क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jio का एक और झटका, मार्केट से ने हटाए ये दो प्लान, यूजर्स पर असर

Jio का एक और झटका, मार्केट से ने हटाए ये दो प्लान, यूजर्स पर असर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में दूसरे नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग खत्म कर दी। फ्री कॉलिंग खत्म करने के बाद अब रिलायंस ने अपने यूजर्स को एक और झटका दिया है। रिलायंस जियो ने अपेन दो प्लान को बंद करने की घोषणा की है। रिलायंस जियो ने अपने दो पॉपुलर प्लान बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने अपने दो पैक को अचानक बंद कर दिया है। इनमें 19 रुपये और 52 रुपये के प्रीपेड पैक शामिल हैं।

 रिलायंस जियो ने बंद किए ये दो प्लान

रिलायंस जियो ने बंद किए ये दो प्लान

रिलायंस जियो ने हाल ही में दूसरे नेटवर्क पर अपनी फ्री कॉलिंग की सर्विस बंद कर दी। जियो ने आईयूसी चार्ज के चलते दूसरे नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग खत्म कर प्रति मिनट 6 पैसे का चार्ज लेने का फैसला किया। जियो यूजर्स ने इस फैसले पर निराशाजनक प्रतिक्रिया दी। वहीं इस फैसले पर जहां कंपनी की आलोचना हो ही रही थी कि अब कंपनी ने एक बार फिर से यूजर्स को झटका दिया। कंपनी ने दो प्लान को बंद कर दिया।

 बंद हुए जियो के ये दो प्लान

बंद हुए जियो के ये दो प्लान

रिलायंस जियो ने हाल ही में फ्री कॉलिंग खत्म करने के बाद दो प्लान पर भी ब्रेक लगा दिया है। रिलायंस जियो ने अपने 19 और 52 रुपये के छोटे रिचार्ज पैक्स खत्म कर दिए हैं। प्रीपेड प्लान में बदलाव करते हुए जियो ने पहले 19 रुपये के रिचार्ज को खत्म किया। इस प्लान के तहत यूजर्स को 1 दिन की वैधता मिलती थी, वहीं 52 रुपये के रिचार्ज में 7 दिन की वैलिडिटी मिलती थी।

 अब 98 रूपए से शुरू होगा प्लान

अब 98 रूपए से शुरू होगा प्लान

जियो ने 19 रुपये और 52 रुपये वाले प्लान बंद कर दिए, जिसके बाद अब जियो यूजर्स के लिए कॉम्बो प्लान्स की शुरुआत 98 रुपये से होती है। 98 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा जियो के द्वारा पेश किया गए टॉप-अप प्लान में सबसे पहला टैरिफ वाउचर 10 रुपए का है। ये टॉफ अप प्लान का है, जो वाउचर ग्राहक को IUC मिनट से नॉन-जियो नंबर पर कॉलिंग के लिए कुल 124 मिनट देगा। इसके अलावा टॉप अप प्लान, 20 रुपये, 50 रुपये में भी उपलब्ध है। इसके बाद एक 100 रुपये का टॉप-अप आता है, जिसमें 1362 मिनट की कॉल और 10GB एडिशनल डाटा फ्री का ऑफर देता है।

Comments
English summary
Reliance Jio has silently removed the sachet packs of Rs 19 and Rs 52 which were available to the company's prepaid users before the introduction of IUC Top-Ups
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X