क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्ज में डूबे अनिल अंबानी ने अडानी को बेची अपनी ये कंपनी

Google Oneindia News

मुंबई। कर्ज में डूबे अनिल अंबानी ने अपनी पावर कंपनी रिलायंस इन्फ्रा के मुंबई के पावर बिजनेस को बेच दिया है। अडानी ग्रुप ने रिलायंस एनर्जी के मुंबई बिजनेस को 18,800 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। दोनों कंपनियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस डील से अडानी ट्रांसमिशन पावर डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में एंट्री करेगी। वहीं रिलायंस ग्रुप को इस डील से मिले पैसों से कर्ज कम करने में मदद मिलेगी।

ambani

अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड शुरुआती तौर पर 13,251 करोड़ का भुगतान करेगा। वाकी पैसा जरूरी मंजूरियां मिलने के बाद करेगी। रिलायंस एनर्जी का मुंबई में तकरीबन 30 लाख उपभोक्‍ता हैं। इनके लिए कुल 1,892 मेगावॉट बिजली की जरूरत पड़ती है, जिसमें से 500 मेगावॉट बिजली कंपनी को अपने पावर प्लांट से मिलती है। इस समझौते के बाद लोग को अडानी समूह के नाम बिल मिला करेगा।

अडानी ट्रांसमिशन ने इस डील की शरुआती वैल्यू 12,101 करोड़ रुपये लगाई थी। 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 के दौरान 1,150 करोड़ रुपये के रेगुलेटरी अप्रूव्ड एसेट्स को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के एकाउंट में जोड़ा जाएगा। इस डील के साथ रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की योजना 15,000 करोड़ रुपये का पूरा बकाया कर्ज चुकाने पर है।

रिलायंस इंफ्रा के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अनिल जालान ने इसकी पुष्टि की है। अनिल जालान के मुताबिक कि 15,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के बाद ग्रुप पर केवल तीन हजार करोड़ रुपए का कर्ज बचेगा। उन्‍होंने बताया कि रिलायंस इंफ्रा अब कंस्‍ट्रक्‍शन, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट और डिफेंस सेक्‍टर में अपना ध्‍यान केंद्रित कर सकेगी। वहीं कंपनी को अपने अन्य प्रोजेक्ट के लिए लोन लेने में आसानी होगी।

Comments
English summary
Anil Ambani sells Mumbai power business to Adani for Rs 18,800 crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X