क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI खाताधारकों के लिए बड़ी खबर: इस तारीख से 'बेकार' हो जाएंगे 90 करोड़ ATM कार्ड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है। बैंक जल्द ही अपने एटीएम कार्ड को बंद करने जा रहा है। SBI के करोड़ों खाताधारकों को बैंक के इस फैसले से झटका लगने वाला है। एसबीआई ने प्लास्टिक डेबिट कार्ड बंद करने का फैसला कर लिया हैं। एसबीईआई बैंक की योजना एटीएम कार्ड बंद कर डिजिटल पेमेंट सेवा को बढ़ावा देने की है। इसी योजना के तहत बैंक 90 करोड़ एटीएम कार्ड को बंद करने की तैयारी कर रहा है।

<strong>पढ़ें- कैश ट्रांजैक्शन को लेकर मोदी सरकार ने किया नया ऐलान, इन 7 नियमों को तोड़ा तो देना पड़ेगा जुर्माना</strong>पढ़ें- कैश ट्रांजैक्शन को लेकर मोदी सरकार ने किया नया ऐलान, इन 7 नियमों को तोड़ा तो देना पड़ेगा जुर्माना

 इस तारीख से बंद हो जाएंगे SBI के 90 करोड़ डेबिट कार्ड

इस तारीख से बंद हो जाएंगे SBI के 90 करोड़ डेबिट कार्ड

स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया है कि उनकी योजना है कि जल्द ही डेबिट कार्ड को विड्रा करने की है। तय अनुमान के मुताबिक SBI 18 महीनों में अपने सभी 90 करोड़ डेबिट कार्ड को बंद करने की तैयारी कर रहा है। एसबीआई के इस फैसले के बाद SBI खाताधारक एटीएम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके बाद सिर्फ डिजिटल पेमेंट सर्विस काम करेगी। आपको बता दें कि देश में 90 करोड़ डेबिट कार्ड और 3 करोड़ क्रेडिट कार्ड हैं। एसबीआई का लक्ष्य है कि 18 महीने बाद सभी ATM कार्ड को बंद कर दिया जाए। ऐसे में सवाल उठता है कि इसके बाद आप कैश कैसे निकालेंगे।

पढ़ें- बड़ी खबर: ATM ट्रांजेक्शन को लेकर RBI ने कहीं बड़ी बात, नया सर्कुलर जारीपढ़ें- बड़ी खबर: ATM ट्रांजेक्शन को लेकर RBI ने कहीं बड़ी बात, नया सर्कुलर जारी

 ऐसे निकाल पाएंगे ATM से पैसा

ऐसे निकाल पाएंगे ATM से पैसा

एसबीआई द्वारा 90 करोड़ एटीएम कार्ड बेकार किए जाने के बाद सबसे पहला सवाल यहीं उठ रहा है कि आखिर इसके बाद SBI खाताधारक पैसा कैसे निकालेंगे। इसे लेकर एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि एसबीआई खाताधारक डिजिटल पेमेंट गेटवे 'YONO' प्लेटफॉर्म की मदद से कैश निकाल सकेंगे। उन्होंने कहा योनो एप की दद से डेबिट कार्ड मुक्त देश बनाने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा योनो के जरिये ATM मशीनों से नकदी निकाली जा सकेगी। इसकी मदद से लोग शॉपिंग कर सकेंगे। इसके लिए बैंक ने तैयारी की है। पहले से ही 68,000 'योनो कैशपॉइंट' की स्थापित कर दिया है। इसे अगले 18 महीनों में बढ़ाकर 10 लाख करने की योजना है।

 क्या है योनो सेवा

क्या है योनो सेवा

आपको बता दें कि एसबीआई ने इसी साल मार्च में 'योनो कैश' सेवा शुरू की है। इस एप की मदद से लोग बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालने सकते हैं। ये एप बेहद सुरक्षित है और आसान है। रजनीश कुमार के मुताबिक आने वाले वक्त में ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड उनकी जेब में स्टैंड-बॉय के तौर पर होगा। लोगों को प्लास्टिक कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा फिलहाल भी क्यूआर कोड भुगतान करने के लिए बेहद सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका है। बैंक ने योनो एप के जरिए कैश निकालने की सुविधा पहले 16,500 एटीएम पर करवाई थी, लेकिन अब उसे सभी एटीएम पर अपग्रेड करवाया जा रहा है।

<strong>पढ़ें- Paytm यूजर्स के लिए चेतावनी, KYC में की ये गलती तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट</strong>पढ़ें- Paytm यूजर्स के लिए चेतावनी, KYC में की ये गलती तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

Comments
English summary
State Bank of India aims to eliminate debit cards; Yono cashpoints scaled up to facilitate cardless payments.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X