क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लखनऊ पहुंची AmazonFestiveYatra, 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट' प्रोग्राम के तहत छोटे उद्मियों को बढ़ावा

लखनऊ पहुंची AmazonFestiveYatra, कार्यक्रम में छोटे उद्मियों को बढ़ावा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेजन का 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' सेल 29 सितंबर से शुरू हो रहा है। अमेजन के इस ग्रेट इंडिया फेस्टिवल की शुरुआत 17 सितंबर को दिल्ली में अमेजन फेस्टिव यात्रा के साथ हो चुकी है। आज ये यात्रा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची। यहां प्रदर्शनी के जरिए अमेजन ने अपने नए उत्पादों के बारे में बताया।

लखनऊ पहुंची AmazonFestiveYatra,

इस फेस्टिव यात्रा के तहत अमेजन अपने कारीगर नाम के प्रोग्राम के तहत सरकार के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को भी बढ़ावा दे रही है। ये प्रदर्शनी शहर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगाई गई है। इसमें महिलाओ के लिए विशेष तौर से उनके बिजनेस को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश के हर राज्य से विक्रेताओं का अमेजन पर लाया जा रहा है। स्टार्टअप बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए अमेजन पर एक प्लेटफार्म दिया गया है जिसमें लगभग 800 से अधिक नए बिजनेसमैन जुड़े हैं।

अमेजन कैटेगरी लीडर गरिमा गुप्ता ने कहा कि लखनऊ में प्रदर्शनी का उद्देश्य 29 सितंबर से शुरू हो रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के बारे में जानकारी देना है, ताकि लोग फायदा उठा सकें। उन्होंने कहा कि छोटे कारीगरों के सामान को भी वो बेंचेंगे, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से भी टाइअप है।

लखनऊ पहुंची AmazonFestiveYatra,

अमेजन के डायरेक्टर (एफएमसीजी एड मीडिया बिजनेस) सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि बीते छह साल की हमारी यात्रा के बाद अब हम चाहते हैं कि सीधे ग्राहकों से जुड़ा जाए। अमेजन की जो ये सेल है, इस पर ऐसे ऑफर होंगे जो कभी देखे नहीं होंगे।

अमेजन की पीआर मैनेजर दिव्या ने बताया कि इस फेस्टिव सीजन से पहले जो ये यात्रा है। इसका मकसद भारत के कोने-कोने में जो कारीगर हैं, उनके प्रोडक्ट को सेलीब्रेट करना हमारा मकसद है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से कई चीजें हमने शामिल की है। इसमें लखनऊ की चिकनकारी और आगरा का मार्बल है।

अमेजन के इस कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल भी पहुंचे। उन्होंने यहां कहा कि उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग ने अमेजॉन के साथ एमओयू साइन किया है। जिसके तहत लगभग 50 संस्थाएं खादी के अमेजन पर हैं उनकी बिक्री जोरदार तरीके से हो रही है। वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत जो कार्यक्रमों को जोड़ा जा रहा है। इससे जिला स्तर के कारीगरों को भी फायदा होगा। इस मौके पर अमेजन के डायरेक्टर (सेलर एक्सपीरियंस) प्रणव भसीन और कैटेगरी लीडर नदीम करभारी भी मौजूद रहे।

लखनऊ पहुंची AmazonFestiveYatra,

अमेजन का 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' सेल 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा। इस फेस्टिव सेल में स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम, होम अप्लायंसेज समेत लाखों प्रोड्क्ट्स होंगे,जो देशभर में उपलब्ध होंगे। नए लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी आदि को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

लखनऊ पहुंची AmazonFestiveYatra,

अमेजन की ये यात्रा दिल्ली से लखनऊ पहुंची है। ये यात्रा तीन ट्रकों के माध्यम से देश के 13 शहरों में 6000 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। इस यात्रा के माध्यम से अमेजन के ग्राहक और विक्रेता अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स खरीदने और बेचने के अलावा अपने अनुभव भी एक दूसरे से शेयर कर सकेंगे। दिल्ली से शुरू हुई ये यात्रा लखनऊके बाद अब अहमदाबाद और हैदराबाद पहुंचेगी और फिर बंगलुरू में खत्म होगी। इन शहरों में अलावा रास्ते में आगरा, इंदौर, कोलकाता, कोच्चि, मथुरा, मुंबई और विशाखापट्टनम में भी ग्राहक और विक्रेता एक दूसरे से रूबरू हो सकेंगे।

Comments
English summary
amazon great indian festival sale festive yarta in lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X