क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Alert:3 करोड़ डेबिट-क्रेडिट कार्ड का सीक्रेट डेटा चोरी,खतरे में आपकी जमापूंजी!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए ये खबर बड़ा झटका है। दुनियाभर के 3 करोड़ डेबिट-क्रेडिट कार्ड यूजर्स की कार्ड की सीक्रेट जानकारी चोरी हो गई है। चोरी हुई सीक्रेट इंफोर्मेंशन को अब ऑनलाइन बेचा जा रहा है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक 3 करोड़ लोगों और 850 स्टोर्स के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सीक्रेट जानकारी को ऑनलाइन बेचा जा रहा है। अब तक की सबसे बड़ी डेटा चोरी को अलग-अलग जगहों पर अंजाम दिया गया। कभी पेट्रोल डलवाते वक्त, कभी ऑनलाइन खाना मंगवाते वक्त और कभी ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त लोगों के कार्ड्स की जानकारी चोरी कर ली गई।

 3 करोड़ क्रेडिट-डेबिट कार्ड की जानकारी चोरी

3 करोड़ क्रेडिट-डेबिट कार्ड की जानकारी चोरी

जेमिनी एडवाइजरी के मुताबिक अमेरिकी कंपनी वावा (WaWa) के आउटलेट, गैस स्टेशन, फूड स्टोर्स पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के दौरान लोगों के कार्ड की सीक्रेट जानकारी को चुराया गया और अब उसे जोकर के स्टैश पर ऑनलाइन बेचे जा रहा है।आपको बता दें कि ये एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जहां क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी खरीदी और बेची जाती है।

 कैसे चोरी हुई जानकारी

कैसे चोरी हुई जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार से ही क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी को ऑनलाइन बेचा जा रहा है। फिलहाल 1 लाख कार्ड की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है। हालांकि जोकर के स्टैश ने दावा किया कि इसमें 30 मिलियन कार्ड्स वावा ग्राहकों के हैं। जेमिनी एडवाइजरी की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक अमेरिकी Wa Wa कंपनी के पेमेंट सिस्टम में वायरस के जरिए लोगों के कार्ड्स की जानकारी चोरी की गई। वायरस अटैक के जरिए मार्च से लेकर दिसंबर के बीच डेटा की चोरी की गई हैं। जैसे ही कंपनी को इसकी जानकारी मिली उसे फौरन क्लीन कर दिया गया।

 रखें इन बातों का ख्याल

रखें इन बातों का ख्याल

अगर आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो जरूरी है कि कुछ बातों का ख्याल रखें। डेबिट या क्रेडिट कार्ड को किसी एटीएम में यूज करने से पहले उस एटीएम की ठीक से जांच कर लें। अगर थोड़ा सा भी संदेह हो और लगे कि एटीएम का इस्तेमाल न करें। ऑनलाइन शॉपिंग या पेमेंट करने से पहले आपको ध्यान रखना चाहिए कि जिस लिंक पर आप हैं, क्या उसका URL सुरक्षित है हो। कभी भी अपने क्रेडिट, डेबिट कार्ड की फोटो किसी को न भेजे और न ही अपने फोन में रखें। ऑनलाइन पेमेंट के समय कार्ड की डिटेल डालते समय ऑटोफिल को डिसेबल रखना चाहिए। कभी भी अपना कार्ड वेबसाइट पर सेव करके न रखें। पब्लिक और फ्री वाई-फाई इंटरनेट पर नेट बैकिंग या फोन बैंकिंग का इस्तेमाल न करें। समय-समय पर अपने डेबिट-क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड बदलते रहें। फिशिंग ई-मेल और फर्जी फोन कॉल्स से बच कर रहें। फोन पर कोई भी ऐप इंस्टॉल करते समय उसे जरूरत के हिसाब से ही एक्सेस दें।

Comments
English summary
Wawa data breach, More than 30 million debit, credit card records put online for sale.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X