क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

100 करोड़ मोबाइल यूजर्स को झटका, 3 दिसंबर से फोन कॉल हुआ महंगा, देखें Voda-Idea, एयरटेल और Jio के नए प्लान्स की पूरी लिस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Vodafone-Idea, Airtel, Reliance Jio ने अपने यूजर्स को जोरदार झटका दिया है। टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान महंगे कर दिए हैं। टेलिकॉम कपंनियों के इस फैसले से करीब 100 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स को जोरदार झटका लगा है। कंपनी के फैसले के बाद 3 दिसंबर से इन यूजर्स की जेब पर बोझ बढ़ेगा। कंपनियों ने अपने नए प्लान्स पेश कर दिए हैं। नए प्लान्स की कीमत पुराने रिचार्ज से 40 से 42 % तक अधिक है। कंपनियों की दलील है कि लगातार हो रहे घाटे से उबरने के लिए उनके पास टैरिफ प्लान्स की कीमत बढ़ाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये फैसला किया है। वहीं ये भी कहा कि जल्द ही कंपनी बेहतरीन ऑफर्स पेश करेगी।

Recommended Video

Mobile users get Shock, Call-data has become expensive since 3 December । वनइंडिया हिंदी

Jio यूजर्स को जोरदार झटका, 6 दिसंबर से 40% महंगे हुए रिलायंस Jio के प्लान्स, Airtel-Vodafone के प्लान और महंगेJio यूजर्स को जोरदार झटका, 6 दिसंबर से 40% महंगे हुए रिलायंस Jio के प्लान्स, Airtel-Vodafone के प्लान और महंगे

 कितना बढ़ेगा आपकी जेब पर बोझ

कितना बढ़ेगा आपकी जेब पर बोझ

दूरसंचार कंपनियों वोडाफोन -आइडिया, एयरटेल और रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स की पाइस में बढ़ोतरी की है। कंपनियों के इस फैसले के बाद सस्ते और फ्री कॉलिंग वाले दिन लद गए। Vodafone-Idea, Airtel और Reliance Jio ने वॉइस कॉल और डेटा की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। तीनों बड़ी कंपनियों ने रविवार को अपने नये संशोधित प्लान की घोषणा की। इन प्लांस की घोषणा के बाद मोबाइल सेवाएं 40 से 50 फीसदी तक महंगी हो जाएंगी। वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के प्लान जहां 3 दिसंबर से महंगे हो जाएंगे तो वहीं रिलायंस जियो के ग्राहकों को 6 दिसंबर से महंगे प्लान्स का झटका लगेगा। Airtel ने एक बयान में कहा नये प्लान उपभोक्ताओं को 42 प्रतिशत तक महंगे पड़ेंगे। कंपनी ने 50 पैसे प्रति दिन से लेकर 2.85 रुपए प्रति दिन तक प्लान महंगा कर दिया है। रिचार्ज से पहले जान लें कंपनियों के नए प्लान्स के बारे में ....

Reliance Jio Fiber का बड़ा धमाका, उतारे 2 सबसे सस्ते प्लान, मात्र 199 रुपए में अनलिमिटेड डेटाReliance Jio Fiber का बड़ा धमाका, उतारे 2 सबसे सस्ते प्लान, मात्र 199 रुपए में अनलिमिटेड डेटा

 Vodafone-Idea ने नए प्लान्स, यूजर्स को दोहरा झटका

Vodafone-Idea ने नए प्लान्स, यूजर्स को दोहरा झटका

वोडाफोन आइडिया ने 3 तीन प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिये 2 दिन, 28 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैधता वाले नये प्लान की घोषणा की। Vodafone Idea ने अपने नए टैरिफ प्लान जारी कर दिए हैं। ये प्लान पहले प्लान के मुकाबले 40 फीसदी तक महंगे हैं। वहीं कंपनी ने दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली फोन कॉल के लिए फेयर यूसेज पॉलिसी (Fair Usage Policy) की लिमिट भी तय कर दी है। मतलब FUP की लिमिट तय होने से आपको दूसरे नेटवर्क(Vodafone-Idea के अलावा) करने पर हर कॉल के लिए 6 पैसे प्रति मिनट के दर से चार्ज देना होगा।

 Vodafone-Idea के नए प्लान्स

Vodafone-Idea के नए प्लान्स

वोडाफोन-आइडिया ने 365 दिन वाले दो प्लान, 84 दिन वाले 3 प्लान, 28 दिन वाले 4 प्लान और दो कॉम्बो प्लान के पैक जारी किए हैं।
Vodafone-Idea ने 49 रुपए और 79 रुपए के दो कॉम्बो वाउचर पैक लॉन्च किए हैं। इस पैक में ऑलराउंडर प्लान में मिलने वाली सभी सुविधाएं मिलेंगी। 49 रुपए वाले पैक में यूजर्स को 38 रुपए का टॉक टाइम, 100MB डेटा मिलेगा। वहीं अब ग्राहकों को 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के हिसाब से चुकाने होंगे। जबकि 79 रुपए वाले पैक में 200MB डेटा, 64 रुपए का टॉक टाइम मिलेगा । इसके अलावा इस प्लान कॉल के लिए 1 पैसा/सेकेंड देना होगा। इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।

