क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऐसे मिलती है Petrol Pump Dealership, होती है लाखों की कमाई

देश में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) का कारोबार ऐसा बिजनेस है, जिसे खोलने पर हमेशा अच्‍छा फायदा होता है। देश में सरकारी से लेकर निजी पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए डीलरशिप (Petrol Pump dealership) देती हैं।

Google Oneindia News

Petrol Pump dealership : देश में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) का कारोबार ऐसा बिजनेस है, जिसे खोलने पर हमेशा अच्‍छा फायदा होता है। देश में सरकारी से लेकर निजी पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए डीलरशिप (Petrol Pump dealership) देती हैं। इन कंपनियों में एस्‍सार ऑयल (Essar Oil), हिन्‍दुस्‍तान पेट्रोलियम (HP), भारत पेट्रोलियम (Bharat petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil), रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance petroleum), शैल (shell) जैसी कंपनियां शामिल हैं। इस कारोबार शुरू करने पर हर माह लाखों रुपए की आमदनी होती है। आइए जानते हैं कैसे शुरू कर सकते हैं पेट्रोल पम्‍प (Petrol Pump) का कारोबार।

पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए क्या करें

पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए क्या करें

पेट्रोलियम कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (HP), रिलायंस पेट्रोलियम (Reliance Industries) जैसी कंपनियां पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए समय समय पर विज्ञापन देती रहती है। आप चाहे गांव में हों या फिर आप शहर में हों, यदि आपके पास पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए जगह है तो आपको पेट्रोल पंप (Petrol Pump) का लाइसेंस (Petrol Pump licenses) आसानी से मिल सकता है।

पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए चेक करें वेबसाइट

पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए चेक करें वेबसाइट

पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए सबसे पहले आपको विज्ञापन देखने होंगे, क्योंकि पेट्रोलियम कंपनी लगातार अखबारों में और अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन देती रहती हैं। इसमें वह बताती हैं कि उन्हें कौन सी जगह पर पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलना है। जैसे ही आपके क्षेत्र के लिए विज्ञापन निकले आप उसमें दिए पते पर आवेदन करें। अगर आपको यह जानकारी विज्ञापनों में न मिले तो पेट्रोलियम कंपनियों की वेबसाइट चेक कर सकते हैं। निजी कंपनियों में कभी भी पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के लिए आवेदन (apply for petrol pump) किया जा सकता है।

पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के लिए योग्यता

पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के लिए योग्यता

पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने का लाइसेंस (Petrol Pump licenses) चाहने वाले की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही आपकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होना चाहिए।

2 लाख रुपये सस्‍ती पड़ेगी कार, ये है खरीदने का सही तरीका2 लाख रुपये सस्‍ती पड़ेगी कार, ये है खरीदने का सही तरीका

अन्‍य जरूरी नियम

अन्‍य जरूरी नियम

  • आप की जमीन स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर है, तो आपको पेट्रोल पम्‍प (Petrol Pump) के लिए 1200 वर्ग मीटर से लेकर 1600 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत पड़ेगी, लेकिन आप या नगरीय क्षेत्र या शहर में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलना चाहते हैं। तो आपके पास कम से कम 800 वर्ग मीटर की जगह होना जरूरी है।
  • अगर आप पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलना चाहते है तो आपको 15 लाख से लेकर 30 लाख रुपये का निवेश करना पड़ेगा।
  • जिस जमीन पर पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलना चाहते हैं, उसके कागज पूरे होने चाहिए। इसके साथ ही आप की जमीन का टाइटल और उसका एड्रेस भी लिखा होना चाहिए।
  • जिस जमीन पर आप पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलना चाहते हैं, वह जमीन यदि कृषि भूमि है तो आपको उसको गैर कृषि भूमि करवाना होगा।
  • यदि जमीन आपकी खुद की नहीं है, तो आप को जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।
  • यदि आपने जमीन Lease पर ली है, तो आपके पास Lease एग्रीमेंट का होना जरूरी है। यदि आप ने जमीन को खरीदा है, तो आपके पास रजिस्टर्ड सेल डीड का होना बहुत जरूरी है।
  • ऐसे करें पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के लिए आवेदन

    ऐसे करें पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के लिए आवेदन

    हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum)

    • सबसे पहले आप हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) की वेबसाइट को खाेलें। जैसे ही आप हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) कंपनी की वेबसाइट को खोलेंगे तो आपको नीचे 3 ऑप्शन दिखाई देंगे, उसमें से सबसे ऊपर का ऑप्शन आपको Vendor Registration का दिखाई देगा। उसके ऊपर क्लिक करना है। जैसे उसके ऊपर आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने अगले पेज के ऊपर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म काे आपको भरना है।
    • फार्म में सबसे पहले आपको अपना फर्स्ट नेम मिडिल नेम और लास्ट नेम भरना होगा। उसके बाद आपको अपनी ईमेल ID भरनी है। फिर आपको पैन कार्ड नंबर डेट ऑफ बर्थ भरनी है। उसके बाद आपको अपना राज्य और आपका जिला भरना है।
    • आप चाहें तो हिंदुस्तान पेट्रोलियम का टोल फ्री नंबर है 18002333555। इस नंबर पर कॉल करके अन्य जानकरी भी ले सकते हैं।
    • भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum)

      • भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के पेट्रोल पम्‍प (Petrol Pump) के लिए भी आपको पहले आवेदन करना होगा ।जिस तरह से आपने ऊपर हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) कंपनी के पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के लिए यूजर नेम और पासवर्ड बनाया था,उसी तरह से आप भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के लिए यूज़रनेम और ID बना सकते हैं। इस आधार पर आप फॉर्म भर सकेंगे।
      • सबसे पहले आपको बताना है कि आप पार्टनरशिप में है या अकेले हैं। इसके बाद अपना प्रथम नियम मेडल नेम और लास्ट नेम भरना है। फिर उसके बाद ईमेल ID और पासवर्ड और फिर कंफर्म करने के लिए दोबारा से पासवर्ड भरना है।
      • फिर उसके बाद में आपको एक सिक्योरिटी प्रश्न चुनना है।और नीचे उसका उत्तर देना है। फिर नीचे आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर के ऊपर क्लिक करना है।
      • जैसी आप रजिस्टर के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपकी ईमेल ID जो आपने ऊपर डाली है। उसके ऊपर आपका यूज़रनेम और आपका पासवर्ड आएगा। फिर आपको अपनी ID और यूज़रनेम को डालना है। फिर नीचे आपको एक कैप्चा कोड दिखाई देगा उस कैप्चा कोड को भरना है और लॉगइन के ऊपर क्लिक करना है। जैसे ही आप लोग इनके ऊपर क्लिक करते हैं। तो आपको एप्लीकेशन का एक फॉर्म दिखाई देगा फिर आपको उस एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है। जैसे कि आपने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के फॉर्म को भरा था।
      • एस्सार ऑयल (Essar Oil)

        एस्सार ऑयल (Essar Oil) कंपनी के पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट Essaroil।Co।In जाएं। इसमें आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Become A Franchise जिस पर क्लिक करें। यहां से आप फॉर्म डाउनलोड करके और बाद में इसे भर कर अप्लाई कर सकते हैं। आप चाहें तो ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको MENU में Franchise के ऑप्शन में जाना होगा। यहां पर क्लिक करके ऑनलाइन अप्लाई के आप्शन पर जा सकते हैं। यहां से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

        कंपनी करेगी आपके दावे की जांच

        कंपनी करेगी आपके दावे की जांच

        आपके आवेदन करने के बाद कंपनी आपकी बताई गई जगह का निरीक्षण करती है और निरीक्षण करने के बाद आप की जमीन अगर कंपनी को सही लगती है, तो 1 महीने के अंदर ही आपको डीलरशिप (Petrol Pump Dealership) का ऑफर देती है।

        पेट्रोल (Petrol) में कितना होता है मुनाफा
        पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के सभी खर्च को हटा दें, तो उसके बाद भी आपको पेट्रोल (Petrol) बेचने पर 1 लीटर पर 2 से 3 रुपये बचता है। इस तरह से अगर एक दिन में 4000 से 5000 लीटर पेट्रोल (Petrol) बेचते हैं, तो आपको रोज औसतन 10 हजार रुपये तक की कमाई हो सकती है। यानी इस प्रकार महीने में करीब 3 लाख रुपये तक की कमाई।

        डीजल (Diesel) से कितना मुनाफा
        पेट्रोल पंप (Petrol Pump) से इसी तरह से यदि आप 4 से 5 हजार लीटर डीजल (Diesel) 1 दिन में बेच लेते हैं, तो इतनी ही कमाई आपको उससे भी हो सकती है। इस प्रकार पेट्रोल पंप का कारोबार अच्छा बिजनेस है। हालांकि इसको शुरू करने में कुछ ज्यादा ही पैसा लगाना पड़ता है। लेकिन एक बार पैसा लगाने के बाद अच्छा पैसा कमाने का मौका रहता है।

        पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के लिए लोन
        पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने और उसका विस्‍तार करने के लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं। अधिकांश पेट्रोल पंप अब एक रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी देने लगे हैं। इस तरह के विस्‍तार के लिए आपको आसानी से लोन मिल सकता है। पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने में जो खर्च आता है वो उस क्षेत्र पर निर्भर करता है। यदि क्षेत्र किसी अर्बन एरिया में आता है तो खर्च उसके उपर निर्भर करता है। और मेट्रोपोलिटन एरिया है तो खर्च उसके हिसाब से होता है। एक पेट्रोल पंप गांव (Petrol Pump) जैसे इलाकों में खोलना बेहद सस्ता है। अगर आपके पास करीब 15-20 लाख रुपये तक खर्च करने की क्षमता है तो आप ऐसा कर सकते हैं। और किसी मेट्रोपोलिटन एरिया की बात करें तो आपको करीब 25-30 लाख तक खर्च करने की क्षमता होनी चाहिए।

        यह भी पढ़ें : Virat Kohli : तेजी से रन बनाने के अलावा हाई स्पीड कारों के भी हैं शौकीनयह भी पढ़ें : Virat Kohli : तेजी से रन बनाने के अलावा हाई स्पीड कारों के भी हैं शौकीन

Comments
English summary
With a petrol pump dealership, good earnings can be done in the India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X