क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Whatsapp पेमेंट सर्विस होने वाली है लॉन्च, Axis बैंक यूजर्स को होगा ये फायदा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। व्हाट्सएप में जल्द ही पेमेंट्स सर्विस लॉन्च होने वाला है। यानी की अब आप जल्द ही व्हाट्सएप के जरिए ही अपने दोस्तों को पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। निजी बैंको ने अभी से व्हाट्सएप के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा अपने यूजर्स को देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। एक्सिस बैंक ने इसके लिए अपने UPI एप में अपडेट भी करना शुरू कर दिया है।

व्हाट्सएप के साथ हुई एक्सिस बैंक की डील

व्हाट्सएप के साथ हुई एक्सिस बैंक की डील

एक्सिस बैंक के कार्यकारी निदेशक, आनंद ने ने बताया कि, 'एक्सिक बैंक नई खोज के मामले में UPI मार्केट में अन्य बैंकों के मुकाबले काफी आगे है। हम अपने यूजर्स को नए तरीको से पेमेंट सर्विस उपलब्ध कराने के लिए व्हाट्सएप के साथ संपर्क में है। साथ ही गूगल, उबर, ओला और सैमसंग पे जैसी कपंनियों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं। UPI हमारे लिए एक बड़ा मौका है और ये हमारे ग्राहकों को अन्य बैंको की तुलना में बेहतर सुविधाएं देने में काफी मददगार साबित होगा।'

गूगल पर भी एक्सिस बैंक का UPI हुआ लॉन्च

गूगल पर भी एक्सिस बैंक का UPI हुआ लॉन्च

आनंद ने बताया कि हमने ये सर्विस गूगल के पेमेंट सर्विस तेज पर पहले ही उपलब्ध करा दी है और अब इसे जल्द ही व्हाट्सएप पर लॉन्च करेंगे। आनंद ने आगे बताया कि इस चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का लगभग 66 फीसदी लेन-देन डिजिटल माध्यम से हुआ है। साथ ही मोबाइल बैंकिग का कारोबार भी 50 हजार करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है।

अगले दो महीनों में लॉन्च होगा व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस

अगले दो महीनों में लॉन्च होगा व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस

बता दें कि व्हाट्सएप ने अपने बीटा वर्जन में पेमेंट सर्विस लॉन्च कर इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि अगले एक से दो महीनों में व्हाट्सएप अपने एंड्रायड वर्जन में इस सर्विस को लॉन्च कर देगा। व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस लॉन्च होने के साथ ही अब आप अपने दोस्तों को व्हाट्सएप की मदद से मिनटों में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।

Comments
English summary
axis bank to provide upi service to its users through whatsapp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X