क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Beware: फोन में छुपा ये Bug चुरा रहा है आपके बैंक खाते की डीटेल, अब तक लग चुका है 60 बैंकों को चूना

Beware: फोन में छुपा ये Bug चुरा रहा है आपके बैंक खाते की डीटेल, अब तक लग चुका है 60 बैंकों को चूना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। स्मार्टफोन के बढ़ते चलने के साथ ही मोबाइल बैंकिंग का चलन भी बढ़ गया है। डिजिटल बैंकिंग के बढ़ते चलन के साथ ही हैंकिंग का खतरा भी बढ़ गया है। हैकर्स मोबाइल के जरिए बैंक अकाउंट और पासवर्ड हैक कर खाते में सेंधमारी करने में सफल हो जाते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एड्रॉयड यूजर्स हैकर्स के निशाने पर है। एड्रॉयड फोन में बग के जरिए हैकर्स आपके बैंक खाते से पहुंच रहे हैं। इस बग के जरिए अब तक 60 बैंकों को निशाना बनाया गया है। हैकर्स ने कई यूजर्स के बैंक अकाउंट खाली कर दिया।

 मोबाइल फोन के बग से बैंक अकाउंट में सेंधमारी

मोबाइल फोन के बग से बैंक अकाउंट में सेंधमारी


एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए ये खबर खास है। फोन में मौजूद बग के जरिए आपके फोन में मौजूद बैंक खाते की जानकारी के जरिए खाते में सेंधमारी कर रहे हैं। नॉर्वे की एक मोबाइल सिक्यॉरिटी फर्म ने एड्रॉयड फोन्स में ऐसी खामी पाई, जिससे जालसाज यूजर के बैंक अकाउंट में सेंध ला सकते हैं। स्ट्रैंडहॉग नाम का यह लूपहोल मल्टिटास्किंग सिस्टम में पाया गया। इसके जरिए जालसाज मैलिशश ऐप्स से यूजर का लॉगिन पासवर्ड, लोकेशन, मैसेज समेत आपकी निजी डेटा और जानकारी का एक्सेस हासिल कर लेते हैं।

 आपके खाते पर नया खतरा

आपके खाते पर नया खतरा

गूगल के 2.5 बिलियन एक्टिव एंड्रॉयड डिवाइसेज पर हैकर्स की नजर है। सिक्योरिटी फर्म ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह कमी खोज निकाली है। इस बग के जरिए खाताधारकों के खाते में सेंधमारी की जा रही है। हैकर्स इस बग की मदद से बैंक अकाउंट, यूजर आईडी पासवर्ड की जानकारी चुरा रहे हैं। इन जानकारियों की मदद से बैंक खाते में सेंधमारी कर उसे खाली कर रहे हैं।

 कैसे बचें इस बग

कैसे बचें इस बग

एंड्रॉयड बग से बचने के लिए जरूरी है कि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए। साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक बग से बचने के लिए स्मार्टफोन में कोई भी ऐप ऐसी डाउनलोड न करें, जो ऑथेंटिक न हो। किसी भी एप को डाउनलोड करने पर सिर्फ वो ही परमिशन दें, जिसकी जरूरत हो। हमेशा गूगल वैरिफाइड ऐप को ही फोन में डाउनलोड करें। थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने से बचें।

Comments
English summary
Beware: New Android bug targets banking apps, bank account detail, 60 Banks affected.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X