क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Yes Bank खाताधारक ध्यान दें, बंद होने जा रही है बैंक की 50 शाखाएं, ATM भी हो सकते हैं कम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपका बैंक खाता Yes Bank में है तो ये खबर आपके लिए अहम है। यस बैंक अपने खर्च में कटौती करने की तैयारी कर रहा है। इस कटौती के चलते बैंक अपनी कुछ शाखाओं को बंद करने की तैयारी कर रहा है। वहीं कुछ एटीएम भी बंद किए जा सकते हैं। इसके साथ ही बैंक अपने परिचालान खर्च में 20 फीसदी की कटौती की तैयारी कर रहा है।

लॉकडाउन में अगर वक्त पर भरी है EMI, नहीं लिया लोन मोरेटोरियम का लाभ तो बैंक देगी Cashbackलॉकडाउन में अगर वक्त पर भरी है EMI, नहीं लिया लोन मोरेटोरियम का लाभ तो बैंक देगी Cashback

बैंक की 50 शाखाएं होगी बंद

बैंक की 50 शाखाएं होगी बंद

यस बैंक (Yes Bank) अपनी 50 ब्रांच को बंद करने की तैयारी कर रहा है। बैंक ने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में अपने ऑपरेशनल खर्च में कटौती करने के मकसद से अपने 50 ब्रांच को बंद करने का फैसला किया है। बैंक ने अपने परिचालन खर्च में 20 फीसदी की कटौती का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए बैंक के ब्रांच और एटीएम को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है। यस बैंक के नए सीईओ और प्रबंध निदेशक निदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक लीज पर ली गई गैरजरूरी स्थलों को वापस कर रहा है। वहीं उन जगहों के किराए की दरों को नए सिरे से तय कर रहा है, जहां बैंक ने जगह को किराए पर ली है।

 खर्च में 20 फीसदी कटौती की तैयारी

खर्च में 20 फीसदी कटौती की तैयारी

यस बैं​क (Yes Bank) अपनी 50 शाखाओं को बंद करने के साथ-साथ कुछ एटीएम की संख्या को सुसंगत करने पर विचार कर रहा है। इन कदमों से बैंक चालू वित्त वर्ष 2020-21 में अपने परिचालन खर्च में 20 फीसदी तक की कटौती की तैयारी कर रहा है। प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक में लागत पर कोई नियंत्रण नहीं है। बैंक के परिचालन खर्च को कम करने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है। दरअसल बैंक के बड़े कर्जधारक कोर्ट की शरण में जा रहे हैं, जिसके चलते बैंक को कर्ज वसूली में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यस बैंक के को फाउंडर रहे राणा कपूर के कार्यकाल के दौरान काम में पाई गई कई खामियों के चलते आरबीआई ने बैंकत पर नकेल कस दी थी, जिसके बाद भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में बैंकों के समूह ने यस बैंक में पूंजी डालकर उसे बचाया था। इसके बाद दी मार्च में प्रशांत कुमार को बैंक का नया प्रमुख नियुक्त किया गया ।

 कर्मचारियों के कामों में बदलाव

कर्मचारियों के कामों में बदलाव

बैंक की 1100 शाखाएं किराए पर है। जिसके किराए को लेकर नए सिरे से विचार किया जा रहा है। वहींकई शाखाएं आसपास हैं, जिन्हें बंद किया जाने की तैयारी है। वहीं यस बैंक के एटीएम की संख्या को भी सुसंगत किया जा रहा है। बैंक परिचायन शुल्क में कटौती करने के साथ ही कर्मचारियों को जरूरत के अनुसार नए कामों में लगा रहा है।

Comments
English summary
Banking News: Yes Bank lacked cost control, close 50 Branched, aim to cut operation expenses by 20 per cent in FY21
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X