क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सावधान! ATM मशीन में हुआ बड़ा बदलाव, खराब हो सकता है आपका चिप वाला डेबिट कार्ड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप भी ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें। आपकी छोटी सी भूल आपके EMV चिप वाले एटीएम कार्ड को खराब कर सकती है। आरबीआई के निर्देश के बाद बैंकों ने मैन्गेनिट स्ट्राइप वाले डेबिट कार्ड की जगह EMV चिप वाला कार्ड जारी किया। इस कार्ड को ज्यादा सेफ और सिक्योर माना जाता है, लेकिन आपकी छोटी सी गलती आपके इस कार्ड को खराब कर सकती है।

<strong>पढ़ें-बड़ा डेटा लीक: 70 करोड़ ईमेल ID हुई हैक, लिस्ट में आपकी ईमेल आईडी भी तो नहीं ऐसे करें चेक</strong>पढ़ें-बड़ा डेटा लीक: 70 करोड़ ईमेल ID हुई हैक, लिस्ट में आपकी ईमेल आईडी भी तो नहीं ऐसे करें चेक

 ATM में हुआ बदलाव

ATM में हुआ बदलाव

आरबीआई ने पुराने मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले एटीएम कार्ड की जगह ईएमवी चिप वाला कार्ड अनिवार्य कर लिया। जिसके बाद ईएमवी डेबिट कार्ड के चलते पुरानी एटीएम मशीन को अपडेट किया जा रहा है। नए बदलाव के बाद एटीएम मशीन आपका कार्ड डालने के बाद उसे तुरंत नहीं निकाला जा सकता है। कुछ सेकेंड के लिए आपका चिप वाला कार्ड एटीएम मसीन में लॉक हो जाता है।

 न करें ये गलती

न करें ये गलती

बैंकों ने एटीएम मशीन में किए गए बदलाव को लेकर मशीन की स्क्रीन पर मैसेज देना भी शुरु कर दिया है। जब आप मशीन से चिप कार्ड से पैसा निकालने के लिए इनसर्ट करते हैं तो एटीएम की स्क्रीन पर 'Do Not Remove Your Crad' लिखकर आता है। इसका मतलब है कि कुछ देर के लिए आपका कार्ड एटीएम में लॉक है। इसके बाद आप अपनी जानकारी भरकर कैश निकाल लेते हैं। बैंकों ने एटीएम कार्ड की सुरक्षा और लेन-देन को सुरक्षित बनाने के लिए कुछ बदलाव किया है। इसी सिक्योरिटी के चलते कुछ सेकेंड के लिए आपका कार्ड मशीन में लॉक हो जाता है।

 बरतें ये सावधानी

बरतें ये सावधानी

एटीएम मशीन में किए गए इस बदलाव की जानकारी के अभाव में मशीन से जबरन कार्ड निकालने की कोशिश करने लगते हैं और अपना कार्ड खराब कर लेते हैं। अगर आप एटीएम मशीन से अपना कार्ड खींचने की कोशिश करते हैं तो आपका कार्ड खराब हो सकता है। जबरदस्ती खींचने के चलते एटीएम कार्ड में लगी चिप डैमेज हो सकती है । आपको बता दें कि आपका कार्ड जिस दौरान मशीन में लॉक होता है उसी दौरान मशीन आपके कार्ड को रीड करती है।चिप में इनक्रिप्टेड आपकी जानकारी को रीड करता है। ऐसे में आपके द्वारा जबरदस्ती कार्ड निकालने की कोशिश में आपका कार्ड खराब हो सकता है।

Comments
English summary
If you have been to an ATM during the past couple of weeks, you might have noticed that something has changed. Some of you might have had your ATM cards fixed in the card slot till the transaction is complete.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X