क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जनवरी में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही निपटाएं जरूरी काम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में बैंकों से जुड़े काम काफी मायने रखते हैं। वहीं, बैंकों के बंद होने पर इसका असर आम आदमी पर पड़ता है और उनका कामकाज प्रभावित होता है। इस स्थिति में बैंकों की छुट्टियों की जानकारी आपको पहले से हो, तो आप उसके मुताबिक अपने काम निपटा सकते हैं। साल 2019 खत्म होने जा रहा है और कुछ दिनों बाद नए साल की शुरुआत होगी। ऐसे में जानते हैं कि नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

जनवरी में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे

जनवरी में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे

पैसे का लेन-देन, जमा-निकासी आदि के लिए बहुत से लोग बैंकों पर निर्भर रहते हैं। इसलिए अगर छुट्टियों के बारे में पहले से मालूम हो तो आप पैसे से जुडे़ काम निपटा सकते हैं। जनवरी के महीने में 10 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इन 10 दिनों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों तो हैं ही, साथ ही दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: कजाखिस्तान में दो मंजिला इमारत से टकराया प्लेन, 9 लोगों की मौतये भी पढ़ें: कजाखिस्तान में दो मंजिला इमारत से टकराया प्लेन, 9 लोगों की मौत

साल के पहले दिन पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

साल के पहले दिन पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

इन छुट्टियों को देखते हुए आप बैंकों से जुड़े काम को समय रहते पूरा कर सकते हैं। 1 जनवरी को साल के पहले दिन कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे यानी इस दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा। आइजॉल, चेन्नई, गंगटोक और शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे। 2 जनवरी को आइजॉल और चंडीगढ़ में गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

14 जनवरी को मकर संक्रांति

14 जनवरी को मकर संक्रांति

11 जनवरी को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। जबकि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 15 जनवरी को कई त्योहारों के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन पून्यकाल मकर संक्रांति त्योहार, पोंगल, माघ बिहू और टुसू पूजा के कारण, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद में बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। इसलिए समय रहते लोग पहले अपने काम निपटा सकते हैं।

चौथे शनिवार को बैंकों में नहीं होता काम

चौथे शनिवार को बैंकों में नहीं होता काम

16 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे। जबकि 17 जनवरी को उजवाहर थिरुनाल के मौके पर भी चेन्नई में बैंको में पैसे के लेनदेन से जुड़े काम नहीं होंगे। इसके अलावा 23 जनवरी की नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर कोलकाता और अगरतला में बैंक बंद रहेंगे। 25 जनवरी को चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। इसके अतिरिक्त 30 जनवरी को सरस्वती पूजा (वसंत पंचमी) के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

Comments
English summary
Bank Holidays in January 2020, check complete list
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X