क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिम स्वाइप कर बुजुर्ग के खाते से निकाल लिए 25 लाख रुपए, जानिए कैसे सेफ रखें अपना पैसा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जिस रफ्तार से डिजिटल बैंकिंग बढ़ रही है उसी रफ्तार से फ्रॉड के नए-नए तरीके भी बढ़ रहे हैं। दिल्ली से सटे नोएडा में एक सीनियर सिटीजन के खाते से 25 लाख रुपए निकाल लिए गए और उन्हें पता भी नहीं चला। नोएडा में रहने वाले रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी महावीर मित्तल सिम स्वाइप गैंग के शिकार बन गए और सिम स्वाइप गैंग ने बड़ी चालाकी से उनके खाते से 25 लाख रुपए निकाल लिए। महावीर मित्तल का सेविंग अकाउंट इंडसइंड बैंक में था। हैकर्स ने बड़ी चालाकी से उनके नाम का डुप्लीकेट सिम कार्ड बनवाया और डुप्लीकेट सिम की मदद से उनके खाते से 25.1 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए।

 सिम स्वाइप कर खाते से निकाले 25 लाख

सिम स्वाइप कर खाते से निकाले 25 लाख

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खाते से पैसे निकाले के दो दिन बात उन्हें पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से 25 लाख रुपए निकाले जा चुके हैं। 12 जून को उनके खाते से 25.1 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया गया। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिकमहावीर मित्तल के खाते से अगल-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए, जिसमें से एक खाता कोटक महिंद्रा बैंक, की अकबरपुर यूपी शाखा, जिसमें 5.3 लाख रुपए भेजे गए। वहीं बैंक ऑफ बड़ोदा की इलाहाबाद ब्रांच में 6.3 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए । वहीं नोएडा और पश्चिम बंगाल के आईसीआईसीआई बैंक के खाते में 13.8 लाख ट्रांसफर किए गए हैं।

 कैसे होती है सिम स्वाइपिंग

कैसे होती है सिम स्वाइपिंग


पुलिस से छानबीन में पता चला कि वो सिम स्वाइपिंग के शिकार हुए हैं। दरअसल जब वो एयरटेल स्टोर पर शिकायत करने पहुंचे कि उनका नंबर बंद हो गया है तो उनके कर्मचारियों ने बताया कि उनका नंबर तो दूसरे फोन पर चल रहा है। जालसाजी करने वाले गिरोह ने पहले उनके सिम को बंद कराया और उसकी जगह नया सिम निकलवाया। इसी सिम पर आए OTP की मदद से उनके खाते से 25 लाख रुपए निकाल लिए। हैकर्स ने उनका नंबर बंद कर उसकी डुप्लीकेट सिम निकवा ली थी, जिसके मदद से वो ये सब काम कर रहा था। सिम कार्ड स्वाइपिंग का मतलब है किसी मोबाइल नम्बर को बंद करके उसी नम्बर से दूसरा डुप्लीकेट सिम कार्ड निकला जाता है जब यूजर अपने पुराने नम्बर पर नया सिम कार्ड लेते है तो यही प्रक्रिया सिम कार्ड स्वाइपिंग के दौरान की जाती है।

 कैसे रखें अपना खाता सुरक्षित

कैसे रखें अपना खाता सुरक्षित

  • जानकारों के मुताबिक सिम स्वाइप से अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। जैसे...
  • अगर आपका फोन काफी समय तक नेटवर्क कवरेज से बाहर रहता है तो तुरंत सर्विस प्रोवाइडर से इसकी शिकायत करें।
  • नियमित रूप से अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट चेक करें, गड़बड़ी की स्थिति में पौरन बैंक से शिकायत करें।
  • बैंक जाकर अपने खाते से पैसे निकालने या जमा करने पर आने वाले एसएमएस और ईमेल दोनों अलर्ट एक्टीवेट करवा लें।
  • गलती से भी अपना फोन नंबर अनजान लोगों से साझा न करें और न ही किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न डालें।
  • अपना 20 अंकों वाला सिम नंबर किसी को भी न दिखाएं।
  • किसे से भी अपने खाते की गोपनीय जानकारी, बैंक खाता नंब, यूजर आईडी , पासवर्ड या ओटीपी साझा न करें।

Comments
English summary
Beware:SIM Swipe Hackers withdrawal Rs 25 Lakh From Senior Citizen Saving Account through Duplicate Mobile Number.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X