क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुरुग्राम की स्टार्टअप कंपनी में आनंद महिंद्रा ने किया 7.5 करोड़ का निवेश, जानें इसकी खासियत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने गुरुग्राम स्थित स्टार्टअप कंपनी Hapramp में 1 मिलियन डॉलर (करीब 7.5 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। ये कंपनी ब्लॉकचेन जैसी तकनीक और सोशल मीडिया पर काम कर रही है। इस कंपनी की स्थापना साल 2018 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIT) वडोदरा के पांच छात्रों ने की थी। महिंद्रा ने करीब दो साल पहले कहा था कि वह कुछ शर्तों पर खरी उतरने वाली भारतीय कंपनी में निवेश कर सकते हैं।

anand mahindra, gurugram company, anand mahindra invest in gurugram company, hapramp, startup company, mahindra, anand mahindra invest in startup company, gurugram, आनंद महिंद्रा, गुरुग्राम, स्टार्टअप कंपनी, हैपरैंप, आनंद महिंद्रा ने गुरुग्राम की कंपनी में निवेश किया, आनंद महिंद्रा ने स्टार्टअप कंपनी में निवेश किया, आनंद महिंद्रा न्यूज, आनंद महिंद्रा ट्वीट, आनंद महिंद्रा कौन हैं

अब उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'दो साल लग गए, लेकिन आज आखिरकार मैंने उस स्टार्टअप को ढूंढ़ लिया है, जिसकी मुझे तलाश थी। Hapramp एक स्वदेशी कंपनी है, जिसकी स्थापना पांच युवा संस्थापकों ने की है। यह कंपनी रचनात्मकता के साथ-साथ तकनीक और डाटा प्रोटेक्शन को भी साथ लेकर चल रही है। इनके सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म gosocial पर गौर कीजिए।'

इससे पहले उन्होंने महिंद्रा के एक पूर्व अधिकारी जसप्रीत बिंद्रा से कहा था कि वह अगली पीढ़ी की भारतीय सोशल नेटवर्क स्टार्टअप कंपनी की तलाश के लिए उनके साथ मिलकर काम करें। बिंद्रा ने बताया, 'Hapramp की टीम वेब 3.0 सोशल नेटवर्क विकसित करने पर काम कर रही है। इसे उभरती हुए डिजिटल तकनीक पर बनाया गया है। इसका एक मजबूत बिजनेस मॉडल है, जो ना केवल कंटेंट क्रिएट करने वालों को रिवॉर्ड देता है बल्कि निजी डाटा की भी सुरक्षा करता है। और सबसे अच्छी बात ये है कि इसे यहीं भारत में बनाया गया है।'

बता दें GoSocial के साथ-साथ Hapramp कंपनी 1Ramp.io को भी संचालित करती है। ये टीम ब्लॉकचेन और एस्टीरिया प्रोटोकॉल पर आधारित एक तरह का सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है। जो सार्वजनिक डाटा को निजी रूप से सुरक्षित रखने के लिए अन्य प्लैटफॉर्म की मदद करेगा। Hapramp के सह-संस्थापक और सीईओ सुभेंद्र विक्रम ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'हम सम्मानित और उत्साहित हैं। हमने योजना बनाई है कि इस फंड का इस्तेमाल अपने प्लैटफॉर्म को विस्तारिक करने और क्रिएटर्स को सशक्त करने के लिए करेंगे।'

सरकार ने दी एसएमएस के जरिए निल जीएसटी रिटर्न भरने की सुविधा, 22 लाख कारोबारियों को होगा फायदा

Comments
English summary
anand mahindra invest crores in gurugram based social media startup company hapramp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X