क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करोड़ों लोगों के पास है मोदी सरकार का ये खास ऐप, ऐसे करें डाउनलोड

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोमवार को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनसीपीआई) ने कहा है कि उसके द्वारा लॉन्च किए गए भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) ऐप को 1.6 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। भीम ऐप का सक्रिय ग्राहक आधार 40 लाख लोगों का है। इतना ही नहीं, जल्द ही भीम ऐप का एक अपडेटेड वर्जन भी आएगा।

जल्द आएगा अपडेटेड वर्जन

जल्द आएगा अपडेटेड वर्जन

एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और सीईओ ए पी होता ने कहा- भीम ऐप की शुरुआत 30 दिसंबर 2016 को की गई थी। तभी से इसके जरिए होने वाला लेन-देन लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि अभी भीम ऐप का 1.3 वर्जन गूगल प्ले स्टोर और एप्प्ल स्टोर पर है और जल्द ही इसका अपडेटेड वर्जन 1.4 भी पेश किया जाएगा।

क्या है भीम ऐप?

क्या है भीम ऐप?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनसीपीआई द्वारा बनाया गया भारत इंटरनफेस फॉर मनी (BHIM) ऐप लॉन्च किया था, ताकि यूजर मोबाइल पेमेंट कर सकें और कैशलेस इकोनॉमी को भी प्रोत्साहन मिले। इस ऐप के जरिए आप यूपीआई अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप किसी को यह ऐप रेफर करते हैं तो आपको रेफेरल बोनस मिलेगा।

यूपीआई अकाउंट होना जरूरी

यूपीआई अकाउंट होना जरूरी

इस ऐप के जरिए कोई भी ट्रांजेक्शन करने के लिए यह जरूरी है कि पैसे भेजने वाले और पैसे पाने वाले, दोनों ही व्यक्तियों का ऐसे बैंक में अकाउंट हो जो यूपीआई वाले हों। हालांकि, इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि आपके पास मोबाइल बैंकिंग हो, क्योंकि यह ऐप अपने आप ही यूजर का डेटा ले लेता है, लेकिन आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक के साथ रजिस्टर होना बहुत जरूरी है। इस ऐप में फिलहाल 30 बैंक लिस्टेड हैं। आइए 8 स्टेप में जानते हैं कैसे करें इस ऐप को इस्तेमाल।

डाउनलोड करके भाषा चुनिए

डाउनलोड करके भाषा चुनिए

1- सबसे पहले आपको इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और फिर उसके बाद अपने फोन में इंस्टॉल करके रन करना होगा। ऐप 2 एमबी से भी कम का है, इसलिए यह आपके मोबाइल की अधिक मैमोरी नहीं लेगा।

2- ऐप में आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुननी होगी। हालांकि, अभी इस ऐप में सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी का विकल्प आ रहा है, लेकिन आने वाले समय में सरकार अन्य भाषाओं में भी यह ऐप लाने वाली है।

नंबर को वेरिफाई करिए

नंबर को वेरिफाई करिए

3- इसके बाद यह ऐप आपके फोन के एसएमएस पढ़ने और भेजने की इजाजत मांगेगा। यह इजाजत देना जरूरी है, जिसके चलते ऐप आपके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके आपके बैंक से आपकी सारी जानकारी जुटाएगा।

4- इजाजत मिलते ही ऐप आपसे पूछेगा कि आप कौन से सिम की (सिम 1 या सिम 2) को वेरिफाई करना चाहते हैं। आपका जो नंबर बैंक के साथ रजिस्टर हो उसे चुनें और बाद में बैंकों की लिस्ट से भी अपने बैंक को ही चुनें।

चार अंकों का पासवर्ड बनाएं

चार अंकों का पासवर्ड बनाएं

5- इसके बाद आपको चार अंकों का एक पासवर्ड बनाना होगा, जिसके माध्यम से आप हर बार इस ऐप में लॉगिन करेंगे। ध्यान रहे, अगर आप यह चार अंकों का पासवर्ड भूलते हैं तो आप लॉगिन नहीं कर सकेंगे, इसलिए पासवर्ड को याद रखें।

6- इसके बाद आपके सामने 30 बैंकों की लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें से आपको अपना बैंक चुनना होगा। हालांकि, अगर आपके दो बैंकों में खाते हैं और वह दोनों ही यूपीआई वाले हैं फिर भी आप सिर्फ एक ही बैंक का चुनाव कर सकते हैं। अगर कभी आपको दूसरे बैंक को लिंक करना हो तो पहले वाले बैंक को हटाना होगा, उसके बाद ही दूसरा बैंक रजिस्टर किया जा सकता है।

जिसे चाहे भेजें पैसे

जिसे चाहे भेजें पैसे

7- अगर आपने पहले ही यूपीआई अकाउंट बनाया हुआ है तो यह वहीं से सारा डेटा ले लेगा, लेकिन अगर आपने अकाउंट नहीं बनाया है तो आपको अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 नंबर और उसकी एक्सपायरी डेट डालनी होगी। इसके बाद आपको एक यूपीआई पिन बनाना होगा।

8- इतना होने के बाद आप किसी को भी सिर्फ उसका मोबाइल नंबर डालकर पैसे भेज सकते हैं। साथ ही क्यूआर कोड स्कैन करके भी पैसे भेजने की सुविधा इस ऐप में है। सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपको पैसे भेजने के लिए यूजर का अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड आदि नहीं चाहिए होगा। आपको सिर्फ दूसरे शख्स का मोबाइल नंबर चाहिए होगा। हालांकि, जिसे आप पैसे भेज रहे हैं, उसका भी यूपीआई अकाउंट होना जरूरी है।

Comments
English summary
BHIM app of modi government crosses 16 million download
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X