क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अलर्ट: ATM के बाद अब बदलवानी होगी चेक बुक, RBI का बड़ा ऐलान, जानिए क्या है आखिरी तारीख

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बैंकिंग सिस्टम को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से लगातार कोशिशें की जा रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश पर सभी बैंकों ने हाल ही में मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले ATM कार्ड को बंद कर EMV चिप वाले कार्ड को लागू कर दिया। खाताधारकों को अपने पुराने एटीएम कार्ड को बदलवाने के लिए निर्देश दिया गया। वहीं एटीएम के बाद अब आपको चेकबुक भी बदलवाना होगा। जी हां RBI ने मैद्रिक समीक्षा बैठक में नया चेक ट्रांजैक्शन सिस्टम लागू करने की घोषणी की है।

7th Pay Commission: मोदी सरकार इन 48 लाख कर्मचारियों के वेतन में कर सकती है बड़ी बढ़ोतरी, रिपोर्ट्स का दावा7th Pay Commission: मोदी सरकार इन 48 लाख कर्मचारियों के वेतन में कर सकती है बड़ी बढ़ोतरी, रिपोर्ट्स का दावा

 चेक बुक को लेकर RBI का बड़ा ऐलान

चेक बुक को लेकर RBI का बड़ा ऐलान


अगर आप चेकबुक से लोन-देन करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी मैद्रिक समीक्षा बैठक में नई चेक ट्रांजैक्शन सिस्टम लागू करने का ऐलान किया है। RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक सितंबर 2020 तक पूरे देश में चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) लागू हो जाएगा। नए चेक सिस्टम को लेकर RBI ने कहा कि देश डिजिटल पेमेंट की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में चेक क्लियरेंस को भी फास्ट बनाने की जरूरत हैं। मतलब ये कि सितंबर के बाद से बैंक बिना नॉन सीटीएस चेक (Non-CTS Cheque) स्वीकार नहीं करेंगे। यानी आपको सितंबर 2020 से पहले अपने पुराने चेक के बदले अपने बैंक से सीटीएस चेक बुक इश्यू करवाने होंगे।

 क्या है CTS चेक

क्या है CTS चेक

CTS चेक सिस्टम चेक क्लियरेंस को आसान बनाने के लिए कारगर कदम है। आरबीआई ने यह व्यवस्था 2010 में शुरू की थी। वर्तमान में कुछ शहरों में ये सिस्टम लागू हैं, लेकिन सितंबर के बाद इसे देशभर में लागू कर अनिवार्य कर दिया जाएगा। अधिकांश बैंकों ने पहले ही 1 जनवरी, 2020 से नॉन-सीटीएस चेक को क्लीयर करना बंद कर दिया है। इस नई सिस्टम में चेक क्लियरेंस आसान और फास्ट हैं। CTS में चेक को क्लियर करने के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक में ले जाने की जरूरत नहीं होती। बैंक उसकी इलेक्ट्रॉनिक कॉपी पेश कर चेक क्लियरेंस को फास्ट हना देते हैं। नया टीसीएस सिस्टम चेक प्रोसेसिंग की समस्त प्रक्रिया को बेहतर बनाता है।

 सीटीएस चेक बुक के फायदे

सीटीएस चेक बुक के फायदे

RBI द्वारा लागू की गई CTS चेक की क्लीयरिंग बेहद आसान और फास्ट हैं। महज 24 घंटे में चेक क्लियर हो जाता है।
वहीं CTS चेक का फर्जी इस्तेमाल असंभव हैं।
वहीं इस चेक के गुम होने की संभावना नहीं होती।
देश में किसी भी जगह किसी भी बैंक में क्लीयरिंग की सुविधा मिलती है।
पुराने चेक के बदले नया CTS चेक लेने के लिए बैंक आपसे कोई चार्ज लनहीं वसूलेगा।
इस प्रणाली के तहत बैंक चेक का एमआईसीआर बैंड और कैप्चर सिस्टम के जरिए चेक की तस्वीर खींचता है।

Comments
English summary
Alert: After ATM Card Bank Account Holders have to change their Cheque Book, Must Know the RBI deadline for Non CTS Cheque.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X