पाएंगे टिकटों की बुकिंग

भारतीय रेल ने आईआरसीटीसी वेबसाइट के सिक्योरिटी फीचर को मजबूत करने के मकसद ये फैसला लिया, जिसके तहत विंडोज एक्सपी और विंडोज सर्वर 2003 पर अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट को एक्सेस नहीं किया जा सकेगा। एक्सेस नहीं होने की स्थिति में टिकट बुकिंग का सवाल ही नहीं उठता। ऐसे में अगर आपके सिस्टम में अभी भी विंडोज एक्सपी/ सर्वर 2003 पड़ा है तो फौरन अपने सिस्टम को अपग्रेड करवाएं।

 अपग्रेड करने के बाद होगी टिकटों की बुकिंग

अपग्रेड करने के बाद होगी टिकटों की बुकिंग

ऐसे में जिन यूजर्स के पास अब भी विडोंज एक्सपी और विंडोज सर्वर2003 ही उन्हें पहले अपने सिस्टम के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करवाना होगा। अपग्रेड करने के बाद ही आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट को एक्सेस कर पाएंगे। आपको बता दें कि IRCTC वेबसाइट को TLS 1.1 और TLS 1.2 में माइग्रेट कर दिया गया है। माइग्रेट किए जाने के बाद TLS 1.1 और TLS 1.2 माइक्रोसॉफ्ट के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम Windows XP को सपोर्ट नहीं करता है। यही वजह है कि Windows XP और Windows Server 2003 जो कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम हैं उनपर आईआरसीटीसी वेबसाइट काम नहीं करेगा और यूजर्स टिकट नहीं बुक कर पाएंगे। IRCTC के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए यूजर्स को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करना होगा।

 50 लाख का मुफ्त बीमा

50 लाख का मुफ्त बीमा

IRCTC ने हाल ही में अपने वेबसाइट से एयर टिकट की बुकिंग करने वाले यात्रियों के लिए फ्री टू-कॉस्ट ट्रेवल इंश्योरेंस शुरू किया है। इस इंश्योरेंस का फायदा लोग डोमेस्टिक या इंटरनेशनल फ्लाइट में उठा सकते हैं। ये बीमा सभी क्लास के यात्रियों के लिए शुरू की गई है। एक्सिडेंटल डेथ या परमानेंट डिसेबिलिटी होने पर यात्रियों के परिजनों को इस इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा। इसके लिए आईआरसीटीसी यात्री से किसी तरह का शुल्क वसूल नहीं करेगी। गौरतलब है कि वर्तमान में आईआरसीटीसी की वेबसाइट से करीब 6 हजार फ्लाइट टिकट और 50 लाख रेलवे टिकट रोजाना बुक किए जाते हैं।

Comments
English summary
To enhance the security features on IRCTC e-ticketing website www.irctc.co.in, it is being migrated to TLS 1.2. TLS 1.2 is not supported in older versions of operating systems like Windows XP & Windows Server 2003.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X