क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI के ये एटीएम कार्ड अब नहीं चलेंगे, बैंक से करिए संपर्क

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कई नियम इस वर्ष की पहली तारीख से बदल गए हैं। 1 जनवरी से बैंक के दो अहम नियमों में बदलाव किया गया है। पहला बड़ा बदलाव यह किया गया है कि अब अगर आप रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच बैंक के एटीएम से 10 हजार रुपए से अधिक की निकासी करते हैं तो इसके लिए आपके पास बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अवश्य होना चाहिए। जी हां, रात 8 बजे के बाद बैंक के एटीएम से 10 हजार रुपए या उससे अधिक निकालने पर आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद ही आप कैश निकासी कर सकते हैं। इसके साथ ही दूसरा जो सबसे बड़ा बदलाव हुआ है वह पुराने एटीएम कार्ड को लेकर हुआ है।

पुराने एटीएम कार्ड नहीं चलेंगे

पुराने एटीएम कार्ड नहीं चलेंगे

बैंक की ओर से कहा गया है कि 1 जनवरी से बैंक के पुराने एटीएम कार्ड मान्य नहीं होंगे और पुराने एटीएम कार्ड से नगदी नहीं निकाली जा सकता है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि वो एटीएम कार्ड नहीं चलेंगे जिसमे सिर्फ मैग्नेटिक स्ट्रिप होती थी। अब बैंक द्वारा जारी किए गए नए इलेक्ट्रॉनिक चिप वाले एटीएम कार्ड ही काम करेंगे। 1 जनवरी से स्टेट बैंक ने सभी मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड का इस्तेमाल बंद कर दिया है। ऐसे में अगर आपके पास पुराना मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला कार्ड है तो बैंक में आवेदन करके नए कार्ड को प्राप्त कर लें।

डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा

डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा

देश में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए तमाम बैंक नई-नई सुविधाएं लेकर आ रहे हैं और डिजिटल ट्रांजैक्शन पर लिए जाने वाले शुल्क में कटौती कर रहे हैं। इसी सिलसिले में स्टेट बैंक ने 1 जनवरी से नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांससफर के जरिए किए जाने वाले लेन देन पर लगने वाले शुल्क को खत्म करने का फैसला लिया है। बैंक की ओर से इस सहूलिय की वजह से एनईएफटी को बढ़ावा मिलेगा और लोग बैंक की कतार में लगने की बजाए डिजिटल ट्रांजैक्शन करना बेहतर समझेंगे।

देश का सबसे बड़ा बैंक

देश का सबसे बड़ा बैंक

बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर का बैंक है। फॉर्च्यून ग्लोबल रेटिंग 500 की लिस्ट में एसबीआई 236वें पायदान पर है। यह भारत का सबसे बड़ा बैंक है जिसका शेयर बाजार में 23 फीसदी हिस्सा है। एसबीआई अपने मूल स्वरूप में 1 जुलाई 1955 में आया है। बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और इसके चेयरमैन रजनीश कुमार हैं।

Comments
English summary
Big alert for SBI customers old magnetic chip ATM cards will not work anymore.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X