क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Amazon Offer: मात्र 5 रुपए में खरीद सकते हैं सोना, अमेजन ने लॉन्च की नई सर्विस Gold Vault

मात्र 5 रुपए में खरीद सकते हैं सोना,Amazon ने लॉन्च की नई सर्विस Gold Vault

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Amazon India की पेमेंट सर्विस अमेजन पे( Amazon Pay) ने अपने यूजर्स के लिए शानदार सर्विस शुरु की है। अमेजन (Amazon) के ग्राहक अब घर बैठे खरीद सकेंगे सस्ता सोना। अमेजन इंडिया (Amazon India) की पेमेंट ईकाई Amazon Pay ने इस सर्विस की शुपुआत की है, जिसे गोल्ड वॉल्ट (Gold Vault) का नाम दिया गया है। आप यहां मात्र 5 रुपए में सोना खरीद सकते हैं। इस डिजिटल गोल्ड ऑफर की खरीदारी के लिए ई कॉमर्स कंपनी कई ऑफर्स भी दे रहा है।

<strong>Gold Rate: फिर धड़ाम हुआ सोना, कीमत में आई बड़ी गिरावट, 2863 रु गिरे चांदी के दाम</strong>Gold Rate: फिर धड़ाम हुआ सोना, कीमत में आई बड़ी गिरावट, 2863 रु गिरे चांदी के दाम

 क्या है गोल्ड वॉल्ट( Gold Vault)

क्या है गोल्ड वॉल्ट( Gold Vault)


ई कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया की फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी अमेजन पे ने अपने यूजर्स के लिए खास सर्विस की शुरुआत की है, जिसके तहत यूजर्स को डिजिटल गोल्ड खरीदने का मौका मिल रहा है। अमेजन पे के गोल्ड वॉल्ट( Gold Vault) की शुरुआत की है, जिसके तहत यूजर्स को डिजिटल गोल्ड खरीदने का मौका मिल रहा है। आप इस नई सर्विस के जरिए मात्र 5 रुपए का सोना खरीद सकते हैं।

 ये कंपनियां बेच रही है 1 रुपए का सोना

ये कंपनियां बेच रही है 1 रुपए का सोना

आपको बता दें कि ई कॉमर्स कंपनियों द्वारा डिजिटल गोल्ड बेचने का ये आइडिया नहीं है। इससे पहले फोन पे (PhonePay), पेटीएम(Paytm), MobiKwik, गूगल पे(Google Pay) जैसी कई ऑनलाइन पेमेंट कंपनियां अपने यूजर्स ऑनलाइन गोल्ड खरीदने की सुविधा दे चुकी है। अब इन कंपनियों को अमेजन पे( Amazon pay) की गोल्ड वॉल्ट स्कीम से कड़ी टक्कर मिलेगी।

 मिलेंगी ये सुविधाएं

मिलेंगी ये सुविधाएं

अमेजन के गोल्ड वॉल्ट ने यूजर्स को न केवल सोना खरीदने बल्कि बेचने की भी सुविधा मिलेगी। अमेजन ने डिजिटलगोल्ड के लिए सेफ गोल्ड( Safe Gold) के संग साझेदारी की है। कंपनी ने इस नई लॉन्चिंग के बारे में कहा है कि यहां यूजर्स कम कीमत पर आसानी से सोने में निवेश कर सकते हैं। यूजर मात्र 5 रुपए का सोना भी खरीद सकते हगैं। कंपनी ने कहा कि ग्राहक अमेजन पे के जरिए बिना केवाईसी( KYC) के 2 ग्राम तक सोना खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इसके जरिए ग्राहक डिजिटल विकल्प के तौर पर गोल्ड में 5 रुपए तक का भी निवेश करने का मौका मिलेगा। सोने की सुरक्षा और उसकी शुद्धता को लेकर भी ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें सोने को लॉकर में रखने का भी खर्च उठाने की जरूरत नहीं होगी।

कैसे खरीदें सोना

कैसे खरीदें सोना

अमेजन पे से सोना खरीदने के लिए आपको अमेजन के ऐप पर Amazon Pay पेज में गोल्ड वॉल्ट( Gold Vault) पर क्लिक करना होगा। आपको खरीदने और बेचना का विकल्प चुुनना होगा। सोने के सामने उसकी कीमत अंकित की गई है। आप जितना सोना खरीदना चाहते हैं उसे दर्ज कर खरीद सकते हैं। आप सोने की पेमेंट अमेजन पे, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई से कर सकते हैं।

Comments
English summary
Buy gold starting from Rs 5 as Amazon Pay launches digital Gold Vault.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X