
Bank Holidays: इस हफ्ते 3 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जानें से पहले नोट कर लें ये तारीख
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट हर वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही जारी कर देती है। बैंकों की छुट्टियों की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर अपलोड की जाती है। बैंकों की ये छुट्टियों राज्यों और शहरों के त्योहारों और सरकारी दिवसों के आधार पर होती है। वहीं कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों पर लागू होती है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक अगले हफ्ते बैंक तीन दिन तक बंद रहेंगे।

9, 14 और 15 मई को बैंकों की छुट्टियां
9 मई को पश्चिम बंगाल में रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के कारण बैंकों की छुट्टियां है। वहीं 14 मई को दूसरे शनिवार के कारण और 15 मई को रविवार होने के कारण देशभर के बैंकों की छुट्टियां रहेगी। इन दिनों पश्चिम बंद की बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी। हालांकि आपको बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए आप ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं सभी ए़टीएम भी चालू रहेंगे।

मई में 11 दिन बैंकों की छुट्टी
मई में बाकी बचे दिनों में 16 मई को बैंक बुद्ध पूर्णिमा के कारण बंद रहेंगे। ये छुट्टी त्रिपुरा, बेलापुर, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली ,छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगरके बैंक बंद रहेंगे।

RBI दिशानिर्देशों के अनुसार बैंकों की छुट्टी
- 22 मई को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 28 मई को शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 29 मई को भी बैंकों की छुट्टी होगी। रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार देश के सभी सार्वजनिक, निजी, विदेशी ,सहकारी और क्षेत्रीय बैंकों को छुट्टियां होती है। सप्ताहांत और राष्ट्रीय अवकाश को छोड़कर, सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा गणतंत्र दिवस , स्वतंत्रता दिवस ,गांधी जयंती , क्रिसमस के मौके पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे।