क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अजित डोभाल के बेटे पर मनी लांड्रिंग का आरोप, जानें कैस बनाई हेज फंड कंपनी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस ने 'कैरवा' पत्रिका में छपे एक लेख के आधार पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) के बेटे विवेक डोभाल पर मनी लांड्रिंग (Money laundering) का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने पत्रिका के हवाले से दावा किसा है कि विवेक डोभाल ने टैक्स हैवेन देश 'केमैन आईलैंड' में एक हेज फंड कंपनी GNY एशिया से खोली और मनी लांड्रिंग (Money laundering) की। कांग्रेस ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मांग की है कि वह पिछले एक साल में टैक्स हेवन देशों से प्राप्त फंड के सभी स्रोतों को सार्वजनिक करे।

जयराम रमेश ने लगाया आरोप

जयराम रमेश ने लगाया आरोप

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में एक पत्रकार वार्ता कर यह आरोप लगाए हैं और जांच की मांग की है। कांग्रेसी नेता ने आरबीआई (RBI) के आंकड़ों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि साल 2000 से 2007 के बीच केमैन आइलैंड से भारत को 8,300 करोड़ रुपये की एफडीआई (FDI) आई, जबकि नोटबंदी (notebandi) के बाद इसी देश से एक साल में इतनी ही रकम एफडीआई (FDI) के रूप में आई। रमेश ने कहा कि भाजपा ने 2011 में एक समिति गठित की थी. इस समिति ने बीजेपी की तरफ से एक रिपोर्ट दी थी, जिसका शीर्षक था - इंडियन ब्लैक मनी अब्रोड. इसमें चार सदस्य थे. मौजूदा एनएसए (NSA) अजित डोभाल की इस रिपोर्ट को तैयार करने में भूमिका थी. जयराम रमेश ने कहा कि आठ नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री ने नोटबंदी (notebandi) की घोषणा की थी. 13 दिन बाद 21 नवंबर 2016 को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बेटे विवेक डोभाल केमैन आईलैंड में हेज फंड (hedge fund) कंपनी GNY एशिया खोल ली.

उठाए सवाल
उनका कहना है कि आखिर नोटबंदी (notebandi) के बाद देश में आए इस एफडीआई (FDI) में विवेक डोभाल की कंपनी की क्या भूमिका है इसकी जांच होनी चाहिए। जयराम रमेश के अनुसार कंपनी के दो डायरेक्टर हैं, जिसमें एक विवेक डोभाल हैं तो एक और डॉन डब्ल्यू. इबैंक्स हैं. यह दूसरा शख्स वही है, जिसका नाम पनामा और पैराडाइज पेपर में आ चुका है. उनके अनुसार सवाल उठता है कि जिसका नाम पनामा में है, वह कैसे विवेक डोभाल की कंपनी में डायरेक्टर हो सकता है.

यह भी पढ़ें : ऐसे मिलती है Petrol Pump Dealership, होती है लाखों की कमाईयह भी पढ़ें : ऐसे मिलती है Petrol Pump Dealership, होती है लाखों की कमाई

सरकार के लोग कर रहे ऐसे काम

सरकार के लोग कर रहे ऐसे काम

रमेश ने कहा है कि 'मोदी सरकार दावा करती है कि वह काला धन के खिलाफ लड़ रही है। वह कहती है कि कंपनियों को पैसे का हेरफेर करने के लिए केमैन आइलैंड जैसे टैक्स हैवन देशों का इस्तेमाल नहीं होने देगी, लेकिन इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि सरकार के लोग इन सब कार्यों में संलिप्त हैं। रमेश ने आरोप लगाया कि अजीत डोभाल के दूसरे बेटे शौर्य डोभाल केमैन आइलैंड स्थित एक अन्य कंपनी जेउस स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट एडवाइसर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख हैं और जेएनवाई एशिया और इस कंपनी के बीच भी कनेक्शन है।

यह भी पढ़ें : Income Tax बचा कर हो सकते हैं करोड़पति, सरकार देती है गांरटीयह भी पढ़ें : Income Tax बचा कर हो सकते हैं करोड़पति, सरकार देती है गांरटी

हेज फंड (hedge fund) कैसे काम करते हैं?

हेज फंड (hedge fund) कैसे काम करते हैं?

अगर किसी कंपनी का शेयर 100 रुपये में खरीद जाता है। सभी जानते हैं कि शेयरों की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव आता रहता है। यह शेयर एक माह में 150 रुपये तक भी जा सकते हैं और इनकी कीमत आधी भी रह सकती है। शेयर बाजार में आमतौर पर कहा जाता है कि जितना ज्यादा रिटर्न, उतना ही जोखिम।

लेकिन अगर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है या कम जोखिम लेना चाहता है तो इसके लिए एक समझौता किया जाता है। इसमें तय किया जाता है कि एक माह बाद 100 रुपये में लिए शेयर को तय तिथि तक अगर 95 रुपये पर आ जाता है तो वह बेच देगा और इसके लिए वह 2 रुपये का प्रीमियम भी देने को तैयार हैं। शेयर बाजार में इसे पुट ऑप्शन कहते हैं।

कैसे काम करता है पुट ऑप्शन
जिस तिथि को शेयर बेचना था, उस दिन शेयर का भाव 140 रुपये हो गया। ऐसे में वह समझौते में दी गई कीमत यानी 95 रुपये में बेचने के लिए बाध्य नहीं है। वह अपना शेयर 140 रुपये में ही बेचेंगे और 38 रु. का फायदा कमाएंगा। यदि शेयर की कीमत 50 रुपये हो जाती है तो वह समझौते के अनुसार वह अपना शेयर 95 रुपये में बेचेगा, और उसका नुकसान 5 रुपये से अधिक का नहीं होगा। इस तरह यह शेयर हेज्ड किया जाता है।

