क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑटो सेक्टर के लिए बुरी खबर, 33% गिरी घरेलू कार बिक्री, लगातार 11वें महीने दर्ज की गई गिरावट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनियों के लिए साल 2019 अब तक कुछ अच्छा नहीं रहा है। वाहनों की बिक्री में लगातार 11वें महीने भी गिरावट दर्ज की गई है, त्योहारी सीजन होने के बावजूद भी वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने में नाकाम रही हैं। वाहन निर्माताओं के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडिया मैन्युफैक्चरर (सियाम) की ओर से जारी किये गए आंकड़े के मुताबिक पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस वर्ष काफी कम वाहन बिके हैं। इस वर्ष 2,23,317 गाड़ियों की बिक्री हुई जबकि पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 2,92,660 रहा था।

auto sector registers 11th consecutive month of decline domestic passenger vehicle sales fall badly

घरेलू वाहनों की बिक्री में 33 फीसदी की गिरावट
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक देखा जाए तो इस वर्ष घरेलू कार बिक्री में पिछले साल के मुकाबले भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल सितंबर माह में यह संख्या काफी ज्यादा थी। त्योहारी सीजन होने पर और गाड़ियों पर भारी छूट मिलने के बाद भी इस वर्ष ग्राहक शो रूम तक नहीं पहुंच रहे हैं। बात करें घरेलु वाहनों की तो वर्ष 2018 के सितंबर में कुल 1,97,124 गाड़ियां बेची गई जबकि इस वर्ष के सितंबर माह में बिक्री घटकर 1,31,281 हो गई। यह गिरावट पिछले साल के मुकाबले 33.4 फीदसी दर्ज की गई है।

टू-ह्वीलर वाहनों के भी आए बुरे दिन
सिर्फ घरेलु चार पहिया वाहन ही नहीं इस वर्ष दो पहिया वाहनों के लिए भी समय अच्छा नहीं रहा। मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 29.29 फीसदी की गिरावट हुई है। साल 2018 में कंपनियों ने सितंबर माह में 13,60,415 वाहन बेचे जबकि इस वर्ष उसी माह में सिर्फ 10,43,624 बाइक ही कंपनियां बेच पाईं।

कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी 40 फीसदी की गिरावट
कमाई का जरिया और रोजगार के लिए खरीदी जाने वाली कमर्शियल गाड़ियों को सबसे बड़ा झटक लगा है। इन वाहनों की बिक्री दर में कुल 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल की बात करें तो सितंबर माह में 95,870 गाड़ियां बिकी थी जबकि इस वर्ष के माह में 58,419 कॉमर्शियल वाहन ही बिके। वहीं अगर सभी कैटेगरी की गाड़ियों की बात करें तो उनकी बिक्री में 22.41 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल सितंबर के महीने में 20,04,932 वाहन बिके जबकि, पिछले वर्ष 25,84,062 वाहनों की बिक्री हुई थी।

Comments
English summary
auto sector registers 11th consecutive month of decline domestic passenger vehicle sales fall badly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X