
बैंकों की जमा वृद्धि दर मार्च 2022 में घटकर 10 फीसदी पर पहुंचा, RBI ने बताए आंकड़ें
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारतीय बैंकों में जमा वृद्ध घटकर मात्र 10 फीसदी रह गई है। मार्च 2022 में बैंक जमा वृद्ध दर घटकर 10 फीसदी पर पहुंच गई , जबकि मार्च 2021 में ये 11.9 प्रतिशत थी। रिजर्व बैंक ने इस बारे में जानकारी दी है, जिसके मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 में चालू जमा वृद्धि दर घटकर 10.9 फीसदी, बचत जमा वृद्धि दर 13.3 फीसदी और सावधि जमा की वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत रह गई।

इस रिपोर्ट के मुताबिक बैंक में जमा पूंजी में ये कमी आई है। उन सावधि जमाओं की हिस्सेदारी मार्च 2022 में घटकर 14.4 फीसदी तक गिर गई, जिनकी ब्याज दर 6 फीसदी से अधिक है। आपको बता दें कि दो साल पहले ये 78.7 प्रतिशत थी, लेकिन साल दर साल ये गिरती चली गई। रिपोर्ट के मुताबिक बैंक में कुल जमाओं में परिवारों की हिस्सेदारी 62.6 फीसदी रही है तो वहीं महिलाओं की हिस्सेदारी 19.8 प्रतिशत रही है ।
सरकार
का
बड़ा
फैसला,
तेल
कंपनियों
को
घरेलू
बाजार
में
कच्चा
तेल
बेचने
की
मिली
आजादी