क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Alert! इस सरकारी बैंक ने खाताधारकों को किया अलर्ट, गलती से भी न करें ये काम, वरना....

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बैंक खाताधारकों के लिए साइबर क्राइम बड़ा खतरा बनता जा रहा है। हैंकर्स मिनटों में आपके अकाउंट से आपकी जमापूंजी खाली कर सकते हैं। इस साइबर अटैक को लेकर बैंक अक्सर अपने खाताधारकों को अलर्ट करते हैं। उन्हें इससे बचने की सलाह देते हैं। सार्वजनिक सेक्चर की बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने अपने ग्राहकों को साइबर अटैक को लेकर अलर्ट किया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर खाताधारकों को हैकर्स से बचने की सलाह दी है और उन्हें कुछ गलतियां न करने की सलाह दी है।

<strong>पढ़ें-7th Pay Commission:इन कर्मचारियों को मिला होली का तोहफा, वेतन बढ़ोतरी का ऐलान</strong>पढ़ें-7th Pay Commission:इन कर्मचारियों को मिला होली का तोहफा, वेतन बढ़ोतरी का ऐलान

 साइबर अटैक से बचे खाताधारक

साइबर अटैक से बचे खाताधारक

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर अपने खाताधारकों को कुछ गलतियों से बचने की सलाह दी है। खाताधारकों को बैंक ने आगाह किया है कि वो साइबर अटैक से बचकर रहे, वो हैकर्स के अगले शिकार हो सकते हैं। बैंक ने खाताधारकों को कुछ बातों से अलर्ट रहने की सलाह दी है।

गलती से भी न करें ये काम

गलती से भी न करें ये काम

बैंक ने खाताधारकों को किसी भी संदिग्ध और अनधिकृत ऐप से बचने की सलाह दी है। ऐसा करना आपके लिए खतरे से खाली नहीं है। दरअसल संदिग्ध ऐप को डाउनलोड करने पर आपका अकाउंट हैक हो सकता है। हैकर्स ऐसे एप की मदद से आपके बैंक खाते में सेंध लगाकार आपकी जमा पूंजी को खाली कर सकते हैं। बैंक ने यूजर्स को AnyDesk मोबाइल ऐप को डाउनलोड नहीं करने की सलाह दी है। अगर आपने इस ऐप को डाउनलोड किया तो हैकर्स आपके अकाउंट तक पहुंच सकते हैं और आपका अकाउंट चंद सेकेंट में बिना आपकी जानकारी के खाली कर सकते हैं।

 कैसे मिनटों में खाली हो जाता है आपका अकाउंट

कैसे मिनटों में खाली हो जाता है आपका अकाउंट

कई बार आप अनजाने में तो कई बार गलती से ये एप डाउनलोड हो जाते हैं। डाउनलोड होते ही ये एप आपसे डाटा एक्सेस की परमिशन मांगता है। डाटा एक्सेस देने के बाद हैकर्स के पास आपकी पूरी जानकारी मिल जाती है। यह ऐप रिमोट कंट्रोल जैसा है जिसका इस्तेमाल कई डिवाइस को जोड़ने के लिए किया जाता है। जैसे ही आप इस एप को डाउनलोड करते हैं AnyDesk यूजर के डिवाइस पर 9 अंकों का ऐप कोड जेनरेट करता है और साइबर अपराधी कॉल कर यूजर से वह कोड बैंक के नाम पर मांगते हैं। यह कोड मिलते ही हैकर आसानी से आपके ऐप में सेंधमारी कर लेते हैं और आपके डिवाइस की सारी जानकारी उनके हाथों में लग जाती है। इसके बाद हैकर्स आपके खाते को खाली कर देते हैं।

<strong>पढ़ें-इस साल इतनी बढ़ेगी आपकी सैलरी, टॉप परफॉर्मर को 15.6% तक का इंक्रीमेंट</strong>पढ़ें-इस साल इतनी बढ़ेगी आपकी सैलरी, टॉप परफॉर्मर को 15.6% तक का इंक्रीमेंट

Comments
English summary
Beware! You could be the next victim of a cyber attack! Don’t fall prey to suspicious/unauthorized apps. Downloading and granting them permissions give cyber-crooks remote access to all your data in your mobile device.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X