क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, होम लोन और एफडी की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान

Google Oneindia News

Recommended Video

SBI ने Home Loans किया सस्ता, FD भी किया कम। वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेडिंग रेट (MCLR) में 0.10 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती का ऐलान किया है। इस फैसले का फायदा एसबीआई से लोन लेने वालों को मिलेगा। बैंक सभी अवधि के कर्ज पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट यानी MCLR घटाया है। जिससे ब्याज दरों में 10 बीपीएस की कमी आएगी। नई दरें 10 सितंबर से लागू हो जाएंगी। एक तरफ भारतीय स्टेट बैंक ने MCLR में कटौती की है, वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज घटाने का ऐलान किया है। हर अवधि के रिटेल एफडी पर 20-25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती का ऐलान किया गया है।

SBI से होम लोन लेने वालों को बड़ा तोहफा

SBI से होम लोन लेने वालों को बड़ा तोहफा

भारतीय स्टेट बैंक ने सभी अवधि के कर्ज पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट यानी MCLR घटाया है। बैंक मौजूदा वित्त वर्ष (2019-20) में पांचवीं बार MCLR में कटौती की है। इसमें कटौती की वजह से एक साल का मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट 8.25 फीसदी से घटकर 8.15 फीसदी पर आ जाएगा। MCLR कम होने से होम लोन की ब्याज दरें कम हो जाएंगी। यही नहीं बैंक की ज्यादातर ब्याज दरें इसी से जुड़ी रहती हैं, इसलिए उनमें भी कमी आएगी। नई दरें 10 सितंबर से लागू हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें:- एक और IAS ने दिया इस्तीफा, कहा- लोकतंत्र से हो रहा समझौताइसे भी पढ़ें:- एक और IAS ने दिया इस्तीफा, कहा- लोकतंत्र से हो रहा समझौता

कटौती 10 सितंबर से लागू होगी

कटौती 10 सितंबर से लागू होगी

भारतीय स्टेट बैंक के इस फैसले के बाद अब दूसरे बैंक भी एसबीआई की राह पर चल सकते हैं। इससे फ्लोटिंग रेट वाले होम लोन सस्ते हो जाएंगे। MCLR में कटौती के साथ-साथ भारतीय स्टेट बैंक ने फिक्स डिपॉजिट पर भी कटौती का ऐलान किया है। खुदरा सावधि जमा (रिटेल टर्म डिपॉजिट) पर ब्याज दर में 0.20 से 0.25 बीपीएस तक की कटौती बैंक ने की है, वहीं एकमुश्त बड़ी राशि की सावधि जमा (बल्क टर्म डिपॉजिट) की ब्याज दर में 0.10 से लेकर 0.20 बीपीएस तक की कटौती की है।

बैंक ने एफडी पर भी घटाई ब्याज दरें

बैंक ने एफडी पर भी घटाई ब्याज दरें

फिक्स डिपॉजिट पर ये कटौतियां भी 10 सितंबर (मंगलवार) से प्रभावी होंगी। पिछले दो महीनों में यह तीसरी बार है जब बैंक ने एफडी पर ब्याज दर को घटाया है। एसबीआई ने कहा कि घटती ब्याज दरों के मौजूदा परिवेश और उसके पास उपलब्ध अधिशेष नकदी को देखते हुए फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दरों को परिस्थिति के अनुरूप ये फैसला लिया गया है।

Comments
English summary
BIG NEWS: SBI Cuts Interest Rates On Home Loans, Fixed Deposits
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X