क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरकार की ये स्कीम आपको बनाएगी करोड़पति, NPS के बारे में जरूर जानें ये बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कैसा लगेगा अगर कोई आपसे कहे कि हर महीने सिर्फ 5000 निवेश कर आप करोड़पति बन सकते हैं। आप हैरान हो जाएंगे, लेकिन केंद्र सरकार की ये योजना आपको सचमुच में करोड़पति बना सकती है। ये स्कीम न केवल आपको अमीर बनने का मौका देती है बल्कि सरकार ने इस स्कीम को आपको लिए और बेहतर बना दिया है। सरकार ने इस स्कीम से जुड़े लोगों को क्रिसमस का तोहफा दिया हैदरअसल सरकार की इस स्कीम से जुड़कर आप न केवल करोड़पति बन सकेंगे बल्कि आप अपना इनकम टैक्स भी बचा सकेंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं नेशनल पेंशन स्कीम यानी NPS के बारे में। आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए NPS में निवेश करना अनिवार्य होता है। वहीं आप केंद्रीय कर्मचारी न होने के बावजूद भी इसमें निवेश कर सकते हैं। सरकार की बाकी निवेश स्कीम के मुकाबले NPS बेहतर है क्योंकि इसमें न केवल आपको बेहतर रिटर्न मिलता है बल्कि साथ ही साथ आपको टैक्स में छूट मिलती है। आपको हम बता रहे हैं कि कैसे NPS में निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं।

 सबके लिए हैं NPS

सबके लिए हैं NPS

केंद्र सरकारह ने NPS स्कीम सबसे लिए शुरू की है। इस स्कीम का मकसद आपको रिटायरमेंट के आप अपने शर्तों पर जिंदगी जाने का मौका देना है। आप अपने पैसों का बढ़िया रिटर्न पाकर रिटायरमेंट के बाद बिना किसी आर्थिक परेशानी के अपना जीवन यापन कर सकते हैं। इस NPS स्कीम को 18 से 60 साल के उम्र का कोई भी व्यक्ति खोल सकता है। आप NPS में 500 रुपए से शुरुआत कर सकते हैं। ये खाता उस वक्त मैच्योर होता है जब आर रिटायर होते हैं।

 NPS कैसे बनाएगा अमीर?

NPS कैसे बनाएगा अमीर?

आपको बता दें कि पिछले कई सालों के डेटा को उठाकर देखें तो NPS आपको 8% से लेकर 14% तक का रिटर्न देने की क्षमता रखता है। इतना ही नहीं सोमवार को सरकार ने घोषणा की और NPS के 40 फीसदी रकम को टैक्समुक्त कर दिया, जो कि पहले 20 फीसदी था।

 क्यों खास है NPS

क्यों खास है NPS

खास बात ये कि NPS की रकम आपके काम तब आएगी जब आप रिटायर होंगे। निवेशक की उम्र 60 साल पार होने के बाद आपको इसपर बेहतर रिटर्न मिलता है। जैसे ही आप रिटायर्ड होंगे आप NPS का 60 फीसदी हिस्सा निकाल सकेंगे और बाकी का 40 फीसदी हिस्सा आपके पेंशन में चला जाएगा। इस 60 फीसदी हिस्से को भी सरकार ने टैक्स मुक्त कर दिया है। वहीं 40 फीसदी रकम भी कर से मुक्त होगी। इसी रकम से आपको हर महीने

ऐसे बनेंगे करोड़पति

ऐसे बनेंगे करोड़पति

सबसे खात बात जो ध्यान देने वाली है वो ये कि आप जितनी जल्दी इस स्कीम को शुरू करेंगे, उतना ज्यादा लाभ उठा सकेंगे। उदाहरण के तौर पर समझें कि अगर आपने 25 साल की उम्र में NPS स्कीम ली और हम महीने 5000 रुपए निवेश किया और अपनी उम्र 60 साल होने तक निवेश करने का फैसला किया तो आप इस तरह से 35 सालों में करीब 21 लाख रुपए जमा करेंगे। इस 21 लाख पर आपको 1.24 करोड़ रुपया ब्याज मिलेगा और इस तरह से आपको ओवरऑल पेंशन 1.45 करोड़ हो जाएगा। यानी हुआ न 5000 रुपए के निवेश से करोड़पति बनना।

 वित्त मंत्री ने दिया तोहफा

वित्त मंत्री ने दिया तोहफा

सोमवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिये NPS के तहत सरकार की ओर से दिया जाने वाला योगदान बढ़ाकर 14% कर दिया गया है। इतना ही नहीं रिटायरमेंट के बाद दी जाने वाली निकासी रकम को भी पूरी तरह से कर मुक्त बना दिया।

Comments
English summary
Alert! NPS can make you a crorepati after retirement; Turn Rs 5,000 into nearly Rs 1.5 cr! This is what you must do
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X