<strong>एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, Jio यूजर्स को झटका,1 दिसंबर से महंगा होगा रिचार्ज, 35% बढ़ सकते हैं रिचार्ज के दाम</strong>एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, Jio यूजर्स को झटका,1 दिसंबर से महंगा होगा रिचार्ज, 35% बढ़ सकते हैं रिचार्ज के दाम

 Vodafone-Idea के 4 अलनिमिटेड पैक

Vodafone-Idea के 4 अलनिमिटेड पैक

वोडाफोन-आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए 4 अनलिमिटेड पैक पेश किए हैं। इन चारों प्लान की वैधता 28 दिनों की है। आपको इस प्लान के लिए 149 रुपए, 249 रुपए, 299 रुपए और 399 रुपए चुकाने होंगे। अगर प्लान की खासियत की बात करें तो 149 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा के साथ 300 SMS के साथ-साथ वोडाफोन-आइडिया नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। 249 रुपए वाले प्लान में 1.5 GB डेटा के साथ 100 SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं 299 रुपए वाले प्लान में रोजाना 2GB के साथ फ्री कॉलिंग, फ्री एसएमएस मिलता है।

84 दिनों और 1 साल की वैधता वाले प्लान

84 दिनों और 1 साल की वैधता वाले प्लान

वहीं 399 रुपए वाले प्लान में रोजाना 3GB डेटा मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने 84 दिनों की वैधता के साथ तीन प्लान पेश किए हैं। 379 रुपए, 599 रुपए और 699 रुपए वाले तीन प्लान ऑफर किए हैं। अगर इन प्लान्स की वैधता की बात करें तो 399 रुपए के प्लान में 6जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। वहीं 599 रुपए वाले प्लान में रोजाना 1.5जीबी और 699 रुपए वाले प्लान में 2GB डेटा मिलती है।वहीं वोडाफोन-आइडिया ने 1 साल की वैलिडिटी वाले 2 नए प्लान पेश किए हैं। इनकी कीमत 1499 और 2399 रुपए है। इसमें 365 दिनों की वैधता के साथ दूसरे नेटवर्क पर 12000 मिनट और वोडाफोन-आइडिया के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है।

 Airtel के नए प्लान्स

Airtel के नए प्लान्स

वोडाफोन के अलावा Airtel ने भी अपने नए प्लान्स पेश कर दिए हैं। कंपनी ने अनिलिमिटेड डेटा और कॉलिंग वाले अपने प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। एयरटेल ने 249 रुपए वाले प्लान्स की कीमत अब बढ़ाकर 298 रुपए कर दी है, जिसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं कंपनी ने 84 दिनों की वैधता वाले अपने 448 रुपए वाले प्लान की कीमत को बढ़ाकर 598 रुपए कर दिया है। वहीं एयरटेल ने अपने सबसे मिनिमम प्लान 35 रुपए वाले रिचार्ज प्लान की कीमत को बढ़ाकर 49 रुपए कर दिया है। नए प्लान्स 3 दिसंबर से लागू हो जाएंगे। एयरटेल यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप पर नए प्लान्स चुन सकते हैं।

एयरटेल के नए प्लान्स

एयरटेल के नए प्लान्स

  • 19 रुपए वाला प्लान: अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS, 150MB डेटा के साथ 2 दिन की वैधता
  • 49 रुपए वाला प्लान: 38.52 रुपए का टॉकटाइम, 100MB डेटा,28 दिनों की वैलिडिटी
  • 79 रुपए वाला प्लान: 63.95 रु का टॉकटाइम के साथ 200एमबी के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी
  • 148 रुपए वाला प्लान: अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी
  • 248 रुपए वाला प्लान: अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1.5GB डेटा और 28 दिन की वैधता
  • 298 रुपए वाला प्लान: अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डेटा के साथ 28 दिन की वैधता
  • 598 रुपए वाला प्लान: अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1.5GB डेटा रोजाना, वैलिडिटी 84 दिन
  • 698 रुपए वाला प्लान: अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डेटा रोजाना वैलिडिटी 84 दिन
  • 1498 रुपए वाला प्लान: अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 24GB डेटा वैलिडिटी 365 दिनों की
  • 2398 रुपए वाला प्लान: अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1.5GB डेटा रोजाना,वैलिडिटी 365 दिन

 Reliance Jio का ALL-IN-ONE प्लान

Reliance Jio का ALL-IN-ONE प्लान

रिलायंस जियो के ऑल इन वन प्लान पेश किया है, जिसमें सभी सर्विसेज जैसे कॉलिंग, डाटा और दूसरे बेफिफिट के साथ आते हैं। जियो ने तीन प्लान पेश किये हैं । इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डाटा के साथ जियो से जियो पर फ्री कॉलिंग मिलती है। इसके साथ ही दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए फेयर यूज पॉलिसी के तहत 1,000 मिनट मिलते हैं। जियो के नए ऑल इन वन प्लान 222 रुपए से शुरू होते हैं। वहीं कंपनी 333 रुपए वाले प्लान में 3 महीने की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ जियो कस्टमर्स 111 रुपये एडिशनल पेमेंट करके अपने बेस प्लान को अपग्रेड कर सकते हैं।

Comments
English summary
Big News for Airtel, Vodafone-Idea Users! New Prepaid plans announced with 40% Hike, check Full List , benefits, internet data, talktime, validity and more.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X