क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Banking News: RBI ने इस बैंक पर कसा शिकंजा, खाताधारक नहीं कर पाएंगे लेनदेन, जानें क्या है वजह

Banking News: RBI ने इस बैंक पर कसा शिकंजा, खाताधारक नहीं कर पाएंगे लेनदेन, जानें क्या है वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक और बैंक पर शिकंजा कसा है। केंद्रीय बैंक ने इस बैंक से किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी है। RBI ने आदेश जारी कर महाराष्ट्र के नासिक स्थित इंडिपेंडेंस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर रोक लगा दी है। RBI ने नासिक स्थित इंडिपेन्डेन्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिडेट पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है। आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर बैंक से किसी भी तरह के लेनदेन पर अगले छह महीनों के लिए रोक लगा दी है।

Bank Strike: निजीकरण के विरोध में दो दिनों की बैंक हड़ताल, लगातार 4 दिनों तक बंद रहेंगे बैंकBank Strike: निजीकरण के विरोध में दो दिनों की बैंक हड़ताल, लगातार 4 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

RBI ने इस बैंक पर लगाई पाबंदी

RBI ने इस बैंक पर लगाई पाबंदी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नासिक स्थित इंडिपेन्डेन्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिडेट पर अस्थाई तौर पर पाबंदी लगा दी है। आरबीआई ने बैंक की आर्थिक स्थिति का अध्ययन करने के बाद बैंक पर अस्थाई तौर पर रोक लगाने का फैसला किया है। बैंक ने खाताधारकों की जमापूंजी की सुरक्षा को देखने हुए एहतियातन तौर पर ये कार्रवाई की है। आरबीआई की ओर से ये पाबंदी लगाने के बाद जमाधारक बैंक से किसी भी तरह का लेनदेन नहीं कर पाएंगे।

 जमाधारक नहीं कर पाएंगे पैसों का लेनदेन

जमाधारक नहीं कर पाएंगे पैसों का लेनदेन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इंडिपेंडेंस को-ऑपरेटिव बैंक पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि बैंक के 99.88 प्रतिशत जमाकर्ता पूर्ण रूप से डिपोजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशनके बीमा सुरक्षा के पात्र हैं। इस बीमा सुरक्षा योजना के तहत बैंक के खाताधारकों को 5 लाख तक के जमा की सुरक्षा प्राप्त होती है। यानी जमाधारकों को उनकी जमापूंजी से कम से कम 5 लाख रुपए निश्चित तौर पर मिलेंगे। हालांकि आरबीआई की ओर से लगाई गई पाबंदी के बाद खाताधारक 6 महीने तक अपने खाते से कोई लेनदेन नहीं कर पाएंगे।

 6 महीनों तक खाते से नहीं कर पाएंगे लेनदेन

6 महीनों तक खाते से नहीं कर पाएंगे लेनदेन

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि बैंक के ग्राहक अगले 6 महीनों तक अपने खाते से कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। आरबीआई ने बैंक की मौजूदा आर्थिक स्थिति को देखते हुए खाताधारकों के बचत या चालू खाता या अन्य खाते से कोई भी लेनदेन पर रोक लगा दी है। वहीं बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बिना आरबीआई की पूर्व अनुमति के कोई भी कर्ज नहीं दे सकेंगे और न ही रिन्यू कर सकेंगे। वहीं बैंक कोई निवेश भी नहीं कर पाएंगे। न किसी भी तरह का भुगतान कर पाएंगे। आरबीआई ने कहा है कि बैंक इन पाबंदियों के साथ अपना बैंकिंग कारोबार करता रहेगा। इन पाबंदियों से बैंकों को अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद मिलेगी।

Comments
English summary
Banking News: RBI stopped the withdrawal of fund, transaction from Independent cooperative Bank.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X