क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

YES BANK अलर्ट: आज 2.30 घंटे तक बंद रहेंगी बैंक की सभी सर्विस, नहीं कर सकेंगे कोई ट्रांजैक्शन, जानिए क्या है वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप यस बैंक(Yes Bank) के खाताधारक हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। आज से बैंक की सर्विस शुरू होगी। आज शाम 6 बजे से बैंक पर लगी पाबंदी खत्म हो जाएगी। कैश निकासी की लिमिट को हटा लिया जाएगा। शाम 6 बजे से यस बैंक के खाताधारक बैंक की सभी सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन पूरी सर्विस शुरू होने से कुछ घंटे पहले आपको थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। जी हां YES BANK की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक आज 18 मार्च को यस बैंक के खाताधारक दोपहर साढ़े 3 बजे से लेकर 6 बजे शाम तक किसी भी सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ढ़ाई घंटे तक यस बैंक की सभी सर्विसेस बंद रहेगी। इस दौरान यस बैंक की ATM,यस बैंक के डेबिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैकिंग की सर्विसेज ठप रहेंगी।

<strong>YES BANK खाताधारकों के लिए बड़ी राहत: शाम 6 बजे से शुरू हो जाएंगी सभी सर्विस</strong>YES BANK खाताधारकों के लिए बड़ी राहत: शाम 6 बजे से शुरू हो जाएंगी सभी सर्विस

 इस दौरान ठप रहेगी यस बैंक की सर्विस

इस दौरान ठप रहेगी यस बैंक की सर्विस

YES BANK की वेबसाइट पर साझी की गई जानकारी के मुताबिक आज दोहपर 13:30 बजे से लेकर 6:00 बजे तक यस बैंक की सभी सर्विस बंद रहेंगी। इस दौरान खाताधारक कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते है। यस बैंक के ATM , बैकं के डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग सब बंद रहेंगे। बैंक की सारी सर्विसेज बंद रहेंगी। बैंक ने इसके बारे में खाताधारकों को पूर्व में ही सूचित कर दिया है। बैंक ने सिस्टम और सर्वर डाउनटाइम शिड्यूल है। बैंक ने लोगों से अपील की है कि वो इस दौरान अपने लिए वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम कर लें।

शाम 6 बजे से सुचारू सर्विस

शाम 6 बजे से सुचारू सर्विस

बैंक ने जानकारी दी है कि वो शाम 6 बजे से बैंक की सभी सर्विस सुचारू रूप से चलेगी। इसके बाद आप यस बैंक डेबिट कार्ड की मदद से यस बैंक या किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकाल सकेंगे। 6 बजे शाम के बाद खाताधारकों के बैंक से पैसे निकालने की लिमिट भी खत्म हो जाएगी। मतलब आर अपनी मर्जी से पहले की तरह कैश निकाल सकेंगे।

 3 अप्रैल तक लगी थी पाबंदी

3 अप्रैल तक लगी थी पाबंदी

आपको बता दें कि वित्तीय अनियमिताताओं के कारण आरबीआई ने यस बैंक पर पाबंदियां लगा दी थी। जिसके तहत बैंक से 50000 रुपए से अधिक की निकासी पर रोक लगा दी गई। यस बैंक के लिए रीस्ट्रक्चर प्लान लाया गया , जिसके तहत एसबीाई समेत कई बैंकों के निवेश को मंजूरी मिल गई। यस बैंक के सीईओ प्रशांत कुमार ने भरोसा जताया है कि बैंक में कैश की कोई किल्लत नहीं है। उन्होंने ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि वो घबराए नहीं। प्रसे कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि बैंक के एटीएम में कैश भरे हैं। घबराकर खाताधारक बैंक से पैसा न निकालें। उन्होंने कहा कि पिछले 30 दिनों में बैंक में पैसा निकालने से ज्यादा पैसे जमा किए गए। 50000 रुपए से अधिक कैश निकालने वालों की संख्या बेहद कम है। उन्होंने खाताधारकों से संयम बरतने की अपील की है।

Comments
English summary
YES BANK ALERT: Yes Bank ATM, Online transaction, UPI, Netbanking, Mobile App will not for 15:30 hours to 18:00 hours, due to scheduled downtime
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X