क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Auto Expo 2018: लगने वाला है गाड़ियों का मेला, दिखाए जाएंगे एक से बढ़कर एक मॉडल

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो का आयोजन कब होगा आखिरकार उस तारीख की घोषणा हो गई है। इस एक्सपो में आपको बहुत सारी गाड़ियां दिखाई जाएंगी। इसमें न सिर्फ भारत की कंपनियां अपनी गाड़ियां दिखाती हैं, बल्कि अन्य देशों की कंपनियां भी अपनी गाड़ियों का प्रदर्शन करती हैं। इसमें भविष्य की बहुत सी गाड़ियां दिखाई जाती हैं। आइए जानते हैं कब और कहां होगा ऑटो एक्सपो और कैसे पहुंचें वहां तक।

कब और कहां होगा ऑटो एक्सपो?

कब और कहां होगा ऑटो एक्सपो?

ऑटो एक्सपो का 9 फरवरी 2018 से शुरू होगा और 14 फरवरी तक चलेगा। यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में मोटर शो होगा। साथ ही 8-11 फरवरी 2018 तक प्रगति मैदान में कंपोनेंट्स के शो आयोजन होगा। इन दोनों का ही आयोजन एक साथ 8 फरवरी को होगा यानी प्रगति मैदान में होगा।

ये भी पढ़ें- Deadline: Aadhaar को इन 4 चीजों से जोड़ना अनिवार्य, ये है आखिरी तारीखये भी पढ़ें- Deadline: Aadhaar को इन 4 चीजों से जोड़ना अनिवार्य, ये है आखिरी तारीख

कहां से लें इसका टिकट?

कहां से लें इसका टिकट?

ऑटो एक्सपो मोटर शो 2018 के लिए आप बुक माई शो से टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा आईईएमएल, ग्रोटर नोएडा और दिल्ली एनसीआर के कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों से भी इसकी टिकट खरीद सकते हैं। इस बार के ऑटो एक्सपो में दुनिया भर की करीब 1200 कंपनियां भाग ले रही हैं। इस बार चीन, कनाडा, जर्मनी, जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया और यूके सहित कई अन्य देशों की कंपनियां आएंगी और अपने स्टॉल लगाएंगी।

ये भी पढ़ें- TIPS & TRICKS: कम RAM वाले फोन की ऐसे बढ़ाएं स्पीड, सिर्फ बदलनी होगी ये एक सेटिंगये भी पढ़ें- TIPS & TRICKS: कम RAM वाले फोन की ऐसे बढ़ाएं स्पीड, सिर्फ बदलनी होगी ये एक सेटिंग

1,85,000 वर्गमीटर में होगा आयोजन

1,85,000 वर्गमीटर में होगा आयोजन

ऑटो एक्सपो का आयोजन 1,85,000 वर्गमीटर के क्षेत्र में होगा। इसमें सभी बड़ी-बड़ी कंपनियां कुल 15 स्टॉल में अपने प्रोडक्ट्स दिखाएंगी। इस एक्सपो में अनेक विंटेज कारें, सुपर कारें और कई अन्य वाहन दिखाए जाएंगे। इसमें इनोवेशन जोन, डेस्टिनेशन जोन, स्मार्ट मोबिलिटी जोन और कंपटीशन जोन भी बनाए जाएंगे।

Comments
English summary
auto expo 2018 date announced, here is all you need to know
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X