क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस हफ्ते तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें अपने जरूरी काम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बैंकों के बंद होने पर इसका असर आम आदमी के कामकाज पर पड़ता है। कभी-कभी बैंक की छुट्टियों या फिर हड़ताल आदि के कारण बैंक बंद होने की जानकारी सही समय पर ना मिले तो, खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में अगर बैंक से जुड़ा आपका कोई काम है तो पहले निपटा लें क्योंकि इस हफ्ते में तीन दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि 31 जनवरी से हो दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण बैंकों का कामकाज प्रभावित हो सकता है। SBI ने बीएसई को बताया कि उसने सभी दफ्तरों और ब्रांच का सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने से उचित इंतजाम किए हैं। बता दें कि बैंक कर्मचारियों के यूनियनों ने वेतन सुधार को लेकर बातचीत असफल होने के बाद 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल का आह्वान किया है।

ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी का रास्ता है 'शाहीन बाग', गृह मंत्री अमित शाह पर बरसे कांग्रेस नेता पी. चिदंबरमये भी पढ़ें: महात्मा गांधी का रास्ता है 'शाहीन बाग', गृह मंत्री अमित शाह पर बरसे कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम

2 फरवरी को है रविवार

2 फरवरी को है रविवार

इस हड़ताल के कारण बैंकों का कामकाज प्रभावित हो सकता है। इसी के मद्देनजर एसबीआई ने बयान जारी किया है। ऐसे में ग्राहक बैंक से जुड़े अपने काम पहले ही निपटा लें, ताकि 31 और 1 फरवरी को परेशानी ना उठानी पड़े। 31 जनवरी और 01 फरवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे, जबकि 02 फरवरी को रविवार यानी छुट्टी का दिन है। वहीं, महीने के आखिरी दिनों में बैंक बंद होने से नौकरी करने वालों की सैलरी में देरी भी हो सकती है।

इन संगठनों ने बुलाई है हड़ताल

इन संगठनों ने बुलाई है हड़ताल

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस से 9 प्रमुख संगठन जुड़े हैं। इन्होंने 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल बुलाई है। इसके अंतर्गत ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉयज, ऑल इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, बैंक एम्प्लॉयस फेडरेशन ऑफ इंडिया आते हैं। इसके अलावा इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस, इंडियन नेशनल बैंक इम्प्लॉइज फेडरेशन, नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स संगठन शामिल हैं, जिन्होंने हड़ताल बुलाई है।

Comments
English summary
attention: banks to remain closed on these days due to strike
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X