क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI खाताधारक ध्यान दें! 10 दिन में बैंक ने बदल दिए 10 बड़े नियम, 42 करोड़ ग्राहकों पर सीधा असर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपका बैंक अकाउंट देश के सब से बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। एसबीआई ने 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच 6 बड़े नियमों में बदलाव किए हैं। बैंक ने ऐसे नियमों में बदलाव किए हैं, जिसका सीधा असर खाताधारकों पर होगा। एसबीआई (SBI) ऐसे कई बदलाव कर चुका है जिससे एक तरह जहां ग्राहकों को फायदा होगा वहीं दूसरी तरफ उन्हें नुकसान भी झेलना पड़ेगा। ऐसे में नए नियमों के बारे में जानना बेहद जरूरी है।

पढ़ें- SBI खाताधारकों के लिए खास खबर, 1 अक्टूबर से खाते में पैसे जमा करने के लिए लगेगा चार्जपढ़ें- SBI खाताधारकों के लिए खास खबर, 1 अक्टूबर से खाते में पैसे जमा करने के लिए लगेगा चार्ज

 एसबीआई खाताधारकों पर असर

एसबीआई खाताधारकों पर असर


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कई नियमों में बदलाव किया है। बैंक ने मिनिमम बैलेंस पर लगने वाले चार्ज में बदलाव किया है। एसबीआई के बैंक अकाउंट में मंथली एवरेज बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाने पर चार्ज में कटौती की है। यह कटौती लगभग 80 फीसदी तक की हो सकती है।

 होम लोन-ऑटो लोन हुआ सस्ता

होम लोन-ऑटो लोन हुआ सस्ता

एसबीआई ने होम लोन, ऑटो लोन सस्ता कर लोगों को दीवाली का तोहफा दिया है। एसबीआई ने सभी टेन्योर के मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट में 0.10 फीसदी की कटौती की है, जिसका फायदा इस श्रेणी के ग्राहकों को होगा।बैंक ने लगातार छठी बार एमसीएलआर रेट में कटौती की है, जिसका इसर लोन की ब्याज दर और ईएमआई पर होता है। नई दरें 10 अक्टूबर से प्रभावी हो गई है।

 EMI की सुविधा

EMI की सुविधा

बैंक ने अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड पर ईएमआई की सुविधा दी है। बैंक ने नया डेबिट कार्ड पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को ईएमआई सर्विस मिलती है। एसबीआई का डेबिट कार्ड के जरिए शॉपिंग कर आप उसका भुगतान किश्तों में कर सकते है। आप मिनिमम 6 महीने से 18 महीने तक ईएमआई अवधि का विकल्प चुन सकते हैं।

 ATM से कैश निकालने का नियम बदला

ATM से कैश निकालने का नियम बदला

बैंक ने ATM से कैश निकालने का नियम बदल दिया। बैंक ने 1 अक्‍टूबर से SBI के एटीएम चार्ज भी बदल गया है। एसबीआई के खाताधारकों को मेट्रो शहरों के एसबीआई एटीएम में से मैक्सिमम 10 बार फ्री डेबिट ट्रांजेक्शन की छूट मिलेगी, इसके बाद डिबेट करने पर चार्ज देना होगा। वहीं ये लिमिट पहले 6 बार ही थी। वहीं बाकी शहरों में यह छूट 12 बार है।

 ब्याज दरें घटाई

ब्याज दरें घटाई

एसबीआई ने ब्याज दर में भी कटौती की है। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए सेविंग बैंक डिपॉजिट की ब्याज दरों में कटौती की है। अब लाख रुपये तक जमा रखने वालों के लिए बैंक ने ब्याज दर 3.50 फीसदी से घटाकर 3.25 फीसदी कर दी है। वहीं एक से दो साल की अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट और बल्क टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में भी कमी की है।

कमजोर दिल वाले ना देखें ये VIDEO, सिर्फ दो अंगुलियों से सिपाही ने किंग कोबरा को ऐसे किया काबूकमजोर दिल वाले ना देखें ये VIDEO, सिर्फ दो अंगुलियों से सिपाही ने किंग कोबरा को ऐसे किया काबू

 बैंक में पैसे जाम करने और निकालने का नियम

बैंक में पैसे जाम करने और निकालने का नियम

बैंक ने 1 अक्टूबर से बैंक में पैसे जमा करने और निकालने का नियम भी बदल दिया है। बैंक के सर्कुलर के अनुसार एक अक्टूबर 2019 के बाद आप एक महीने में अपने खाते में केवल 3 बार ही रुपये मुफ्त में जमा कर पाएंगे। इससे अधिक बार पैसे जमा करने पर आपको हर ट्रांजेक्शन पर 50 रुपए जीएसटी चार्ज समेत देना होगा।

 पैसा निकालने का नियम बदला

पैसा निकालने का नियम बदला

वहीं आप अब खाते से बार-बार पैसा भी नहीं निकाल सकते हैं। बैंक खाते में जमा पैसे को निकालने की सीमा भी तय है। खाताधारक महीने में तीन बार अपने खाते में निशुल्क कैश जमा कर सकते है। वहीं बैंक ब्रांच से जाकर 2 बार कैश निकाल सकते है। 1 अक्टूबर 2019 से सर्विस चार्जेस को बदल दिया है। नए नियम के लागू होने के बाद इसकी जानकारी सबतक पहुंचाने के लिए बैंक ने इसे अपनी वेबसाइट पर,सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल दिया है

 ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का नियम बदला

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का नियम बदला


एसबीआई 1 अक्टूबर से बैंक में पैसे जमा करने के नियम में बदलाव करने जा रहा है। 1 अक्टूबर से NEFT, RTGS, मंथली मिनिमम बैलेंस, फ्री ट्रांजेक्शन समेत 5 नियमों में बैंक बड़े बदलाव करने जा रहा है। आप 1 अक्टूबर से SBI में एक सीमा के बाद मुफ्त पैसे भी जमा नहीं कर पाएंगे। 1 अक्टूबर से बैंक में पैसा जमा करने की सीमा तय है। अगर आप तय सीमा से अधिक कैश अपने खाते में जमा करते हैं तो अब आपको उसका चार्ज देना पड़ेगा।

 चेकबुक का नियम भी बदला

चेकबुक का नियम भी बदला

एसबीआई बैंक ने सर्विस चार्ज को लेकर नई सूची जारी की है। नए नियम के तहत अब सेविंग खाते पर एक वित्त वर्ष में 25 की जगह केवल 10 चेक ही मुफ्त देगा। इसके बाद अगर आपको लेना है तो इसके बाद 10 चेक (Cheque Book) लेने पर 40 रुपए देने होंगे। जबकि पहले मुफ्त चेकबुक के बाद 10 चेक लेने पर 30 रुपए देने पड़ते थे, इसमें GST अलग से चुकाना होगा।

पढ़ें- SBI खाताधारकों के लिए जरूरी खबर! महीने में सिर्फ 2 बार खाते से निकाल सकेंगे कैश,बैंक ने दी जानकारी

Comments
English summary
Big News For SBI Bank Account Holders: 10 Big changes in 10 Days, effect your saving
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X