क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन के बीच खुले रहेंगे सारे बैंक, वित्त मंत्री ने दी अफवाहों से दूर रहने की सलाह

लॉकडाउन के बीच खुले रहेंगे सारे बैंक, वित्त मंत्री ने दी अफवाहों से दूर रहने की सलाह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। 14 अप्रैल तक देश बंद है, लेकिन जरूरी सेवाएं जारी है। अस्पताल, दवा की दुकानें, ग्रोसरी स्टोर, बैंक, पेट्रोल पंप, मीडिया हाउस आदि जरूरी सेवाएं जारी है। सोमवार को लॉकडाउन के बीच सभी बैंकों को नियमित समय पर खोला गया। दरअसल सोशल मीडिया पर खबरें आ रही थी कि लॉकडाउन की वजह से सोमवार से सभी बैंकों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी बैंक सुचारू रूप से चलेंगे, ताकि लोगों को कैश की किल्लत न हो।

Recommended Video

Lockdown के बीच खुले रहेंगे Banks, Finance Minsiter ने दी ये सलाह | वनइंडिया हिंदी

<strong>4 दिन में 4000 रुपए के उछाल के बाद धड़ाम हुआ सोना, जानिए क्या है वजह, क्या है 10 ग्राम सोने के नए रेट्स</strong>4 दिन में 4000 रुपए के उछाल के बाद धड़ाम हुआ सोना, जानिए क्या है वजह, क्या है 10 ग्राम सोने के नए रेट्स

लॉकडाउन में खुल रहेंगे सारे बैंक

लॉकडाउन में खुल रहेंगे सारे बैंक

दरअसल महीने का आखिरी है, लोगों की सैलरी और पेंशन आने वाली है। लॉकडाउन की वजह से लोगों का काम धंधा पहले से बंद है। ऐसे में अगर सैलरी और पेंशन में परेशानी होगी तो दिक्कत और बढ़ जाएगी। बैंकों की शाखाओं पर दबाव बढ़ने के आसार के थे, इसलिए सरकार ने बैंकों में कामकाज को सामान्य बनाने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

बदली बैंकों की टाइमिंग

बदली बैंकों की टाइमिंग


वित्त मंत्रालय की ओर से सभी बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि वो अपनी शाखाओं में नियमित कामकाज को जारी रखें। ताकि लॉकडाउन के दौरान लोगों को वित्तीय लेन-देन में किसी तरह की समस्या न हो। आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बैंकों की शाखा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को भी बैंकिंग सेवा में किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है।

समय पर मिले लोगों को लाभ

समय पर मिले लोगों को लाभ

सरकार की ओर से लोगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की गई है। ऐसे में बैंकों को लोगों की हरसंभव मदद के लिए निर्देश दिए गए हैं ताकि लोग अपने पैसे का सही वक्त पर इस्तेमाल कर पाएं। हालांकि बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि वो लॉकडाउन के दौरान वे अपनी शाखा में सीमित स्टाफ को ही कामकाज के लिए बुलाएं। वहीं बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वो इन हालात में अपने स्टाफ के लिए जरूरी न्यूनतम आवश्यक सेवा का प्रबंध करें। लॉकडाउन के दौरान बैंकिंग की जरूरी सेवाएं जैसे- कैश जमा करना और निकालना, चेक क्लियरिंग, सरकारी लेन-देन और एटीएम सेवाएं आदि जारी रहेंगी।

Comments
English summary
Bank branches will remain functional during the nationwide lockdown in the wake of coronavirus outbreak in the country
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X