क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI की चेतावनी! मोबाइल चार्जर से खाली खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। स्मार्टफोन पर लोगों की निर्भरता बढ़ती जा रही है। बिना मोबाइल फोन से लोग रह नहीं पाते हैं। फोन अगर डिस्चार्ज हो जाए तो लोग उसे फौरन चार्ज करने में जुट जाते हैं। कई बार घर से बार फोन के अचानक डिस्चार्ज होने पर लोग चार्जिंग पॉइंट पर जाकर फोन को चार्ज कर लेते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो जरा सावधान हो जाएं। अगली बार एयरपोर्ट, ट्रेन या होटल में अपना मोबाइल चार्ज करने से पहले आपको सावधान हो जाए। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने खाताधारकों को अलर्ट किया है। उन्हें चार्जिंग स्टेशन पर मोबाइल फोन चार्ज नहीं करने की सलाह दी है। बैंक ने लोगों को चार्जिंग स्टेशन पर लगे चार्जर से मोबाइल फोन चार्ज न करने के लिए अलर्ट किया है।

चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज न करें फोन

चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज न करें फोन


SBI ने अपने खाताधारकों को चार्जिंग स्टेशंस पर फोन चार्जिंग से बचने की सलाह दी है। बैंक ने ट्वीट के जरिए लोगों को चार्जिंग स्टेशन पर फोन चार्ज करने से बचने की सलाह दी है। बैंक ने अपने ग्राहकों को सलाह देते हुए कहा है कि चार्जिंग स्टेशंस पर अपना फोन चार्ज करने से पहले वे दो बार सोचें, क्योंकि मैलवेयर उनके फोन को इन्फेक्ट कर सकता है। हैकर्स इन मैलवेयर की मदद से मिनटों में आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं।

 चार्जिंग स्टेशन पर हैकर्स की नजर

चार्जिंग स्टेशन पर हैकर्स की नजर

चार्जिंग स्टेशन पर मोबाइल फोन चार्ज करते वक्त आपके फोन पर हैकर्स की मदद है। एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि चार्जिंग स्टेशंस पर अपना फोन चार्ज करने से पहले दो बार सोचें। कोई मैलवेयर आपके फोन में घुसकर आपके तमाम डेटा और पासवर्ड को हैकर्स तक पहुंचा सकता है। डेटा और पासवर्ड हैकर्स तक पहुंचने के बाद आपका बैंक बैलेंस मिनटों में साफ हो सकता है। SBI बैंक ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जूस हैकिंग की वजह से आपके खाते में पड़े सारे पैसे उड़ सकते हैं और आप कंगाल बन सकते हैं।

 क्या होता है जूस जैकिंग

क्या होता है जूस जैकिंग


आपको बता दें कि जूस जैकिंग एक तरह का साइबर अटैक है, जिसमें चार्जिंग पोर्ट के जरिए आपके फोन पर वायरस का अटैक किया जाता है। इस चार्जिंग पोर्ट को यूएसबी के जरिये डेटा कनेक्शन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। जूस जैकिंग के जरिये फोन में मैलवेयर डालकर उसमें मौजूद सारे डेटा को कॉपी कर लिया जाता है।बैंक ने खाताधारकों को इससे बचने का तरीका भी बताया है।
अगर आपको चार्जिंग स्टेशन फोन चार्ज करना अति आवश्यक हो जाए तो पहले इलेक्ट्रिक सॉकेट को चेक कर लें.
आप अपना चार्जिंग केबल ही कैरी करें।
हमेशा डायरेक्ट इलेक्ट्रिक आउटलेट की मदद से ही फोन चार्ज करें।
अपने साभ पोर्टेबल बैटरी चार्जर का इस्तेमाल करें, ताकि चार्जिंग स्टेशन पर फोन चार्ज करने से बच सके।

.

Comments
English summary
Alert for SBI: Do Not Charge Your Phone at Charging station, Hackers steal your All Data and empty your Bank Account, Know what is Juice Jacking
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X