क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MOODYs: भारत की रैंकिंग BAA3 से बढ़कर BAA2 हुई, लौटेगा निवेशकों का भरोसा

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की रैंकिंग को बढ़ाया है। पहले भारत की रैंकिंग BAA3 थी, जिसे अब मूडीज ने बढ़ाकर BAA2 कर दिया है। इस तरह से मूडीज ने मोदी सरकार की नोटबंदी और जीएसटी जैसे सुधारों पर मुहर लगा दी है।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की रैंकिंग को बढ़ाया है। पहले भारत की रैंकिंग BAA3 थी, जिसे अब मूडीज ने बढ़ाकर BAA2 कर दिया है। इस तरह से मूडीज ने मोदी सरकार की नोटबंदी और जीएसटी जैसे सुधारों पर मुहर लगा दी है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि इससे अर्थव्यवस्था की रफ्तार भी बढ़ेगी। इसके चलते न सिर्फ भारतीय अर्थव्यवस्था में निवेशकों का भरोसा लौटेगा, बल्कि मोदी सरकार के आर्थिक सुधार के प्रयासों को सराहना भी मिलेगी। मूडीज की तरफ से रेटिंग बढ़ाने के बाद से मोदी सरकार की खूब तारीफ हो रही है। आइए जानते हैं भारत की रैंकिंग सुधरने से क्या होंगे फायदे।

निवेश माहौल होगा बेहतर

निवेश माहौल होगा बेहतर

मूडीज की रेटिंग जितनी बेहतर होगी, निवेश करने के लिए देश में माहौल उतना ही अच्छा होगा। लंबे समय के बॉन्ड्स में निवेश का जोखिम भी रैंकिंग सुधरने की वजह से कम होगा। BAA2 की रैंकिंग किसी देश के मध्यम क्रेडिट जोखिम को दिखाता है। इसके चलते किसी भी देश में निवेश के अधिक मौके बनते हैं। निवेशक मूडीज की रैंकिंग के हिसाब से फायदे और नुकसान का अनुमान लगाते हैं और फिर निवेश करते हैं।

सरकार ले सकेगी और भी कड़े फैसले

सरकार ले सकेगी और भी कड़े फैसले

पिछले दिनों जीडीपी में गिरावट की वजह से मोदी सरकार की लगातार आलोचना हो रही थी। माना जा रहा था कि इस गिरावट के लिए मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसले ही जिम्मेदार हैं। वहीं दूसरी ओर मूडीज ने भारत की रेटिंग को सुधारते हुए इसका पूरा श्रेय नोटबंदी और जीएसटी जैसे मोदी सरकार के फैसलों को दिया है। मूडीज की तारीफ के बाद अब मोदी सरकार इस तरह के और कड़े फैसले ले सकेगी, जिससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आए।

शेयर बाजार को होगा फायदा

शेयर बाजार को होगा फायदा

मूडीज की तरफ से भारत की रैंकिंग सुधारे जाने का सबसे सकारात्मक असर घरेलू शेयर बाजार में देखने को मिला। शुक्रवार को इसी खबर की वजह से बाजार की शुरुआत तेज रही। माना जा रहा है कि रैंकिंग सुधरने की वजह से शेयर बाजार में आने वाले दिनों में भी उछाल देखने को मिलेगा। रैंकिंग सुधरने की वजह से विदेशी निवेशक भी बाजार में अपना निवेश बनाए रखेंगे, जिससे शेयर बाजार को फायदा होगा। साथ ही निवेश और बढ़ने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें- अरुण जेटली ने बताया, Moody's ने क्यों बढ़ाई भारत की रेटिंगये भी पढ़ें- अरुण जेटली ने बताया, Moody's ने क्यों बढ़ाई भारत की रेटिंग

Comments
English summary
benefits of increasing rating by moodys
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X