क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन खत्म होने से पहले PNB ने करोड़ों ग्राहकों दिया खास तोहफा, फ्री मिलेगी ये सर्विस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बढ़ाकर 3 मई, 2020 तक के लिए कर दिया गया है। हालांकि इसके बाद भी स्थिति को सामान्य होने में कुछ और समय लग सकता है, इस मुश्किल घड़ी को देखते हुए पंजाब नेशलनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों को बड़ी रहात दी है। पीएनबी ने डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप से किए जाने वाले लेन-देन पर से इमीडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) चार्ज को खत्म कर दिया है।

Recommended Video

Lockdown में Punjab National Bank ने ग्राहकों को दिया तोहफा, फ्री की ये सर्विस | वनइंडिया हिंदी
पीएनबी ने IMPS चार्ज को खत्म किया

पीएनबी ने IMPS चार्ज को खत्म किया

लॉकडाउन खुलने के बाद ब्रांच में भीड़ को कम करने के लिए बैंकों की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही है। इसी बीच पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग में लगने वाले चार्ज को खत्म कर बड़ा तोहफा दिया है। पीएनबी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए किए जाने वाले ट्रांजेक्शन पर IMPS चार्ज को खत्म कर दिया गया है।

2 से 10 रुपये का चार्ज वसूलते थे बैंक

2 से 10 रुपये का चार्ज वसूलते थे बैंक

पीएनबी ने बताया कि यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है, मालूम हो कि इमीडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) के जरिए डिजिटल फंड ट्रांसफर को तुरंत किया जा सकता है। इससे पहले पीएनबी सहित कई बैंक आईएमपीएस फंड ट्रांसफर के लिए 2 से 10 रुपये का चार्ज वसूलते थे। आईएमपीएस फंड ट्रांसफर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इस सर्विक को 24*7 इस्तेमाल में ला सकते हैं।

बैंकों के विलय से हुआ फायदा

बैंकों के विलय से हुआ फायदा

बता दें कि 1 अप्रैल को कई बैंकों को विलय हुआ है, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय हुआ है। इस विलय के बाद से बैंकों को काफी फायदा पहुंचा है। अब पीएनबी के पास 11,000 से अधिक शाखाएं, 13,000 से अधिक एटीएम, एक लाख कर्मचारी हो गए हैं, वहीं इस विलय से 18 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार भी होगा।

अगले 6 महीने तक बैंकों में नहीं होगी हड़ताल

अगले 6 महीने तक बैंकों में नहीं होगी हड़ताल

कोरोना वायरस के चलते हाल ही में सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने बैंकिंग सेक्टर को जन उपयोगी सेवाओं में शामिल करते हुए इंडस्ट्रियल डिस्प्यूट एक्ट लागू कर दिया है। इस नियम के लागू होने के बाद अगले 6 महीने के लिए बैंकों पर जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित सभी एक्ट लागू होंगे। यानी कि इंडस्ट्रियल डिस्प्यूट एक्ट में तहत अब बैंकों में 6 महीने तक कोई हड़ताल नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: 'जो लोग कोरोना वाली जांच नहीं करा रहे उनकी सूचना देने वालों को मिलेंगे 11 हजार रुपए'

Comments
English summary
Before lockdown ended PNB offers this service for free for millions of customers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X