क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI खाताधारक सावधान! ATM कार्ड से चोरी हो रही है आपके खाते की जानकारी, ऐसे रखें सुरक्षित

सावधान! ATM कार्ड से चोरी हो रही है आपके खाते की जानकारी, ऐसे रखें सुरक्षित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बैंकिंग फ्रॉड के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ATM की मदद से पैसा निकलना जितना आसान होता है उतनी ही तेजी से एटीएम फ्रॉड के मामलों में तेजी आई है। ATM कार्ड की क्लोनिंग कर हैकर्स मिनटों में आपके खाते से पैसे निकाल लेते हैं। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप के डेबिट-क्रेडिट कार्ड से आपके खाते की जानकारी निकाली जाती है और फिर उन जानकारी की मदद से आपके खाते में सेंधमारी की जाती है।

<strong>पढ़ें- ATM ने नहीं निकला पैसा तो बैंक आपको रोजाना देंगे 100 रुपए, जानिए क्या है RBI का नियम</strong>पढ़ें- ATM ने नहीं निकला पैसा तो बैंक आपको रोजाना देंगे 100 रुपए, जानिए क्या है RBI का नियम

 कैसे होती एटीएम कार्ड से खाते की जानकारी चोरी

कैसे होती एटीएम कार्ड से खाते की जानकारी चोरी

क्रेडिट-डेबिट कार्ड के जरिए बैंक खाते की जानकारी चोरी होने के अधिकांश मामले में क्लोनिंग के मामले सब से ज्यादा आते हैं। क्लोनिंग के जरिए लोग बैंक खाते की जानकारी हैक कर लेते हैं और फिर आपके खाते में सेंधमारी करते हैं। क्लोनिंग का मतलब है कि आप के क्रेडिट-डेबिट कार्ड का डुप्लीकेट कार्ड तैयार करना। अधिकांश मामलों में शॉपिंग के दौरान, रेस्ट्रोरेंट में खाना खाने के बाद बिल पेमेंट करते हुए, पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा ने के दौरान कार्ड से पेमेंट करते वक्त आपके कार्ड की क्लोनिंग की जा सकती है।

 कैसे होती है क्लोनिंग

कैसे होती है क्लोनिंग

एटीएम स्वाइप मशीन में कार्ड स्किमर डिवाइस के जरिए हैकर्स आपके क्रेडिट-डेबिट कार्ड की जानकारी हासिल कर लेते हैं। कार्ड स्वाइप करने पर उस कार्ड की सारी जानकारी हैकर्स के कंप्यूटर में सेव हो जाती है, जिसे वो एक खाली कार्ड में डालकर एडवांस्ड प्रिंटर की मदद से उसका क्लोन तैयार कर लेते हैं । जिस डुप्लीकेट का इस्तेमाल करके आप के खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं।

 इन चीजों से बचके रहें

इन चीजों से बचके रहें

क्लोनिंग के अलावा फिशिंग भी एक बड़ा जरिया है, जिसकी मदद से साइबर क्रिमिनल आपके खाते में सेंधमारी करते हैं। फिशिंग में हैकर्स बैंक की ईमेल आईडी से मिलती-जुलती एक फर्जी ई-मेल आईडी तैयार कर खाताधारकों से उन की गोपनीय जानकारी मांगकर उन्हें फंसाते हैं। हैकर्स बैंक की मिलती-जुलती वेबसाइट के जरिए कस्टमर की डिटेल हासिल कर उन्हें अपना शिकार बनाते हैं। ऐसे में हमारी सलाह है कि आप इन चीजों से बचके रहें:

  • ATM मशीन में कार्ड डालने से पहले चेक कर लें कहीं कोई स्कीमर तो नहीं है।
  • स्वैपिंग प्वाइंट के आसपास हाथ लगाकर चेक कर ले, अगर कोई चीज अलग चीज अलग सी नजर आए तो अलर्ट हो जाएं।
  • एटीएम मशीन के कीपैड का एक कोना दबाएं। अगर एटीएम में पैड स्कीमर लगा होगा तो उसका दूसरा कोना उठ जाएगा।
  • समय-समय पर अपने क्रेडिट-डेबिट कार्ड की पिन बदलते रहे।
  • किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक कर अपने बैंक खाते या कार्ड संबंधित जानकारी साझा न करें।
  • किसी को भी अपना एटीएम कार्ड नंब, पिन या ओटीपी जैसी जानकारी न दें।

<strong>पढ़ें- खुशखबरी! SBI समेत इन 6 बड़ें बैंकों का दिया तोहफा अब घर-कार खरीदना हुआ पहले से सस्‍ता<br/></strong>पढ़ें- खुशखबरी! SBI समेत इन 6 बड़ें बैंकों का दिया तोहफा अब घर-कार खरीदना हुआ पहले से सस्‍ता

Comments
English summary
Beware! SBI Bank account Holder Must Read, Know How to secure your account, credit card, debit card from Cloning
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X