क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सावधान: मोबाइल पेमेंट ऐप के जरिए हैकर्स ने 3 दिन में उड़ाए यूज़र्स के 4 करोड़ रु, करना पड़ा बंद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जितनी तेजी से डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से फ्रॉड के नए-नए मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। मोबाइल पेमेंट ऐप के जरिए हैकर्स ने यूजर्स के खाते से 4 करोड़ रुपए निकाल लिए। जब मामला सामने आया तो सबके होश उड़ गए। फौरन मोबाइल ऐप को बंद कर दिया गया। खबर जापान की है, जहां मोबाइल पेमेंट ऐप के जरिए हैकर्स ने यूज़र्स के पांच लाख डॉलर (करीब 3.42 करोड़ रुपए) उड़ा लिए।

<strong> पढ़ें- बिना खाताधारक की मर्जी के बैंक अकाउंट में नहीं जमा कर पाएंगे कैश</strong> पढ़ें- बिना खाताधारक की मर्जी के बैंक अकाउंट में नहीं जमा कर पाएंगे कैश

 मोबाइल पेमेंट ऐप की मदद से लूटा 4 करोड़

मोबाइल पेमेंट ऐप की मदद से लूटा 4 करोड़

जापान में 7Pay नाम की ऐप में हाल में एक नया पेमेंट फीचर पेश किया गया। इस पेमेंट फीचर्स की मदद से हैकर्स ने यूज़र्स के अकाउंट खाली कर दिए। हैकर्स ने यूजर्स के ऐसे में फर्जी लेन-देन दिखाकर कस्टमर्स के खाते से लाखों रुपए उड़ा लिए। हालांकि इस घटना के बाद जापान ने 7Pay ऐप के पेमेंट फीचर को सस्पेंड कर दिया है।

3 दिनों में लूट लिए 4 करोड़

3 दिनों में लूट लिए 4 करोड़

आपको बता दें कि 7Pay ने 1 जुलाई को ऐप का ये नया पेमेंट फीचर शुरू किया, लेकिन हैकर्स द्वारा किए गए फर्जीवाड़े और अकाउंट हैकिंग के चलते 3 जुलाई को इसे बंद करना पड़ा। मतलब सिर्फ तीन दिनों में हैकर्स ने इतनी बड़ी हैकिंग को अंजाम दे दिया और यूजर्स के खाते से 4 करोड़ रुपए साफ कर दिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की ओर से ऐप में दिए गए इस फीचर में कस्टमर्स को सिर्फ बारकोड स्कैन करना होता था, जिसके बाद वह ऐप से लिंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट हो जाता था,लेकिन इस फीचर्स को लेकर कंपनी के पास शिकायतें आने लगी।

खाते से निकल गए लाखों रुपए

खाते से निकल गए लाखों रुपए

याहू जापान की खबर के मुताबिक, ऐप में एक खामी थी और हैकर्स ने उसी का इस्तेमाल कर बड़ी जालसाजी की। ऐप में किसी भी यूजर की जन्मतिथि, ईमेल आईडी और फोन नंबर पता होने पर वह किसी और ईमेल अड्रेस पर पासवर्ड बदलने की रिक्वेस्ट भेज सकता था। हैकर्स ने इसी का फायदा उठाया। हैकर्स ने करीब 900 कस्टमर्स के अकाउंट्स को एक साथ टारगेट करते हुए उनके खाते से 5 लाख डॉलर की रकम चोरी कर ली गई। इस मामले में टोक्यो पुलिस ने दो चीनी लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं कंपनी ने ऐप से पेमेंट फीचर्स हटा लिए हैं।

Comments
English summary
Beware : Mobile payment app shut down after hackers nab Rs 3.42 Crore from customers bank account, Here is the Detail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X