क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन के सबसे अमीर बिजनेसमैन जैक मा अगले साल अलीबाबा से होंगे रिटायर ,घोषित किया उत्तराधिकारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक और अरबपति कारोबारी जैक मा अगले वर्ष कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त होंगे। इसे पहले उन्होंने अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी है। जैक मा के बाद अगले साल सितंबर में कंपनी की 20वीं सालगिराह पर डेनियल झांग उनका पद संभालेंगे। अलीबाबा की ओर से सोमवार को जारी बयान के मुताबिक, 'जैक मा अगले 12 महीनों तक कंपनी के एग्जिक्युटिव चैयरमैन बने रहेंगे। झांग अलीबाबा के स्वामित्व वाली ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल ताओबाओ के सीईओ भी रह चुके हैं।

वे अपने 55वें जन्मदिन (10 सितंबर 2019) पर रिटायर होंगे

वे अपने 55वें जन्मदिन (10 सितंबर 2019) पर रिटायर होंगे

जैक मा ने कहा, अलीबाबा की कमान डेनियल और उनकी टीम को सौंपना सही वक्त पर सही फैसला है। क्योंकि, उनके साथ काम करते हुए मैंने जाना कि वे जिम्मेदारियों के लिए तैयार हैं। सीईओ का पद संभालने के बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वे अपने 55वें जन्मदिन (10 सितंबर 2019) पर रिटायर होंगे। उस दिन अलीबाबा ग्रुप की 20वीं एनिवर्सरी भी है। जैक मा ने सीईओ का पद 2013 में ही छोड़ दिया था। कारोबारी जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बाद जैक शिक्षक और समाजसेवी की भूमिका में नजर आएंगे। जैक मा चीन के सबसे धनी आदमी हैं।

इंग्लिश टीचर से सबसे अमीर बिजनेसमैन तक का सफर

इंग्लिश टीचर से सबसे अमीर बिजनेसमैन तक का सफर

अलीबाबा कंपनी बनाने से पहले जैक मा इंग्लिश टीचर थे। जैक मा ने कहा कि मैं अब शिक्षण की ओर लौटना चाहता हूं, जो मुझे बेहद पसंद है। यह दुनिया बहुत बड़ी है और मैं अभी भी युवा हूं इसलिए मैं अब नई चीजें करना चाहता हूं। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में एक जैक मा चीन में लोगों के बीच खासे लोकप्रिय है। यहां तक कई लोग उन्हे अपना भगवान तक मानते हैं। कभी 60 हजार के शुरू की गई अलीबाबा कंपनी आज 421 अरब डालर (लगभग 30,312 अरब रुपए) की हो गई है। उनकी कंपनी एशिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है।

डैनियल झांग के बनाया अपना उत्तराधिकारी

डैनियल झांग के बनाया अपना उत्तराधिकारी

जैक मा के उत्तराधिकारी के तौर पर अलीबाबा को संभालने जा रहे डैनियल झांग मई 2015 में मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद पर पहुंचे। वह अलीबाबा समूह के निदेशक मंडल में कार्यरत हैं और अलीबाबा साझेदारी के संस्थापक सदस्य कैनियाओ नेटवर्क और एंट फाइनेंशियल की निवेश समिति के सदस्य हैं। डैनियल इंटिमेम रिटेल और सिंगापुर पोस्ट समेत कई अलीबाबा समूह के रणनीतिक निवेश की भी अगुवाई कर चुके हैं। अलीबाबा आज डिजिटल मीडिया, मनोरंजन, क्लाउड कंप्यूटिंग और तमाम प्रकार के कारोबार में अपना जाल पसार चुकी है। इस साल जून में समाप्त तिमाही में उनका कारोबार 61% की दर से बढ़ा।

ट्रैफिक नियम तोड़ते पकड़ा तो मॉडल ने पुलिसकर्मियों को दिया थ्रीसम सेक्स का ऑफर, हुई जेल

Comments
English summary
Alibaba's Jack Ma to step down as chairman in September 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X