क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एटीएम पिन को लेकर बैंक भेज रहे ये जरूरी मैसेज, आपको मिला?

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बहुत से बैंकों ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द अपना एटीएम पिन बदल लें। दरअसल, बैंकों की तरफ से यह फैसला हाल ही में सामने आए कई फ्रॉड के मामलों के बाद लिया गया है।

atm

आने वाला है 20 रुपए का नया नोट, बदल जाएंगी इसकी ये 6 चीजेंआने वाला है 20 रुपए का नया नोट, बदल जाएंगी इसकी ये 6 चीजें

बहुत से लोगों ने बैंकों में शिकायत की है कि उनके अकाउंट से बिना उनकी इजाजत के ही पैसे निकाल लिए गए। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक और डीबीएस बैंक की तरफ से ग्राहकों को संदेश भेजा है कि वे अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिहाज से जल्द से जल्द अपना पिन बदल लें।

jio के ग्राहकों ने बताया कैसा चल रहा है सिम, आ रही हैं ये 5 दिक्कतेंjio के ग्राहकों ने बताया कैसा चल रहा है सिम, आ रही हैं ये 5 दिक्कतें

यह बात बैंकों की तरफ से अपने ग्राहकों के टेक्स्ट मैसेज कर के कही गई है। एचडीएफसी बैंक के मैसेज में कहा गया है- आपके डेबिट कार्ड का पिन नंबर सुरक्षा कारणों से बदलना जरूरी है, कृपया जल्द से जल्द अपना पिन बदल लें।

बैंक वाले, अपराधियों के साथ मिलकर लगा रहे एटीएम कार्ड यूज करने वालों को चूनाबैंक वाले, अपराधियों के साथ मिलकर लगा रहे एटीएम कार्ड यूज करने वालों को चूना

इंटरनेट बैंकिंग में अधिक सुरक्षा

इंटरनेट बैंकिंग में किसी भी तरह के फ्रॉड से अपने ग्राहक को बचाने के लिए बैंक लगातार उनसे अपना पासवर्ड बदलवाते हैं। बहुत से बैंक 180 दिन में और बहुत से बैंक इससे कुछ कम या ज्यादा में अपने ग्राहकों से उनके इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड को अनिवार्य रूप से बदलवाते हैं।

एयरटेल का धांसू ऑफर, मुफ्त में पाएं 5जीबी इंटरनेट, जानिए कैसेएयरटेल का धांसू ऑफर, मुफ्त में पाएं 5जीबी इंटरनेट, जानिए कैसे

वहीं दूसरी ओर, एटीएम पिन के मामले में ऐसा नहीं होता है। बैंक एटीएम पिन के लिए ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं रखते हैं, जिसके चलते बहुत से लोग एटीएम का पिन बदलते ही नहीं हैं।

जानिए, आपके ATM कार्ड पर लिखे नंबरों का क्या होता है मतलबजानिए, आपके ATM कार्ड पर लिखे नंबरों का क्या होता है मतलब

इसलिए एटीएम पिन बदलना नहीं होता जरूरी

एटीएम पिन बदलने को अनिवार्य न करने का एक कारण यह भी है कि एटीएम ट्रांजैक्शन काफी सुरक्षित माहौल में की जाती हैं, इसलिए बैंक भी अपने ग्राहकों से इसे बदलने की अनिवार्यता की शर्त नहीं रखते हैं।

अगर आपने बनवाया है आधार कार्ड, तो जान लीजिए काम की बातअगर आपने बनवाया है आधार कार्ड, तो जान लीजिए काम की बात

पिछले कुछ हफ्तों में केरल में बहुत से लोग एटीएम फ्रॉड का शिकार हुए हैं। पिछले महीने ही रोमानिया के व्यक्ति को एक एटीएम में संदिग्ध डिवाइस लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Comments
English summary
banks are sending text messages to their customers for changing atm pin
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X