क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bank Strike: इन 5 दिनों तक बैंकों में नहीं होगा कामकाज, ATM में कैश की होगी किल्लत, नोट कर लें ये तारीखें

Bank Strike: इन 5 दिनों तक बैंकों में नहीं होगा कामकाज,नोट कर लें ये तारीखें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सैलरी समेत अपनी कई मांगों को लेकर देशभर के बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले हैं। बैंक यूनियंस ने जनवरी, फरवरी और मार्च में देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। इंडियन बैंक असोसिएशन (IBA) के ऐलान के बाद जनवरी में ये दूसरी बार होगा जब बैंकों की देशव्यापी हड़ताल बुलाई गई है। वहीं विरोध दर्ज करवाने के लिए बैंकों ने आम बजट 2020 के दिन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इसके अलावा मार्च में लगातार 3 दिनों तक बैंकों की हड़ताल होगी।

7th Pay Commission: 1 फरवरी 2020 पर टिकी लाखों केंद्रीय कर्मचारियों की निगाहें,हो सकता है खास ऐलान7th Pay Commission: 1 फरवरी 2020 पर टिकी लाखों केंद्रीय कर्मचारियों की निगाहें,हो सकता है खास ऐलान

 जनवरी में दूसरी बार बैंक हड़ताल

जनवरी में दूसरी बार बैंक हड़ताल

आपको बता दें कि 8 जनवरी को भारत बंद के दौरान 6 बैंक कर्मचारी यूनियन शामिल हुई थी। बैंक हड़ताल की वजह से कामकाज ठप हो गया था। अब एक बार फिर से बैंक यूनियंस ने हड़ताल का ऐलान किया है। इंडियन बैंक एसोसिएशन ने 31 जनवरी और 1 फरवरी को देश व्यापी हड़ताल बुलाई है। बैंकों के हड़ताल का वक्त बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी। जबकि 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया जाएगा। ऐसे में महत्वपूर्ण मौके पर बैंकों की हड़ताल बड़ा असर डालेगी।

लगातार 3 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

लगातार 3 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

आपको बता दें कि 31 जनवरी 2020 को शुक्रवार है और बैंकों की हड़ताल का ऐलान किया गया है। वहीं 1 फरवरी 2020 को शनिवार है उस दिन भी बैंकों की हड़ताल का आवाहन किया गया है। वहीं 2 फरवरी को रविवार है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में जनवरी के आखिरी और फरवरी के शुरुआती महीने में लगातार 3 दिनों तक बैंकों के बंद रहने की वजह से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं तीन दिनों तक बैंकिंग सर्विस प्रभावित होने की वजह से ATM मशीनों में कैश की किल्लत हो सकती है। आपको एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ सकता है। बैंकिंग सेवा प्रभावित होने की वजह एटीएम मशीन में कैश डालने की सर्विस भी प्रभावित हो सकती है और आपको एटीएम से खाली हाथ लौटना पड़ सकता है। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए आप पहले से कैश का इंतजाम कर लें।

 याद कर लें ये तारीखें

याद कर लें ये तारीखें

31 जनवरी और 1 फरवरी के अलावा बैंक कर्मचारी मार्च में भी तीन दिनों की हड़ताल करेंगे। यानी अगले तीन महीनों में किसी न किसी दिन बैंकिंग सेवा प्रभावित होती रहेगी। ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन के तहत यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने तय किया है कि 31 जनवरी और 1 फरवरी के अलावा वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने मार्च में भी तीन दिनों की हड़ताल करेंगे। एसोसिएशन के सदस्य 11 मार्च , 12 मार्च और 13 मार्च तक हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में बैंकिंग सेवा प्रभावित होगी।

 क्या है बैंक कर्मचारियों की मांग

क्या है बैंक कर्मचारियों की मांग

बैंक कर्मचारी सैलरी रिवाइज करने की मांग कर रहे हैं। early wage revision settlement की उनकी मांग 1 नवंबर 2017 से ही लंबित है। इसके अलावा बैंकों के विलय को लेकर भी बैंक कर्मचारियों में नाराजगी है। उनका कहना है कि बैंकों के विलय से नौकरी जाने का खतरा बना हुआ है।

Comments
English summary
Must Read: Bank Union Call for Nationwide 5 Days strike, People may face Cash Crisis as the ATMs are running out of cash, You need to Know these Dates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X