Bank Strike Today: बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल आज से
नई दिल्ली, 16 दिसंबर। अगर इस हफ्ते आपका बैंक से जुड़ा काम अटका हुआ है तो आपको बता दें कि इस हफ्ते देशभर के बैंकों की हड़ताल है। इस हफ्ते दो दिन बैंकों के कामकाज प्रभावित होंगे। ऐसे में बैंक जाने से पहले आप बैंक हड़ताल की तारीख जरूर देख लें, ताकि आपको परेशान न होना पड़े और बैंकों के हड़ताल के अनुसार आप अपने काम को निपटा सकें।

इस हफ्ते बैंकों की हड़ताल
इस हफ्ते 16 और 17 दिसंबर को बैंकों की हड़ताल होने जा रही है। देशभर के बैंक कर्मचारी इस हड़ताल में हिस्सा लेंगे। इस हफ्ते 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को बैंक कर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने इस बैंक का आवाहन किया है। सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन का विरोध करने के लिए इस दो दिवसीय हड़ताल का आवाहन किया गया है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉनफेडरशेन ने इस बार में बताया कि सरकार लगातार सरकारी बैंकों का निजीकरणकर रही है। हम इसका विरोध कर रहे हैं। अगर सरकार अपने फैसले में बदलाव नहीं करती है तो आगे अलग-अलग तरीकों से विरोध किया जाएगा।

SBI बैंक के खाताधारक ध्यान दें
इस हड़ताल में देशभर के बैंककर्मी शामिल हो रहे हैं। हालांकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने अपनी तरफ से सारी व्यवस्थायें और जरूरी इंतजाम कर लिए हैं. जिसके चलते हड़ताल के दिन ग्राहकों को कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि इस हड़ताल का आवाहन बैंक कर्मचारी यूनियन की ओर से किया गया, ऐसे में बैंक का काम-काज प्रभावित हो सकता है।

बजट में दो बैंकों के निजीकरण का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट के दौरान दो और सरकारी बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी। सरकार बैंकों के भारी एनपीए के बोझ को कम करने के लिए उनके निजीकरण का रास्ता चुन रही है। दो सरकारी बैंकों के निजीकरण से सरकार 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश में जुटी है। आपको बता दें कि सरकार ने पिछले 4 सालों में अब तक 14 सरकारी बैंकों का निजीकरण कर दिया है।

लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
आपको बता दें कि 2 दिनों की हड़ताल के बाद बैंक इस हफ्ते लगातार 4 दिन बंद रहने वाले हैं।
16
दिसंबर
-
बैंकों
की
देशव्यापी
हड़ताल
17
दिसंबर
-
बैंकों
की
देश
हड़ताल
18
दिसंबर
-
शिलॉन्ग
में
यू
सो
सो
थाम
की
जयंती
के
कारण
बैंक
बंद
रहेंगे।
19
दिसंबर
-
रविवार
RBI
का
नया
नियम,
इस
तरह
से
पैसों
के
लेनदेन
के
लिए
देना
होगा
20
अंकों
का
LEI
नंबर,
जानें
क्या
है
ये