रिस्क घटाता है हैजिंग
शेयर बाजार में हेज फंड (hedge fund) की हेजिंग वह तरीका है, जिससे किसी के भी पोर्टफोलियो की रिस्क को कम किया जा सकता है। कुछ हेज फंड (hedge fund) मैनेजर्स को हर्डल रेट का पालन करना होता है। जब तक हर्डल रेट नहीं पहुंचता, इन्वेस्टर को पूरा मुनाफा नहीं मिल पाता है। अधिकांश हेज फंड (hedge fund) 2 और 20 के नियम पर काम करते हैं। इसका अर्थ है कि शेयर बाजार में समय अच्छा है या बुरा लेकिन इन्वेस्टमेंट को कम से कम 2 फीसदी का मुनाफा तो मिल ही जाए, लेकिन अधिकतम 20 फीसदी मुनाफा भी पाया जा सके है।

दो प्रकार के हाेते हैं हेज फंड (hedge fund)

1. एब्सोल्यूट रिटर्न फंड
कई बार इसे नॉन डायरेक्शनल फंड भी कहा जाता है। इसमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि बाजार किस दिशा में जा रहा है। एक तय रिटर्न आपको मिलता रहता है। इसे प्योर अल्फा फंड भी कहा जाता है। इसमें हेज फंड (hedge fund) मैनेजर बाजार का सारा जोखिम हटाकर फंड तैयार करता है, ताकि बाजार के प्रदर्शन का असर उसके फंड पर न पड़े। यदि फंड मैनेजर सारा जोखिम खत्म कर रहा है तो इस फंड की परफॉर्मेंस मैनेजर की योग्यता पर टिकी होती है। इसीलिए इसे एकेडेमिक रूप में अल्फा फंड भी कहा जाता है। एक परंपरागत इन्वेस्टर के लिए यही फंड ठीक रहता है। इसमें कम जोखिम रहता है।

2. डायरेक्शनल फंड
ये भी हेज फंड (hedge fund) होते हैं, लेकिन पूरी तरह से नहीं। इसके मैनेजर्स शेयर बाजार में कुछ खरीद करते हैं, लेकिन वे उम्मीद से अधिक रिटर्न लेने की कोशिश करते हैं। इसका कारण यह है कि इसमें कुछ पैसा शेयर बाजार में लगाया जाता है। ऐसे फंड बीटा फंड कहे जाते हैं। इसमें रिटर्न स्थिर नहीं रहता है। हालांकि कई बार ऐसे फंड का एब्सोल्यूट रिटर्न अधिक रहता है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि एक साल अच्छा रिटर्न मिला और अगले साल यह रिटर्न लुढ़क गया।

भारत में हेज फंड (hedge fund)

भारत में कई हेज फंड (hedge fund) सेबी में पंजीकृत हैं। जैसे कार्वी कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल, आईआईएफएल और एडिलविस आदि। केवल बड़े निवेशक जिन्हें एचएन1 (HN1) मानते हैं, वे ही इसमें निवेश कर पाते हैं। सेबी ने नियमों के तहत इसमें प्रवेश करने के लिए कम से कम 1 करोड़ रुपये लगाने पड़ते हैं।

क्या है इतिहास
हेज शब्द अंग्रेजी का है, इसका अर्थ है मैदान में झाड़ियों की कतार लगाना, ताकि किसी भी तरह के जोखिम से बचने के लिए सीमा बना ली जाए। पूर्व में हेज फंड्स बाजार में आमतौर पर होने वाली गिरावट आदि से अपने निवेश को बचाने के लिए बनाए जाते हैं। इसलिए इसका नाम हेज फंड (hedge fund) रखा। 1920 में अमेरिका में शेयर बाजार में तेजी की स्थिति थी। अमीर लोगों के लिए कई तरह के निवेश विकल्प मौजूद थे। उस दौर में ग्राहम-न्यूमैन पार्टनरशिप कंपनी बनाई गई थी। इसे बेंजामिन ग्राहम और जैरी न्यूमैन ने बनाया था। इसका उल्लेख 2006 में म्यूजियम ऑफ अमेरिकन फाइनेंस को लिखे एक पत्र में हेज फंड (hedge fund) कारोबारी वॉरेन बफे ने किया था। समाजवादी अल्फ्रेड डब्ल्यू जोन्स ने सबसे पहले हेज फंड (hedge fund) शब्द का इस्तेमाल किया था। पहला हेज फंड (hedge fund) 1949 में बनाया था। हालांकि, इस पर काफी विवाद हुआ था। जोन्स ने अपने हेज फंड (hedge fund) को हेज्ड बताया था। यह ऐसा शब्द है, जिसका उपयोग वॉल स्ट्रीट जर्नल पर फाइनेंशियल मार्केट्स में निवेश जोखिम के मैनेजमेंट के लिए किया जाता था।

यह भी पढ़ें : 2 लाख रुपये सस्‍ती पड़ेगी कार, ये है खरीदने का सही तरीकायह भी पढ़ें : 2 लाख रुपये सस्‍ती पड़ेगी कार, ये है खरीदने का सही तरीका

Comments
English summary
Congress has alleged that the son of National Security Advisor Ajit Doval has created a hedge fund company abroad for money laundering.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X